Advertisement

गोरखपुर: वेज बिरयानी में हड्डी डालकर रची गई साजिश, CCTV फुटेज में हुआ खुलासा

गोरखपुर के रेस्टोरेंट में 13 दोस्त खाना खाने पहुंचे. बिल न भरना पड़े, इसलिए उन्होंने वेज खाने में हड्डी मिला दी. हंगामा कर दिया कि सावन महीने में वेज खाने में हड्डी खिला दी गई. CCTV से सच्चाई सामने आई. रेस्टोरेंट मालिक ने पुलिस ने धक्के लगवाकर हंगामा करने वालों को बाहर निकलवाया.

गोरखपुर : शहर के शास्त्री चौक स्थित लोकप्रिय रेस्टोरेंट बिरयानी बे में उस समय हंगामा मच गया, जब एक युवक ने वेज बिरयानी की थाली में हड्डी मिलने का दावा करते हुए धार्मिक भावना आहत होने की बात कही. हालांकि, जब रेस्टोरेंट प्रबंधन ने CCTV फुटेज की जांच की, तो सच्चाई कुछ और ही निकली.

वेज थाली में हड्डी मिलने की बात कहकर किया हंगामा

मामला शनिवार रात का है जब 12 युवक रेस्टोरेंट में भोजन के लिए पहुंचे थे. कुछ युवकों ने वेज और कुछ ने नॉनवेज ऑर्डर किया था. खाना सर्व होने के कुछ ही देर बाद एक युवक ने वेज थाली में हड्डी मिलने की बात कहकर जोरदार हंगामा शुरू कर दिया. साथ ही सभी युवकों ने मिलकर वीडियो बनाना शुरू कर दिया, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की कोशिश की गई.

CCTV फुटेज से हुआ खुलासा 

रेस्टोरेंट प्रबंधन ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और CCTV फुटेज पेश किया. फुटेज में साफ देखा गया कि एक युवक ने अपनी नॉनवेज थाली से हड्डी उठाकर जानबूझकर वेज थाली में डाल दी. इससे स्पष्ट हो गया कि यह रेस्टोरेंट की छवि को नुकसान पहुँचाने और भोजन का बिल न चुकाने की साजिश थी.

रेस्टोरेंट संचालक ने युवकों के खिलाफ दर्ज की शिकायत

रेस्टोरेंट संचालक रविकर सिंह ने बताया कि बिरयानी बे में शाकाहारी और मांसाहारी व्यंजन पूरी तरह अलग-अलग स्थानों पर बनाए जाते हैं. उन्होंने इस घटना को गंभीर बताते हुए युवकों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

उन्होंने आगे कहा "इस तरह की झूठी घटनाएं न केवल हमारे व्यवसाय को नुकसान पहुँचाती हैं, बल्कि समाज में सांप्रदायिक तनाव फैलाने का भी खतरा पैदा करती हैं," 

प्रबंधन ने आरोपियों को मौके से धक्के मारकर बाहर निकाला और मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने भी CCTV फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →