भारत के भगोड़े जाकिर नाइक को हुआ एड्स? सोशल मीडिया पर हो रहा अस्पताल में भर्ती होने का दावा; वकील ने हेल्थ अपडेट देते हुए बताई सच्चाई
डॉ जाकिर नाइक को एड्स होने की खबरें सोशल मीडिया में चल रही हैं. ऐसा दावा किया जा रहा है कि जाकिर नाइक को मलेशिया में एक्वायर्ड इम्यूनोडेफिशिएंसी सिंड्रोम (एड्स) हो गया है.
Follow Us:
सोशल मीडिया पर विवादित इस्लामी उपदेशक डॉ. जाकिर नाइक को एड्स होने की खबरें तेजी से फैल रही थीं. दावा किया जा रहा था कि नाइक मलेशिया के एक निजी अस्पताल में एड्स का इलाज करवा रहे हैं. लेकिन अब उनके वकील ने इन दावों को पूरी तरह खारिज कर दिया है.
क्या जाकिर नाइक को एड्स हो गया है?
जाकिर नाइक के वकील अकबरदीन अब्दुल कादिर ने मलेशियाई पोर्टल मलेशियाकिनी से बातचीत में कहा कि यह खबर “बकवास और पूरी तरह झूठी” है. उन्होंने इसे नाइक की लोकप्रियता और प्रभाव को धूमिल करने की साज़िश बताया. वकील ने कहा कि जब वे हाल ही में नाइक से मिले थे, तब उनका स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक था.
मलेशिया में रह रहा जाकिर नाइक
भारत में मनी लॉन्ड्रिंग और भड़काऊ भाषणों के आरोप झेल रहे नाइक 2017 में भारत छोड़कर मलेशिया चले गए थे. वहां उन्हें सरकारी संरक्षण मिला हुआ है. पिछले साल उन्होंने पाकिस्तान का भी दौरा किया था.
कौन हैं जाकिर नाइक?
पूरा नाम: जाकिर अब्दुल करीम नाइक. पेशा: डॉक्टर रहे, लेकिन 1991 से इस्लामी प्रचार में पूरी तरह सक्रिय संस्थापक: इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (IRF) और पीस टीवी
मान्यता: दुनिया के 500 प्रभावशाली इस्लामी विद्वानों में शामिल. विवाद: भाषणों में कट्टरपंथ और आतंकवाद को बढ़ावा देने के आरोप
फर्जी खबर फैलाने वालो के खिलाफ करेंगे कार्रवाई
वकील अकबरदीन के मुताबिक, नाइक आगे कानूनी कदम उठाने से पहले इस फर्जी खबर फैलाने वालों की पहचान करने की प्रक्रिया में हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement