Google पर दिखेगा आपका नाम! My Doodle एक्सटेंशन से फ्री में बनाएं पर्सनल डूडल
गूगल डूडल ने जहां दुनिया भर की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक कहानियों को एक क्लिक में हमारे सामने लाने का काम किया है, वहीं अब इसने हमें भी मौका दिया है कि हम उसे अपनी पहचान से जोड़ सकें.
Follow Us:
Google Doodle: गूगल का होमपेज एक ऐसी चीज़ है जिसे रोज़ाना करोड़ों लोग खोलते हैं, लेकिन जब वहां कोई खास डूडल नजर आता है, तो एक अलग ही उत्साह दिखता है. Google Doodle पिछले कई वर्षों से इंटरनेट यूज़र्स के लिए न सिर्फ जानकारी का ज़रिया बना है, बल्कि यह कला और संस्कृति का एक अनोखा संगम भी बन चुका है.सबसे पहला डूडल साल 1998 में “Out of Office” मैसेज के तौर पर लॉन्च किया गया था. लेकिन आज यह एक ऐसी परंपरा बन चुका है जिसमें त्योहार, ऐतिहासिक घटनाएं, महान हस्तियां और सामाजिक मुद्दे बेहद रचनात्मक ढंग से पेश किए जाते हैं.
गूगल डूडल क्या करता है?
गूगल डूडल केवल ग्लोबल इवेंट्स तक सीमित नहीं है, बल्कि यह स्थानीय घटनाओं को भी उजागर करता है. उदाहरण के लिए, किसी देश की स्वतंत्रता दिवस की सालगिरह या किसी स्थानीय नायक की जयंती, ऐसे मौके पर केवल उसी देश या क्षेत्र के यूज़र्स को डूडल दिखता है.
गूगल की एक समर्पित टीम हर डूडल को तैयार करती है. इसके पीछे विचार, शोध और डिजाइन का लंबा प्रोसेस होता है. इतना ही नहीं, गूगल अपने यूज़र्स को भी मौका देता है कि वे ईमेल के जरिए अपने डूडल आइडियाज भेज सकते हैं. इससे लोगों को इस रचनात्मक प्रक्रिया का हिस्सा बनने का मौका मिलता है.
अब आप भी बना सकते हैं अपना खुद का Google Doodle
गूगल डूडल अब केवल देखने और सराहने की चीज़ नहीं रह गया है. अब आप चाहें तो गूगल क्रोम ब्राउज़र पर अपने Google Doodle को पर्सनलाइज कर सकते हैं. यानी, आप अपना नाम या पसंदीदा शब्द इस डूडल में जोड़ सकते हैं. इसके लिए किसी तकनीकी ज्ञान की जरूरत नहीं, बस कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने हैं.
Google Doodle को अपने नाम से कैसे करें कस्टमाइज़?
1.सबसे पहले Google Chrome खोलें और सर्च बार में टाइप करें: Chrome Extensions
2. जो रिजल्ट आए, उसमें Chrome Web Store की लिंक पर क्लिक करें
3. अब Web Store के सर्च बॉक्स में "My Doodle" टाइप करें
4. जो एक्सटेंशन दिखाई दे, उस पर क्लिक करके "Add to Chrome" चुनें
5. फिर “Add Extension” से कन्फर्म करें
6. एक्सटेंशन इंस्टॉल होते ही आपके ब्राउज़र के टूलबार में इसका आइकन दिखेगा
7. आइकन पर क्लिक करें और "My Doodle" ऑप्शन चुनें
8. अब आप वहां अपना नाम या मनपसंद टेक्स्ट टाइप कर सकते हैं
9. अगर आप कोई इमेज जोड़ना चाहते हैं तो “Image” टैब में जाकर URL पेस्ट करें
बस! इतना करने के बाद जब भी आप Google Chrome खोलेंगे, आपको एक पर्सनलाइज्ड डूडल दिखेगा, आपके नाम या आपके विचारों के साथ.
गूगल डूडल ने जहां दुनिया भर की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक कहानियों को एक क्लिक में हमारे सामने लाने का काम किया है, वहीं अब इसने हमें भी मौका दिया है कि हम उसे अपनी पहचान से जोड़ सकें.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement