Advertisement

UPI: बिना बैंक जाएं यूपीआई से कैश को करें बैंक अकाउंट में जमा, जानिए आसान प्रोसेस

UPI: भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर टी रबी शंकर ने ग्लोबल फ़िटनेक फेस्ट में यूपीआई इंटरऑपेराब्ले कैश डिपाजिट कि सुविधा शुरुआत की है।इस नयी सुविधा की खासियत यह है की इसके लिए ग्राहक को ATM कार्ड की जरूरत नहीं होगी।

Google

UPI: आज के ज़माने में सब चीजे ऑनलाइन तरीकों से की जा रही है। चाहें वो शॉपिंग हो या किसी को पैसे ट्रांसफर करने हो। वहीं अगर आप भी UPI का इस्तेमाल मर्चंट पेमेंट, पैसा ट्रांसफर या शोपिंग के लिए करते है , तो अब आपके लिए एक नयी सुविधा आने वाली है। जल्द ही यूपीआई का इस्तेमाल करके आप कैश डिपाजिट मशीने के जरिये एटीएम मशीन में कैश जमा करना भी संभव है।वहीं भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर टी रबी शंकर ने ग्लोबल फ़िटनेक फेस्ट में यूपीआई इंटरऑपेराब्ले कैश डिपाजिट कि सुविधा शुरुआत की है।इस नयी सुविधा की खासियत यह है की इसके लिए ग्राहक को ATM कार्ड की जरूरत नहीं होगी। आइए जानते है... 

ग्राहकों को होगा फायदा (UPI)

UPI आधारित कैश डिपाजिट सुविधा से ग्राहकों को कई फायदे होंगे। उन्हें पैसे जमा करने के लिए बैंक जाने या कैश डिपाजिट मशीन की लंबी लाइनों में खड़े होने की जरूरत नहीं होगी। ग्राहक कभी भी जाकर आसानी से अपने पैसे जमा कर सकेंगे। UPI के जरिये पहले से ही ATM से कैश निकालने की  सुविधा उपलब्ध है , जिसके लिए ATM कार्ड की जरूरत नहीं पड़ती।सिंपल प्रक्रिया अपनाकर ग्राहक बिना कार्ड के UPI की मदद से ATM से कैश निकाल सकते है।  नयी सुविधा के जुड़ने से UPI के इस्तेमाल में और भी आसानी होगी।  

ऐसे होंगे जमा पैसा (UPI)

  1. UPI लेनदेन को सपोर्ट करने वाली कैश डिपाजिट (CDM) में UPI CASH DEPOSIT को ऑप्शन चुनना होगा। 
  2. अब मशीन की स्क्रीन पर एक QR कोड आयेगा।
  3. अब यूजर को अपने फ़ोन पर UPI ऐप खोलना होगा और कैश डिपाजिट मशीन पर आया QR कोड स्कैन करना होगा। 
  4. फिर पैसा जमा करने के लिए करेंसी नोटों को मशीन में गिनने और स्वीकार करने के लिए वेट के अंदर रखना होगा।
  5. CDM ने जो जमा राशि डिडक्ट की होगी। वह UPI ऐप पर दिखेगी।इसे वेरिफाई करना होगा। जो की कैश जमा कर रहे है वो मेल खाता है या नहीं।
  6. अब यूपीआई  लिंक्ड अकाउंट की लिस्ट से वह बैंक चुनना होगा , जिसमे आप कैश जमा करना चाहते है ,फिर उसके बाद UPI पिन डालना होगा।
  7. फिर इसके बाद कैश जमा हो जाएगी ,फिर जमा रसीद मिल जाएगी।  

Advertisement

Advertisement

LIVE
अधिक →
अधिक →
अधिक →