Spy Camera Detector: अगर आप किसी होटल में रुकते है तो हो जाइए सावधान, हिडन कैमरा से बन सकती है वीडियो
Spy Camera Detector: होटल वाले हिडन कैमरा लगा के आपकी आपत्तिजनक वीडियो बना लेते है फिर इस वीडियो से आपको धमकी दे कर खूब सारे पैसे लेते है।
Follow Us:
Spy Camera Detector: क्या आप भी इस गर्मी की हॉलीडेज में बाहर घूमने जा रहे है ? अगर हां तो आप रुकने के लिए किसी होटल को बुक करेंगे, लेकिन क्या वो सेफ है इसका भी ख्याल आपको रखना होगा। अगर आप किसी होटल में जाते है तो ये जरूर ध्यान से देख ले की कहीं किसी ने हिडन कैमरा तो नहीं लगा रखा।आजकल बहुत फ्रॉड हो रहा है , होटल वाले हिडन कैमरा लगा के आपकी आपत्तिजनक वीडियो बना लेते है फिर इस वीडियो से आपको धमकी दे कर खूब सारे पैसे लेते है। कभी भी होटल लेने से पहले आपको उसकी पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए तब जाकर आपको होटल रूम बुक करना चाहिए। लेकिन इसका भी समाधान है आप अपने फ़ोन में स्मार्ट फीचर डाउनलोड करके हिडन कैमरा को ढूंढ सकते है।
स्पाई कैमरा और security कैमरा को आप अपने फ़ोन के कैमरा से ढूंढ सकते है। लेकिन क्या आपका कैमरा इंफ्रारेड की रौशनी का पता लगा सकते है। इसके लिए आप कैमरा ओपन करे और किसी भी ब्लिंक वाली लाइट के पास ले जाए। अगर आपको अलग तरह की लाइट दिखती है तो इसका मतलब स्पाई कैमरा लगा हुआ है।
अगर पंखे के बीचो बिच अगर आपको रेड लाइट दिखती है तो इसकी जांच जरूर कर ले। फ़ोन की फ़्लैश लाइट को जला कर देखा जा सकता है की कोई रेड लाइट ब्लिंक तो नहीं कर रही।
अधिकतर छुपे हुए कैमरा डिवाइस पावर सोर्स की जरूरत होती है।इलेक्ट्रिकल अप्लाई को चेक करे और ब्लिंक करती हुई लाइट या एक्स्ट्रा वायर की जाँच करे।
अगर आप स्पाई कैमरा को ढूंढ़ना है तो सबसे पहले फायर अलार्म और स्मोक डिडेक्टर को देखना न भूले। अधिकतर लोग इन्ही सब जगहों पर स्पाई कैमरा छुपाते है।
अगर आप किसी होटल में रहने जा रहे है तो दरवाजे के के नोब या डोर हैंडल या परदे के रोड्स में कैमरा छुपा सकते है। इसलिए इन जगहों पर ध्यान से देखे।
अगर आप कैमरा की रेड लाइट को ढूढ़ नहीं पा रहे तो ,जिस रूम में रुके हो उस रूम की सारी लाइट्स को ऑफ कर ले जिससे अँधेरे में रेड लाइट रिफ्लेक्ट होकर नजर आएगी ।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement