Advertisement

Spotify: अगर अब भी हो रही है म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप को इस्तेमाल करने में परेशानी, तो इन तरीकों से करें छूमंतर

Spotify: कई यूजर ने तो एक्स और रेडिट पर रिपोर्ट किया है की ऐप और वेबसाइट लगभग एक घंटे से चल नहीं रहा है। स्पोर्टीफाइ कंपनी ने भी एक्स पर एक पोस्ट के जरिये आउटेज को कन्फर्म किया।

Google

Spotify: भारत समेत दुनिया भर में रविवार को म्यूजिक स्ट्रीमिंग कंपनी स्पोर्टीफाइ डाउन हो गयी थी। स्पोर्टीफाइ फिलहाल एक बड़े आउटेज का सामना कर रहा था ।जो दुनियाभर में लाखो यूजर्स को प्रभावित कर रहा था। कई यूजर ने तो एक्स और रेडिट पर रिपोर्ट किया है की ऐप और वेबसाइट लगभग एक घंटे से चल नहीं रहा है। स्पोर्टीफाइ कंपनी ने भी एक्स पर एक पोस्ट के जरिये आउटेज को कन्फर्म किया। दुनिया की प्रमुख कंपनी म्यूजिक कंपनी ने कहा था की ऐप के डाउनटाइम के बारे में पता चला और उसे ठीक करने की कोशिश कर रहे है। 

कंपनी ने ट्वीट कर दिया सलूशन (Spotify)

म्यूजिक स्ट्रीमिंग कंपनी स्पोर्टीफाइ ने अपने एक्स हैंडल से सर्विस को रेस्टोर करने को लेकर पोस्ट किया है।म्यूजिक कंपनी ने अब साड़ी प्रोब्लेम्स खत्म हो गई है। वहीं लेकिन अब भी आपको दिक्कत आ रही है तो आप कस्टमर केयर से संपर्क कर आपकी प्रॉब्लम को खत्म करें। अगर आपको भी म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप दिक्कत आ रही है तो आप इसकी आधारिक कस्टमर केयर से संपर्क करें। 

वहीं आपको बता दें , म्यूजिक स्ट्रीमिंग कंपनी ऐप के साथ साथ वेबसाइट में भी दिक्कत आ रही थी। लोग अपने पसंदीदा गांव को सर्च नहीं कर पा रहे थे। गाने लोड होने तक में दिक्कत आ रही थी। म्यूजिक स्ट्रीमिंग की बड़ी बड़ी दिग्गज कंपनिया जैसे Apple Music , Amazon Music कंपनी स्पोर्टीफाइ को दें रही है टक्कर। 

स्पोर्टीफाइ के 246 मिलियन यूजर्स है (Spotify)

रिपोर्ट्स की मुताबिक,2024 की दूसरी तिमाही में स्पोर्टीफाइ की सब्सक्राइबर की संख्या करीब 246 मिलियन सब्सक्राइब तक पहुंच गयी है।  ये संख्या स्पोर्टीफाइ की लोकप्रियता दिखता है , की लोग स्पोर्टीफाइ किता इस्तेमाल करते है।  लेकिन कल की समस्या से यूजर्स को काफी परेशानी हुई है।  

सोपर्टिफाई ने जोड़े AI टूल्स (Spotify)

स्पोर्टीफाइ ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए एक बेहतरीन सुविधा दी है।  स्पोर्टफाइ में AI फीचर को जोड़ दिया है। जो प्लेलिस्ट को मैनेज करने में यूजर्स की सहायता करता है। इसके अलावा ये AI टूल्स यूजर्स को उनके मूड के हिसाब से सांग भी सजेस्ट कर रहे है।  

Advertisement

Advertisement

LIVE