WhatsApp यूज़र्स के लिए बड़ी खुशखबरी, अब सिर्फ Username से कर पाएंगे चैट
WhatsApp Features: यह नया बदलाव WhatsApp को ज़्यादा सुरक्षित और सुविधाजनक बना देगा. अब आपको हर बार नंबर शेयर नहीं करना पड़ेगा और बातचीत करने का तरीका भी पहले से ज़्यादा आसान हो जाएगा.
Follow Us:
WhatsApp यूज़ करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब वो दिन दूर नहीं जब आपको किसी से बात करने के लिए अपना फोन नंबर शेयर करने की जरूरत नहीं होगी. WhatsApp पर जल्द ही ऐसा फीचर आने वाला है, जिसमें आप अपना यूज़रनेम बना पाएंगे, ठीक वैसे ही जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक या टेलीग्राम पर होता है. इस फीचर का लोगों को काफी समय से इंतज़ार था और अब आख़िरकार मेटा (WhatsApp की पैरेंट कंपनी) इसे लाने जा रही है.
अब अपना Username पहले से रिज़र्व कर सकेंगे
WhatsApp ने इस फीचर को सबसे पहले Android के बीटा वर्जन में टेस्ट करना शुरू कर दिया है. यूज़र्स को सेटिंग्स में जाकर अपना यूज़रनेम या हैंडल रिज़र्व करने का ऑप्शन मिलेगा. इसका मतलब है कि जैसे ही यह फीचर सभी के लिए लॉन्च होगा, आप जो नाम पहले से बुक करेंगे वही आपका यूज़रनेम बन जाएगा. और सबसे अच्छी बात कोई दूसरा व्यक्ति वो यूज़रनेम इस्तेमाल नहीं कर सकेगा. यानी आपके नाम की नकल नहीं हो सकेगी.
Username क्यों ज़रूरी है?
अब तक WhatsApp सिर्फ फोन नंबर से जुड़ा हुआ था. यानी अगर आप किसी को WhatsApp पर जोड़ना चाहते हैं, तो आपको उनका नंबर लेना ही पड़ता था. इससे कई बार प्राइवेसी की दिक्कतें आती थीं जैसे कि अनजान लोगों तक आपका नंबर पहुंच जाना. साथ ही, अगर कभी फोन नंबर बदलना पड़ा, तो अकाउंट ट्रांसफर करना भी थोड़ा झंझट वाला हो जाता था.अब जब यूज़रनेम का ऑप्शन मिलेगा, तो आप बिना नंबर बताए भी किसी से चैट कर पाएंगे. इससे आपकी पर्सनल जानकारी ज्यादा सुरक्षित रहेगी. इसके अलावा, यह फीचर उन ऐप्स की तरह काम करेगा जो पहले से ही ये सुविधा दे रहे हैं जैसे टेलीग्राम, सिग्नल और iMessage
मेटा इस फीचर पर सालों से कर रही थी काम
मेटा (जो Facebook, Instagram और WhatsApp की मालिक कंपनी है) पिछले कुछ सालों से इस फीचर पर काम कर रही थी. अब जाकर इस दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है. कंपनी ने बीटा यूज़र्स को पहले ही यूज़रनेम रिज़र्व करने का विकल्प देना शुरू कर दिया है, ताकि जब यह सुविधा सबके लिए आ जाए, तो किसी को नाम चुनने में परेशानी न हो.
WhatsApp इस्तेमाल करना होगा और आसान और सुरक्षित
यह नया बदलाव WhatsApp को ज़्यादा सुरक्षित और सुविधाजनक बना देगा. अब आपको हर बार नंबर शेयर नहीं करना पड़ेगा और बातचीत करने का तरीका भी पहले से ज़्यादा आसान हो जाएगा. अगर आप WhatsApp का बीटा वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप अभी से यूज़रनेम रिज़र्व कर सकते हैं ताकि जब ये फीचर लॉन्च हो, तो आपका पसंदीदा नाम कोई और न ले पाए.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement