Elon Musk ने GrokAI में लॉन्च किया Imagine फीचर, अब टेक्स्ट से बनेगा वीडियो
GrokAI अब सिर्फ एक AI टूल नहीं रहा, यह धीरे-धीरे एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन रहा है जो आपके इमोशन्स, आइडियाज़ और विज़ुअल सोच को टेक्नोलॉजी के ज़रिए सामने लाने की क्षमता रखता है.
Follow Us:
Grok AI: टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक और बड़ा कदम उठाते हुए Elon Musk ने अपनी AI कंपनी GrokAI में एक नया और जबरदस्त फीचर लॉन्च किया है, जिसका नाम है Imagine. यह एक Text-to-Video फीचर है, जो आपके द्वारा लिखे गए टेक्स्ट को कुछ ही सेकंड्स में एक वीडियो क्लिप में बदल सकता है. इस फीचर के ज़रिए अब आप केवल लिखकर अपने ख्यालों को विजुअल फॉर्म में देख सकेंगे. यह सीधा मुकाबला करता है Google के Veo3 और OpenAI के Sora से, जो पहले से ही टेक्स्ट-टू-वीडियो तकनीक में काम कर रहे हैं.
Imagine नाम का यह फीचर Grok के लेटेस्ट Large Language Model (LLM) पर आधारित है, जो न सिर्फ तेज है बल्कि अधिक विजुअल और क्रिएटिव रेस्पॉन्स देने में सक्षम है. एलन मस्क ने खुद इस फीचर की जानकारी अपने X (पूर्व Twitter) हैंडल से दी और बताया कि यूजर्स X ऐप को अपडेट करके इस फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे.
अभी सभी को नहीं मिलेगा एक्सेस, यूजर्स को वेटलिस्ट में रखा जाएगा
हालांकि, सभी यूजर्स अभी तुरंत इस फीचर का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. Elon Musk ने कहा है कि शुरुआत में X प्रीमियम यूजर्स को ही इसका बीटा एक्सेस दिया जाएगा. लेकिन वो भी सभी को नहीं कंपनी सिर्फ सेलेक्टेड यूजर्स को चुनेगी, खासकर वे जो Grok का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. इन्हें सबसे पहले Imagine का बीटा वर्जन मिलेगा. कंपनी का कहना है कि यह सीमित पहुंच इसलिए दी जा रही है ताकि फीचर को बेहतर और सुरक्षित बनाया जा सके.
स्पाइसी मोड और विवाद: कुछ लोग कर रहे हैं चिंता ज़ाहिर
Imagine फीचर में एक खास और थोड़ी विवादित चीज जोड़ी गई है जिसे “स्पाइसी मोड” कहा जा रहा है. इस मोड में यूजर्स केवल 6 सेकंड के छोटे-छोटे वीडियो क्लिप बना पाएंगे. हालांकि, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि यह फीचर कहीं ना कहीं अश्लील कंटेंट को बढ़ावा दे सकता है। कंपनी ने इस पर कोई साफ बयान नहीं दिया है, लेकिन टेक्नोलॉजी के गलत इस्तेमाल की आशंका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.
वैलेंटाइन मोड: अब डिजिटल दोस्त से कर सकेंगे बात
GrokAI ने सिर्फ Imagine ही नहीं, बल्कि एक और नया फीचर भी जोड़ा है जिसे “Valentine Mode” कहा जा रहा है. यह एक इमोशनल और इंटरैक्टिव टूल है, जिसमें एक इमेजनरी कैरेक्टर के साथ आप बात कर सकते हैं, अपनी दिल की बातें शेयर कर सकते हैं। यह फीचर खास तौर पर उन लोगों के लिए है जो डिजिटल तरीके से किसी दोस्त की तलाश में हैं. यह कैरेक्टर एक डिजिटल फ्रेंड की तरह आपके साथ संवाद करेगा और भावनात्मक कनेक्शन बनाने की कोशिश करेगा.
टेक्नोलॉजी आगे, लेकिन जिम्मेदारी की भी ज़रूरत
Elon Musk का Imagine फीचर टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक बड़ा और नया कदम है, लेकिन इसके साथ कई सवाल भी उठ रहे हैं. AI का इस्तेमाल जितना क्रिएटिव हो सकता है, उतना ही उसका दुरुपयोग भी संभव है. इसलिए ज़रूरी है कि इन फीचर्स का इस्तेमाल सोच-समझकर और जिम्मेदारी से किया जाए.
GrokAI अब सिर्फ एक AI टूल नहीं रहा, यह धीरे-धीरे एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन रहा है जो आपके इमोशन्स, आइडियाज़ और विज़ुअल सोच को टेक्नोलॉजी के ज़रिए सामने लाने की क्षमता रखता है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement