Advertisement

Apple Watch बनेगी जिंदगी बचाने वाली मशीन! टिम कुक बोले, अब AI से मिलेगा ‘साइलेंट किलर’ का अलर्ट

कंपनी के सीईओ टिम कुक ने बताया कि अब Apple Watch की मदद से लगभग 10 लाख यूज़र्स को हाई ब्लड प्रेशर (Hypertension) के शुरुआती संकेतों के बारे में समय रहते चेतावनी दी जाएगी. यह फीचर यूज़र्स को गंभीर बीमारियों से बचाने में बड़ी भूमिका निभा सकता है.

Image Source: Social Media

AI Apple Watch Series: दुनिया की ज़्यादातर टेक कंपनियां जहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को केवल दिखावटी फीचर के रूप में पेश कर रही हैं, वहीं Apple ने इसे हेल्थ सेक्टर में क्रांति लाने के रूप में इस्तेमाल करने की तैयारी कर ली है. कंपनी के सीईओ टिम कुक ने बताया कि अब Apple Watch की मदद से लगभग 10 लाख यूज़र्स को हाई ब्लड प्रेशर (Hypertension) के शुरुआती संकेतों के बारे में समय रहते चेतावनी दी जाएगी. यह फीचर यूज़र्स को गंभीर बीमारियों से बचाने में बड़ी भूमिका निभा सकता है.

AI से चलेगा हेल्थ अलर्ट सिस्टम

Apple ने अपनी Q4 2025 अर्निंग कॉल के दौरान यह जानकारी दी कि नया AI-आधारित हेल्थ अलर्ट सिस्टम अब Apple Watch के नवीनतम मॉडलों  Series 9, Series 11, Watch Ultra 2 और Ultra 3 में उपलब्ध कराया जा रहा है. यह फीचर खास इसलिए है क्योंकि हाई ब्लड प्रेशर को “साइलेंट किलर” कहा जाता है. यह बीमारी बिना किसी स्पष्ट लक्षण के लंबे समय तक शरीर को नुकसान पहुंचाती रहती है. नया AI सिस्टम वॉच में लगे ऑप्टिकल हार्ट सेंसर के जरिए हृदय की धड़कनों और रक्त प्रवाह से जुड़ा डेटा इकट्ठा करता है. फिर मशीन लर्निंग एल्गोरिद्म की मदद से यह ब्लड वेसल्स की स्थिति का विश्लेषण करता है. Apple Watch लगातार 30 दिनों तक यूज़र के हार्ट डेटा की निगरानी करती है और अगर लगातार उच्च रक्तचाप के संकेत मिलते हैं तो यूज़र को तुरंत अलर्ट भेजती है. इससे व्यक्ति समय रहते डॉक्टर से परामर्श ले सकता है और गंभीर बीमारियों से बच सकता है.

10 लाख यूज़र्स तक पहुंचेगा हेल्थ अलर्ट

Apple के सीईओ टिम कुक ने कहा कि हाइपरटेंशन दुनिया भर में एक अरब से अधिक लोगों को प्रभावित करता है और यह दिल के दौरे और स्ट्रोक का प्रमुख कारण है। उन्होंने बताया कि Apple Watch की मदद से अब कंपनी करीब 10 लाख यूज़र्स को समय रहते चेतावनी देने में सक्षम होगी. उन्होंने कहा कि AI और मशीन लर्निंग अब Apple के हेल्थ इकोसिस्टम की रीढ़ बन चुके हैं. इन्हीं तकनीकों के कारण वॉच में फॉल डिटेक्शन, क्रैश डिटेक्शन और हार्ट रेट मॉनिटरिंग जैसी सुविधाएं संभव हुई हैं, जिनसे पहले ही कई लोगों की जान बच चुकी है.

बेहतर नींद और सेहत के लिए नए फीचर्स

Apple ने अपने नए वॉच सीरीज़ में एक और खास फीचर Sleep Score जोड़ा है. यह फीचर यूज़र को उसकी नींद की गुणवत्ता समझने और सुधारने में मदद करेगा. इससे लोग अपनी नींद की आदतों पर नज़र रख पाएंगे और अपनी सेहत को और बेहतर बना सकेंगे. टिम कुक ने यह भी बताया कि Apple Watch Ultra 3 में अब तक की सबसे बड़ी डिस्प्ले और लंबी बैटरी लाइफ दी गई है, जबकि Series 11 में सबसे एडवांस हेल्थ फीचर्स शामिल किए गए हैं. उन्होंने बताया कि इस तिमाही में Wearables, Home और Accessories सेगमेंट से कंपनी को करीब 9 अरब डॉलर (लगभग 75,000 करोड़ रुपये) की कमाई हुई है.

टेक्नोलॉजी से हेल्थ में नई क्रांति

Apple का यह कदम यह साबित करता है कि टेक्नोलॉजी केवल सुविधा नहीं, बल्कि स्वास्थ्य सुरक्षा का साधन भी बन सकती है. AI और मशीन लर्निंग के ज़रिए Apple Watch अब सिर्फ एक गैजेट नहीं, बल्कि एक पर्सनल हेल्थ असिस्टेंट बनती जा रही है, जो समय रहते अलर्ट देकर ज़िंदगी बचाने में मदद कर सकती है.

Advertisement

Advertisement

LIVE
अधिक →