पटना के खान सर उतरेंगे चुनावी मैदान में? AAP नेता संजय सिंह से हुई मुलाकात, बिहार चुनाव से पहले अटकलें तेज
मंगलवार को बिहार की राजधानी पटना में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने खान सर से मुलाकात की है. दोनों के बीच हुई इस मुलाकात से अटकलों का बाजार गर्म है. कई लोगों का कहना है कि खान सर आम आदमी पार्टी के टिकट से बिहार विधानसभा चुनाव में उतर सकते हैं.
Follow Us:
देश के चर्चित टीचर पटना वाले खान सर हमेशा से चर्चाओं में बने रहते हैं. चाहे उनका बच्चों को पढ़ाने का अंदाज हो या फिर किसी इंटरव्यू के जरिए बातचीत हो. वह हमेशा से अपने अंदाज से लोगों को मंत्रमुग्ध कर जाते हैं. इस बीच खान सर एक बार फिर से चर्चा में है. बिहार विधानसभा चुनाव के कुछ महीने पहले खान सर की मुलाकात आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता संजय सिंह से हुई है.
AAP नेता संजय सिंह ने खान सर से की मुलाकात
इस मुलाकात से राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है. क्योंकि संजय सिंह ने कहा है कि AAP बिहार विधानसभा चुनाव के सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. ऐसे में इस मुलाकात ने दिल्ली विधानसभा के चुनावी मैदान में उतरने वाले अवध ओझा की याद दिला दी. बिहार में अटकलों का बाजार गर्म है. कई लोगों ने इस बात का अनुमान लगाया है कि खान सर आम आदमी पार्टी के टिकट से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. संजय सिंह की यह मुलाकात खान सर के कोचिंग सेंटर में हुई है. सूत्रों के मुताबिक, दोनों के बीच बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर चर्चा हुई है. इससे पहले भी कई बार खान सर के राजनीति में आने की अटकलें लगाई जाती रही है. हालांकि, वह खुद इस बात से इंकार करते रहे हैं, लेकिन संजय सिंह से हुई मुलाकात ने अटकलों का बाजार गर्म कर दिया है. इससे पहले यूपी के गोंडा जिले के रहने वाले मशहूर शिक्षक अवध ओझा भी आम आदमी पार्टी के टिकट पर दिल्ली की मशहूर पटपड़गंज विधानसभा से चुनाव लड़े थे. जहां उन्हें भाजपा के रविंद्र सिंह नेगी ने 28,000 वोटों से हराया था.
कई वर्ष पहले देवरिया से पटना आए
यूपी के देवरिया जिले के रहने वाले खान सर अपनी उच्च शिक्षा के लिए कई साल पहले पटना आ गए थें. उसके बाद वह वहीं बस गए. पटना में वह खान सर नाम से कोचिंग क्लास चलाते हैं. पिछले महीने ही उनकी ए एस खान से शादी हुई है. 6 जून को उन्होंने पटना में रिसेप्शन पार्टी आयोजित की थी. इसमें कई मंत्री, शिक्षक समेत कई अन्य लोग मौजूद रहें.
अपनी पढ़ाने की शैली के लिए काफी मशहूर हैं
पटना के मशहूर शिक्षक फैजल खान उर्फ खान सर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. वह अपनी प्रतियोगी परीक्षा के अभ्यर्थियों को अपने अलग अंदाज से पढ़ाने के लिए मशहूर हैं. इसी साल बिहार लोक सेवा आयोग परीक्षा में कथित धांधली का आरोप लगाते हुए छात्रों से आंदोलन में शामिल हुए थे. यह प्रदर्शन पटना के गर्दनीबाग में हुआ था. जहां हजारों छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन किया था.
AAP बिहार की सभी 243 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
यह भी पढ़ें
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी सभी 243 सीटों पर बिना किसी गठबंधन के अकेले ही चुनाव लड़ेगी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें