Advertisement

यूपी में सपा-कांग्रेस रहेंगे साथ, अखिलेश यादव का ऐलान, कहा- इंडिया गठबंधन एकजुटता के साथ लड़ेगा चुनाव

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि 2027 यूपी विधानसभा चुनाव में भी सपा-कांग्रेस का गठबंधन जारी रहेगा.

17 Jun, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
03:52 AM )
यूपी में सपा-कांग्रेस रहेंगे साथ, अखिलेश यादव का ऐलान, कहा- इंडिया गठबंधन एकजुटता के साथ लड़ेगा चुनाव

2027 यूपी विधानसभा चुनाव में अभी डेढ़ साल का वक्त बाकी है, लेकिन सपा और भाजपा ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव 2024 की तरह ही इंडिया गठबंधन के साथ आने वाले चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान किया है. मंगलवार को उन्होंने अपना रुख साफ कर दिया है और बताया है कि कांग्रेस के साथ उनका गठबंधन जारी रहेगा. अखिलेश यादव के इस बयान से तय हो गया है कि इंडिया गठबंधन की एकजुटता आने वाले चुनाव में जीत की समीकरणों को और भी ज्यादा मजबूत बनाएगी. 

CMO के तबादले पर सीएम योगी पर साधा निशाना

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कानपुर के सीएमओ के तबादले पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि 'पहले डिप्टी सीएम और आउटगोइंग सीएम के बीच टकराव था. अब तो सब एक-दूसरे से टकरा रहे हैं. कोई कूटा जा रहा है और जो मौजूदा सीएम है. वह खुद जा रहे हैं, भाजपा वाले पीडीए को न्याय नहीं दे रहे हैं.'

प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं पर लगाया बड़ा आरोप 

सपा प्रमुख ने प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं पर कई बड़े आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि 'दवा के नाम पर कोयले का घोल पिलाया जा रहा है. गलत इंजेक्शन से मौतें हो रही हैं. बुनकरों को अत्याधुनिक सुविधाएं दी जानी चाहिए, लेकिन मुख्यमंत्री को उनकी समस्याओं की कोई समझ नहीं है. सपा सरकार आएगी, तो बुनकरों की समस्या का समाधान करेगी.' 

सरकार की नीतियों पर भी उठाए सवाल

यह भी पढ़ें

अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी सरकार की नीतियों पर भी सवाल उठाएं. अखिलेश ने कहा कि 'सरकार ने अब तक 20% भी गेहूं की खरीदारी नहीं की. मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से मक्के की फसल देखने जा रहे हैं. वह किसानों की समस्या से बच रहे हैं.' इसके अलावा सिपाही भर्ती पर सवाल उठाते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि 'सरकार बताए की भर्ती में कितने पीडीए ( पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की संख्या है. उनकी हकमारी कौन कर रहा है.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें