UPTET 2026: UP शिक्षक पात्रता परीक्षा का नया सिलेबस जारी, जानें कौन-कौन से टॉपिक्स में हुए बदलाव
UPTET 2026: UPTET 2026 का सिलेबस और पैटर्न छात्रों के लिए काफी स्पष्ट और आसान रखा गया है.नेगेटिव मार्किंग न होने की वजह से यह परीक्षा और भी ज्यादा फायदेमंद हो जाती है..
Follow Us:
UPTET 2026 Exam Pattern: अगर आप उत्तर प्रदेश में कक्षा 6 से 8 (Upper Primary Level) के सरकारी शिक्षक बनना चाहते हैं, तो आपके लिए यह खबर बहुत ही काम की है. उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने UPTET / UP Super TET परीक्षा का पूरा सिलेबस और एग्जाम पैटर्न साफ-साफ जारी कर दिया है. इससे अब अभ्यर्थियों को तैयारी करने में किसी तरह का कन्फ्यूजन नहीं रहेगा. सबसे राहत की बात यह है कि इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी, यानी अगर आपका जवाब गलत भी हो गया, तो नंबर नहीं कटेंगे. इसलिए आप पूरे आत्मविश्वास के साथ सभी सवाल हल कर सकते हैं.
UPTET परीक्षा का समय और पैटर्न
UPTET की परीक्षा कुल 150 मिनट (2 घंटे 30 मिनट) की होगी. इस पूरे समय में आपको 150 सवाल हल करने होंगे। सभी सवाल Multiple Choice Questions (MCQs) होंगे, यानी हर सवाल में आपको चार विकल्प दिए जाएंगे और उनमें से सही जवाब चुनना होगा. हर सही जवाब पर 1 अंक मिलेगा कुल सवाल: 150 कुल अंक: 150 गलत जवाब पर कोई नकारात्मक अंक नहीं कटेगा यह पैटर्न खासतौर पर छात्रों के लिए आसान और फायदेमंद रखा गया है.
UPTET 2026 सिलेबस : कौन-कौन से विषय आएंगे?
आयोग ने साफ बताया है कि पेपर में कौन से विषय अनिवार्य होंगे और किस हिस्से में आपको विकल्प मिलेगा. नीचे इसे बिल्कुल सरल शब्दों में समझाया गया है.
1. बाल विकास और शिक्षण विधि (Child Development & Pedagogy)
यह विषय सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य है. इस भाग से 30 सवाल पूछे जाएंगे और यह हिस्सा 30 अंकों का होगा. इसमें बच्चों की मानसिक विकास प्रक्रिया, सीखने के तरीके, शिक्षक की भूमिका, कक्षा में व्यवहार आदि से जुड़े सवाल आते हैं.
2. भाषा – 1 (हिंदी)
हिंदी भाषा का ज्ञान भी हर उम्मीदवार के लिए जरूरी है. इस सेक्शन में भी 30 सवाल होंगे और यह भी 30 अंकों का होगा. इसमें हिंदी व्याकरण, भाषा समझ, शब्द ज्ञान और वाक्य प्रयोग जैसे सवाल पूछे जाते हैं.
3. भाषा – 2 (अंग्रेजी / उर्दू / संस्कृत)
यहां आपको तीन भाषाओं में से किसी एक को चुनने का विकल्प मिलेगा. जिस भाषा को आप चुनेंगे, उसी से 30 सवाल पूछे जाएंगे और यह भी 30 अंकों का होगा। यह सेक्शन आपकी दूसरी भाषा की समझ और ज्ञान को परखता है.
4. विशेष विषय (Special Subject) – 60 अंक
यह हिस्सा सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि यही तय करता है कि आप किस विषय के शिक्षक बनेंगे.
इस सेक्शन से 60 सवाल पूछे जाएंगे, जो कि 60 अंकों के होंगे.
अगर आप गणित या विज्ञान के शिक्षक बनना चाहते हैं, तो आपको गणित और विज्ञान से जुड़े सवाल हल करने होंगे.
अगर आप सामाजिक अध्ययन (Social Studies) के शिक्षक बनना चाहते हैं, तो आपको उसी विषय से जुड़े सवाल मिलेंगे.
अन्य विषयों के उम्मीदवारों को भी ऊपर दिए गए विकल्पों में से किसी एक को चुनना होगा.
UPTET 2026 का सिलेबस और पैटर्न छात्रों के लिए काफी स्पष्ट और आसान रखा गया है.नेगेटिव मार्किंग न होने की वजह से यह परीक्षा और भी ज्यादा फायदेमंद हो जाती है..
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement