शशि थरूर ने संसद में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से की सौहार्दपूर्ण बैठक, पार्टी में एकता का जताया भरोसा

राहुल गांधी भी कुछ देर बाद वहां पहुंचे. हालांकि वहां पहले से मौजूद कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल चर्चा शुरू होने के कुछ ही देर बाद कमरे से बाहर चले गए, ताकि तीनों नेता निजी तौर पर अपनी बातचीत जारी रख सकें.

Author
29 Jan 2026
( Updated: 29 Jan 2026
06:19 PM )
शशि थरूर ने संसद में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से की सौहार्दपूर्ण बैठक, पार्टी में एकता का जताया भरोसा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और तिरुवनंतपुरम सांसद शशि थरूर ने गुरुवार को संसद परिसर में हुई बंद कमरे की बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को धन्यवाद देते हुए पार्टी नेतृत्व के साथ अपने संबंधों को लेकर चल रही अटकलों को विराम देने का प्रयास किया.

शशि थरूर ने की राहुल और खड़गे से मुलाकात

बैठक के बाद सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्ट में थरूर ने चर्चा को 'सौहार्दपूर्ण और रचनात्मक' बताया और खड़गे और राहुल गांधी को विभिन्न विषयों पर हुई बातचीत के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने जोर देकर कहा कि पार्टी भारत की जनता की सेवा में आगे बढ़ रही है और नेतृत्व एकमत है.

यह पोस्ट संसद भवन में थरूर, खड़गे और राहुल गांधी के बीच लगभग दो घंटे चली बैठक के बाद आई है.

करीब 11 बजे शुरू हुई तीनों की बैठक

थरूर सुबह करीब 11 बजे लोकसभा परिसर पहुंचे और सदन में केरल के साथी सांसद एमके राघवन से संक्षिप्त बातचीत करते नजर आए. इसके बाद वे करीब 11:15 बजे खड़गे के कक्ष में चले गए.

राहुल गांधी भी कुछ देर बाद वहां पहुंचे. हालांकि वहां पहले से मौजूद कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल चर्चा शुरू होने के कुछ ही देर बाद कमरे से बाहर चले गए, ताकि तीनों नेता निजी तौर पर अपनी बातचीत जारी रख सकें.

राहुल से बैठक के बाद शशि थरूर बोले- 'ऑल इज वेल'

थरूर दोपहर करीब 1:15 बजे बैठक से बाहर निकले और काफी तनावमुक्त नजर आए. बाहर इंतजार कर रहे मीडियाकर्मियों से बात करते हुए थरूर ने मतभेद की अटकलों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि हमारी बैठक हुई और हम सभी ने अपनी-अपनी रखी. अब हम सभी एकमत हैं.

यह भी पढ़ें

जब उनसे पूछा गया कि क्या वे आगामी केरल विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के प्रचार अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेंगे, तो थरूर ने सकारात्मक जवाब देते हुए अपने मतदाताओं और राज्य में पार्टी के राजनीतिक कार्यक्रम के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें