चुनाव से पहले अमित शाह ने मुख्यमंत्री चेहरे पर बढ़ाया सस्पेंस, कहा- समय बताएगा कि कौन होगा बिहार का सीएम
गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार चुनाव में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर सस्पेंस बरकरार रखा है. एक वरिष्ठ नेता द्वारा पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि 'समय बताया कि कौन होगा बिहार का मुख्यमंत्री. हालांकि, उन्होंने यह जरूर स्पष्ट कर दिया है कि यह चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा.

गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार चुनाव को लेकर सीएम चेहरे पर सस्पेंस बरकरार रखा है. एक वरिष्ठ नेता द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा कि समय बताएगा कि कौन होगा बिहार का मुख्यमंत्री. हालांकि, उनकी तरफ से यह स्पष्ट हो चुका है कि आने वाला विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा. देखा जाए तो शाह के बयान के बाद जेडीयू के अंदर खलबली मच सकती है. इस बार बिहार चुनाव के प्रचार-प्रसार की टैगलाइन '25 से 30 फिर से नीतीश' है. एनडीए दल की दोनों ही पार्टियों की तरफ से प्रचार-प्रसार, जनसभा और रैलियों का दौर शुरू हो चुका है. पीएम मोदी पिछले 6 महीने के अंदर बिहार में कुल 4 दौरा कर चुके हैं. इनमें प्रदेश को कई हजार करोड़ की सौगात मिल चुकी है.
समय बताएगा कि कौन होगा बिहार का मुख्यमंत्री - अमित शाह
भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बिहार के अगले मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर जब गृहमंत्री अमित शाह से सवाल पूछा, तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि 'समय बताएगा की बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. इसके अलावा एक टीवी इंटरव्यू में भी दो दिन पहले अमित शाह ने सीएम चेहरे पर जो जवाब दिया था. उसने सियासी पारा गर्मा दिया है. बिहार चुनाव में पार्टी किस मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी. इसको लेकर भी उन्होंने स्पष्ट किया है कि चुनाव के मुद्दे सिर्फ जनता तय करती है. मेरा मानना है कि बिहार के लोगों के लिए विकास ही सबसे बड़ा मुद्दा है.'
'6 महीने पहले भी दिया था गोलमोल जवाब'
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार सीएम चेहरे पर गोलमोल जवाब दिया हो, लगभग 6 महीने पहले भी उन्होंने सीएम कैंडिडेट के सवाल पर भी कुछ इसी तरह का जवाब दिया था. उस दौरान उन्होंने यह भी कहा था कि वह पार्टी के अनुशासित कार्यकर्ता हैं. इन सब पर पार्लियामेंट्री बैठक में विचार होगा और वहीं पर आखिरी फैसला लिया जाएगा.
बिहार में भी भाजपा महाराष्ट्र मॉडल अपना सकती है
अमित शाह के बयान से यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि आने वाला बिहार विधानसभा चुनाव महाराष्ट्र मॉडल पर लागू हो सकता है. 2025 के अंत में होने वाले चुनाव में अगर एनडीए सत्ता में आती है, तो नीतीश की जगह किसी और नेता को सीएम बनाया जा सकता है. बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत पर भाजपा ने शिवसेना के एकनाथ शिंदे की जगह खुद की पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाया था.
'नीतीश के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा चुनाव'
यह भी पढ़ें
बता दें कि जेडीयू आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर चुकी है. इस बार पार्टी का नारा '25 से 30 फिर से नीतीश' दिया गया है. बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष 'फिर से नीतीश' का दावा कर चुके हैं. वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने भले ही सीएम चेहरे पर सस्पेंस बरकरार रखा हो, लेकिन उन्होंने यह कहा है कि इस बार का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा.