तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान पर कसा तंज, कहा - खुलकर बोलिए न सीएम बनना है, बिहार बुला रहा ड्रामे की जरूरत नहीं..'
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पर मजे लेते हुए कहा है कि 'अगर चिराग पासवान या किसी की भी इच्छा है, तो खुलकर बोलिए न कि हम मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं. ड्रामा करने की क्या जरूरत है कि हमको बिहार बुला रहा है. क्या पहले भगा दिया था बिहार इतने साल से?' तेजस्वी ने यह बयान उस समय दिया है. जब चिराग पासवान के बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर चर्चाएं तेज हैं.
Follow Us:
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पर तंज कसा है. उन्होंने एक पॉडकास्ट में चिराग पासवान के बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा पर मजे लिए हैं. दरअसल, बिहार चुनाव से पहले इस बात की चर्चा जोरों पर है कि चिराग पासवान विधानसभा चुनाव के मैदान में उतर सकते हैं. फिलहाल अभी तक उनकी तरफ से इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है.
खुलकर बोलिए न की मुख्यमंत्री बनना है - तेजस्वी यादव
न्यूज एजेंसी ANI को दिए एक इंटरव्यू में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पर मजे लेते हुए कहा कि 'अगर इच्छा चिराग पासवान या किसी की, तो खुलकर बोलिए न कि हम मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं. ड्रामा करने की क्या जरूरत है कि हमको बिहार बुला रहा है. क्या पहले भगा दिया था बिहार इतने साल से?' बता दें कि इस इंटरव्यू में तेजस्वी ने पीएम मोदी और एनडीए के कई नेताओं पर भी जमकर निशाना साधा है.
बिहार विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं चिराग पासवान
पिछले कई महीनों से बिहार में इस बात की सुगबुगाहट तेज है कि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. उनकी पार्टी के सांसद भी उनके चुनाव लड़ने की बात कह चुके हैं. काफी दिनों से पार्टी की तरफ से यह मांग उठ रही है कि वह बिहार के चुनाव में जरूर उतरे. वहीं सूत्रों से यह भी पता चला है कि उन्हें शेखपुरा या शाहाबाद में से किसी एक सीट से चुनाव लड़ने का ऑफर मिला है.
सहयोगी दलों से बातचीत होगी - सांसद अरुण भारती
लोजपा-रामविलास पार्टी के सांसद अरुण भारती का कहना है कि 'चिराग पासवान को केंद्र की राजनीति से ज्यादा बिहार की राजनीति पसंद है. वह खुद भी पूर्व में विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कह चुके हैं. हालांकि, अगर वह राज्य के इस चुनावी मैदान में उतरते हैं, तो सहयोगी दलों से भी इस पर चर्चा जरूर की जाएगी. चिराग पासवान को बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए दल की तरफ से बड़ी जिम्मेदारी मिलती है, तो वह बिहार में जरूर आएंगे.'
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement