Advertisement

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री को तेजस्वी यादव का ओपन चैलेंज, मंच और माइक की करें व्यवस्था, सबके सामने होगी बहस

बिहार में बढ़ी सियासी सरगर्मी के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को लेकर सार्वजनिक मंच पर बहस करने की चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि नालंदा मेडिकल कॉलेज में एक मरीज के हाथ को चूहों द्वारा कुतरे जाने की चौंकाने वाली घटना सामने आने के बाद राज्य की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली पर बड़े सवाल खड़े होते हैं.

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सूबे में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. इस चुनाव में सीधी लड़ाई सत्तारूढ़ एनडीए बनाम विपक्ष की इंडिया महागठबंधन की है. ऐसे में इन दोनों दलों के नेताओं के बीच जुबानी जंग की तल्खी लगातार बढ़ती हुई दिखाई दे रही है. इसी क्रम में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पर हमला बोलते हुए उन्हें बहस करने की चुनौती दे डाली है. 

दरअसल, बिहार की जनता के बीच अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए विपक्षी नेताओं द्वारा जनहित से जुड़े मुद्दों को लगातार उठाया जा रहा है. इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पर बुधवार को बड़ा हमला बोला है, उन्होंने कहा कि नालंदा मेडिकल कॉलेज में एक मरीज के हाथ को चूहों द्वारा कुतरे जाने की चौंकाने वाली घटना सामने आने के बाद राज्य की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली पर बड़े सवाल खड़े होते हैं. तेजस्वी यादव ने इस घटना पर कड़ा एतराज जताते हुए मंगल पांडे को बिहार में स्वास्थ्य सेवा की स्थिति पर सार्वजनिक बहस करने की चुनौती दी.

सरकारी अस्पताल में बिस्तर माफिया हावी: तेजस्वी यादव 

इस संबंध में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि बस मंच और माइक की व्यवस्था करें और मुझे एक दिन पहले सूचित करें. मैं आकर बताऊंगा कि वास्तव में कितना कम काम हुआ है. स्वास्थ्य मंत्री अपने महकमे से पूरी तरह कटे हुए हैं. तेजस्वी यादव ने कहा, "वह कभी अस्पताल नहीं जाते, यहां तक कि औचक निरीक्षण के लिए भी नहीं. जब मैं उपमुख्यमंत्री था, तब हमने मिशन 60 डेज लॉन्च किया था, निरीक्षण किए थे और 700 से अधिक लापरवाह डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की थी." उन्होंने मुजफ्फरपुर, मधेपुरा और पूर्णिया के मेडिकल कॉलेजों की खराब स्थिति का हवाला देते हुए कहा कि यह स्वास्थ्य क्षेत्र में शासन की पूर्ण विफलता को दर्शाता है. अस्पताल के बिस्तर माफियाओं द्वारा बेचे जा रहे हैं और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री को कुछ नहीं पता.

CM नीतीश पर तेजस्वी का जुबानी हमला

आरजेडी नेता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि "वह बेहोशी की हालत में हैं. उनके अधिकारी कभी-कभी उन्हें पटना में निर्माण स्थलों का निरीक्षण करने के लिए ले जाते हैं, लेकिन इसके अलावा, उन्हें पता ही नहीं है कि क्या हो रहा है, चाहे वह गरीबी हो, बेरोजगारी हो, कानून-व्यवस्था हो या चरमराती स्वास्थ्य व्यवस्था हो." 

बता दें कि नालंदा के विकलांग अवधेश प्रसाद को शनिवार को एनएमसीएच में भर्ती कराया गया और उनकी सर्जरी की गई. रविवार की सुबह जब वह अस्पताल के बिस्तर पर सो रहे थे, तब सर्जरी के बाद उनकी उंगलियों को चूहों ने कुतर दिया. चूहे के काटने की घटना ने व्यापक आक्रोश पैदा कर दिया है और बिहार के सरकारी अस्पतालों की नए सिरे से जांच शुरू कर दी गई है. गौरतलब है कि बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने भी अपनी तैयारियों पर काम करना शुरू कर दिया है. हाल ही में चुनाव आयुक्त ने राजधानी पटना में चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक भी की थी. वही दूसरी तरफ चुनावी मैदान में आमने-सामने होने वाले दोनों गठबंधन के दलों के इतर अन्य छोटे दल भी पूरी तरह से चुनावी मोड में आते हुए अपनी तैयारियों में लगे है. 

Advertisement

Advertisement

LIVE
अधिक →