कोलकाता लॉ कॉलेज गैंगरेप मामले की जांच के लिए SIT टीम गठित, ACP प्रदीप घोषाल को मिली 5 सदस्यीय टीम की कमान
कोलकाता के लॉ कॉलेज गैंगरेप मामले की जांच के लिए 5 सदस्यीय SIT टीम का गठन कर दिया गया है. इसकी कमान कोलकाता पुलिस के सहायक आयुक्त (एसएसडी) प्रदीप कुमार घोषाल को सौंपी गई है, जो विशेष जांच दल के प्रभारी होंगे.
Follow Us:
पश्चिम बंगाल के लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ हुए गैंगरेप मामले की जांच के लिए 5 सदस्यीय SIT टीम का गठन कर दिया गया है. इसकी कमान कोलकाता पुलिस के सहायक आयुक्त (एसएसडी) प्रदीप कुमार घोषाल को सौंपी गई है, जो विशेष जांच दल के प्रभारी होंगे. संयुक्त आयुक्त (अपराध) रूपेश कुमार ने बताया है कि टीम का गठन करने के बाद तुरंत जांच शुरू कर दी गई है.
25 जून को छात्रा के साथ गैंगरेप हुआ था
जानकारी के लिए बता दें कि 25 जून को कोलकाता शहर के दक्षिण कलकत्ता विधि महाविद्यालय के गार्ड रूम में एक छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म किया गया था. उस दिन शाम जब छात्रा कॉलेज गई थी, तो मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा ने छात्रा को शादी के लिए प्रपोज किया था. उसके बाद जब छात्रा ने मना किया, तो वह गुस्से से भड़क गया. इसके बाद जब छात्रा ने भागने की कोशिश की, तो आरोपी मनोजीत ने अपने साथियों संग गेट बंद कर दिया. इस दौरान सभी ने मिलकर करीब साढ़े 3 घंटे तक गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों ने छात्रा का वीडियो भी बनाया और मुंह बंद रखने को कहा. यही नहीं इन दरिंदो ने छात्रा को धमकाया कि अगर वह अपनी जुबान खोली, तो उसकी वीडियो को वायरल कर देंगे.
गैंगरेप मामले में चौथा आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में 3 मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन शनिवार को जिस रूम में यह घटना घटी थी. उस दौरान मौके पर मौजूद सुरक्षा गार्ड को भी सामूहिक दुष्कर्म की घटना में शामिल होने पर गिरफ्तार किया गया है. उसका नाम पिनाकी बनर्जी बताया जा रहा है. इस मामले में अब तक कुल 4 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.
फॉरेंसिक टीम ने कई नमूने एकत्र किए
घटनास्थल से फोरेंसिक विशेषज्ञों ने कई नमूने एकत्रित किए हैं. जांच अधिकारियों का कहना है कि अगर उन्हें नमूनों की रिपोर्ट मिल जाती है, तो जांच को आगे बढ़ाना और अपराधी को ढूंढना आसान हो जाएगा. वहीं कल रात को फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ, सीपी मनोज कुमार वर्मा सहित कोलकाता पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने अपराध स्थल का निरीक्षण करने के लिए दक्षिण कोलकाता के लॉ कॉलेज का दौरा किया. पुलिस इस मामले पर बारीकी से नजर बनाए हुई है.
घटना के बाद पुलिस और भाजपा कार्यकर्ता में हुई भिड़ंत
बता दें कि शनिवार को इस मामले के खिलाफ सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे भाजपा के कई कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ भिड़ंत हुई है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गरियाहाट चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन दोपहर लगभग 12 बजे शुरू हुआ और कुछ ही देर में गरियाहाट का मुख्य चौराहा ठप हो गया. उसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने कस्बा पुलिस स्टेशन के सामने नारेबाजी की. विरोध-प्रदर्शन के दौरान स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गई, जब भाजपा नेता सुकांत मजूमदार, जगन्नाथ चटर्जी और अनुपम भट्टाचार्य ने पुलिस बैरिकेड्स को तोड़ते हुए आगे बढ़ने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि बिना अनुमति के किसी भी सार्वजनिक सभा की इजाजत नहीं दी जाएगी. इसे लेकर पुलिस और भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement