जन सुराज को स्कूल बैग, मुकेश सहनी को नाव, निर्वाचन आयोग ने 8 पार्टियों को सौंपा चुनाव चिह्न, जानें किस पार्टी को मिला कौन सा निशान
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने 8 पार्टियों का सिंबल जारी कर दिया है. इनमें प्रशांत किशोर की जन सुराज, मुकेश सहनी की VIP और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा भी शामिल है. इन तीनों ही पार्टियों को उनका पुराना सिंबल मिला है. इसके अलावा 5 अन्य छोटी पार्टियों का भी सिंबल जारी किया गया है.

बिहार विधानसभा चुनाव में बस कुछ महीनों का वक्त बाकी है. इसको लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. एक अनुमान के मुताबिक, अक्टूबर या नवंबर तक बिहार चुनाव कराए जा सकते हैं. इस बीच आगामी चुनाव को देखते हुए इलेक्शन कमीशन ने 8 पार्टियों को उनका सिंबल सौंप दिया है. सभी पार्टियां अपने-अपने सिंबल से संतुष्ट नजर आ रही हैं. इनमें कुछ प्रमुख पार्टियों को उनका पुराना चुनाव चिह्न दिया गया है. इसके लिए उन्होंने चुनाव आयोग का धन्यवाद व्यक्त किया है.
निर्वाचन आयोग ने 8 पार्टियों के लिए जारी किया चुनाव चिह्न
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने 8 पार्टियों का सिंबल जारी कर दिया है. मुकेश सहनी की VIP पार्टी को उनका पुराना चुनाव चिह्न नाव फिर से मिल गया है. वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा का चुनाव चिह्न गैस सिलेंडर स्थाई हो गया है. प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी का चुनाव चिह्न स्कूल बैग भी कायम है. बुधवार को इस संबंध में निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी की है.
यह भी पढ़ें
VIP पार्टी को मिला अपना पुराना चुनाव चिह्न
जानकारी के लिए बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान VIP पार्टी का चुनाव चिह्न नाव से बदलकर पर्स कर दिया गया था, लेकिन निर्वाचन आयोग ने इस पार्टी को पुराना चुनाव चिह्न नाव वापस से दिया है. VIP पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने बुधवार को बयान जारी कर बताया कि 'कड़ी मशक्कत और कई प्रावधानों को पार करते हुए फिर से उनकी पार्टी को पुराना चुनाव चिह्न वापस मिल गया है, जो सिंबल हमें वापस मिला है. वह भावनात्मक लगाव लग रहा है. यह भीमराव आंबेडकर के संविधान की जीत है.'
'सभी दलों ने चुनाव से पहले सिंबल के लिए आवेदन किया था'
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियों ने निर्वाचन आयोग से सिंबल के लिए आवेदन किया था. ऐसे में अब इन पार्टियों का सिंबल मंजूर कर दिया गया है. नियमों के मुताबिक, यह सभी पार्टियां जहां से भी चुनाव लड़ेंगी. उनके सिंबल पर कोई अन्य उम्मीदवार चुनाव नहीं लड़ पाएगा. इससे पार्टियों को काफी आसानी होगी क्योंकि वह पूरे बिहार विधानसभा की सभी सीटों पर आयोग द्वारा जारी किए गए सिंबल पर ही चुनाव लड़ सकेंगे. इससे चुनाव प्रचार-प्रसार में भी आसानी होगी.
किस पार्टी को कौन सा सिंबल मिला?
निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कुल 8 पार्टियों के लिए सिंबल जारी किया गया है. इनमें जन सुराज पार्टी को स्कूल बैग, विकासशील इंसान पार्टी (VIP) को नाव, राष्ट्रीय लोक मोर्चा को गैस सिलेंडर, भारतीय जनता समाजसेवी पार्टी को बांसुरी, राष्ट्रीय सामाजिक लोक अधिकार पार्टी को अंगूठी, जन सहमति पार्टी को पर्स, लोहिया जनता दल को बाल्टी और भारतीय सार्थक पार्टी को कैंची सिंबल जारी किया गया है. जानकारी के लिए बता दें कि जन सुराज पार्टी का स्कूल बैग, VIP पार्टी का नाव और राष्ट्रीय लोक मोर्चा का गैस सिलेंडर सिंबल पहले की तरह कायम है.
महागठबंधन और एनडीए में कौन-कौन से दल शामिल?
बता दें कि इस बार महागठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस, मुकेश सहनी की VIP और वामदल शामिल हैं. वहीं एनडीए घटक में भाजपा, जेडीयू, लोजपा (रामविलास पासवान) और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी एक साथ हैं. इसके अलावा दोनों ही दलों में कई अन्य छोटी पार्टियां भी शामिल हैं.