Advertisement

कान पकड़े, माफी मांगते नजर आए उपद्रवी...करछना बवाल मामले में अब तक 51 गिरफ्तार, 604 भीम आर्मी कार्यकर्ताओं पर दर्ज हुई FIR

प्रयागराज के करछना बवाल मामले में पुलिस ने 51 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. खबरों के मुताबिक, इस बवाल में भीम आर्मी के कुल 604 कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज कराई गई है. पुलिस ने कुल 5 थाना क्षेत्रों के 18 गांवों में छापा मार कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बाकी फरार चल रहे उपद्रवियों की खोजबीन जारी है.

यूपी के प्रयागराज जिले में आजाद समाज पार्टी के संस्थापक और नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद को रेप पीड़िता बच्ची के घर जाने से रोकने को लेकर भड़के बवाल के बाद पुलिस ने 51 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है. खबरों के मुताबिक, करछना में हुए बवाल के बाद 604 भीम आर्मी कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज हुई है. इनमें 51 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बाकी अन्य की तलाश लगातार जारी है. हिरासत में लिए गए उपद्रवियों की तस्वीर भी सामने आई है, जहां पुलिस ने सभी को नीचे बिठा रखा था और इस दौरान वह कान पड़कर माफी मांगते दिखाई दिए. बता दें कि इस हिंसा में एसडीएम की गाड़ी सहित कई चार पहिया और दो पहिया गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया था. वहीं पुलिस ने कई उपद्रवियों की बाइकों को भी जब्त कर लिया है. 

क्या है पूरा मामला? 

दरअसल, यह बवाल तब शुरू हुआ. जब आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर को प्रयागराज सर्किट हाउस में रोका गया. इसके बाद भड़के भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने करछना - कोहड़ार मार्ग को जाम कर दिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं को समझाने पहुंची पुलिस टीम पर भी प्रदर्शनकारियों ने हमला बोल दिया. पुलिस के समझाने के बाद भी कार्यकर्ताओं ने जमकर उत्पात मचाया और पुलिस की 3 गाड़ियों समेत एक दर्जन वाहनों में तोड़फोड़ की. वहीं 15 बाइकों को भी आग के हवाले कर दिया. इस बवाल में कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पथराव भी किए. इसमें चौकी प्रभारी समेत आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी, कई पत्रकार, एसीपी करछना, कई राहगीर समेत अन्य लोग घायल हो गए. यह पूरा बवाल करीब साढ़े 3 घंटे तक चला. मामला बढ़ता देख पीएसी बल तैनात किया गया. जिसके बाद यह मामला शांत हुआ. 

पुलिस के डर से अपनी गाड़ी छोड़कर फरार हुए उपद्रवी

बता दें कि बवाल के बाद जब पुलिस और पीएसी बल ने मोर्चा संभाला, तो उसके बाद डरे सहमे भीम आर्मी के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपनी-अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर मौके से फरार हो गए. वही उपद्रवियों द्वारा कई मोटरसाइकिल आग के हवाले कर दी गई. मामला शांत होने के बाद पुलिस ने देर रात ट्रैक्टर से जली हुई गाड़ियों के अलावा उपद्रवियों की कई गाड़ियों को लादकर करछना और आसपास के थाने में रखवाया. इसके बाद गाड़ियों के नंबर के आधार पर पुलिस ने दबिश देना शुरू किया. जिसके बाद अब तक कुल 51 लोग गिरफ्तार हुए हैं. इनमें सभी को जेल भेज दिया गया है.

भीम आर्मी के 604 कार्यकर्ताओं पर दर्ज हुई FIR 

पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, करछना बवाल मामले में भीम आर्मी के 604 कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज कराई गई है. इनमें 52 नामजद आरोपी भी गिरफ्तार किए गए हैं. इन आरोपियों में भीम आर्मी के तहसील अध्यक्ष और उपाध्यक्ष भी  शामिल हैं. करछना डीसीपी विवेक यादव ने बताया कि 'पुलिस ने कुल 5 थाना क्षेत्रों के 18 गांवों में छापा मारा. बवाल के कुछ ही देर बाद ही 20 लोगों को हिरासत में ले लिया गया. पकड़े गए सभी आरोपियों को भारी सुरक्षा के साथ मेडिकल कराकर न्यायालय भेजा गया है. बाकी अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए वीडियो फुटेज का भी सहारा लिया जा रहा है.'

'देर शाम शुरू हो गई थी पुलिस की धरपकड़ कार्रवाई'

करछना में मामला शांत होने के बाद पुलिस ने देर शाम उपद्रवियों की खोजबीन शुरू कर दी थी. वीडियो और मोटरसाइकिल के नंबर के आधार पर देर रात 22 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था. उसके बाद 30 जून को सुबह 4 बजे से ही पुलिस ने फिर से उपद्रवियों के घरों पर दबिश देना शुरू किया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

अधिक →