पंजाब के AAP विधायक डॉ. कश्मीर सिंह सोहल का निधन, गंभीर बीमारी से थे पीड़ित, सीएम भगवंत मान और केजरीवाल ने शोक व्यक्त किया
पंजाब की तरन तारन विधानसभा सीट से विधायक डॉ कश्मीर सिंह सोहल का निधन हो गया है. वह काफी लंबे समय से एक गंभीर बीमारी से पीड़ित थे. उनके निधन पर आम आदमी पार्टी में शोक की लहर है. पंजाब सीएम भगवंत मान और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.

आम आदमी पार्टी के विधायक डॉक्टर कश्मीर सिंह सोहल का निधन हो गया है. वह पंजाब की तरन तारन विधानसभा सीट से विधायक थे. बताया जा रहा है कि वह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उन्होंने अंतिम सांस अमृतसर के एक प्राइवेट अस्पताल में ली. डॉ कश्मीर सिंह सोहल के निधन पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शोक व्यक्त किया है.
कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे डॉक्टर कश्मीर सिंह सोहल
बता दें कि आम आदमी पार्टी के 66 वर्षीय विधायक डॉक्टर कश्मीर सिंह सोहल काफी लंबे समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का सामना कर रहे थे, उनका इलाज अमृतसर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था. जहां उन्होंने आज अपनी अंतिम सांस ली.
यह भी पढ़ें
सीएम भगवंत मान ने जताया दुख
विधायक कश्मीर सिंह सोहल के निधन पर सीएम भगवंत मान ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए लिखा कि "तरनतारन से हमारी पार्टी के सम्माननीय विधायक डॉ. कश्मीर सिंह सोहल के आकस्मिक निधन की दुखद खबर मिली. सुनकर बेहद दुख लगा. डॉ. साहब पार्टी के एक मेहनती और संघर्षशील नेता थे. इस दुख भरी घड़ी में उनके परिवार के प्रति दिल से हमदर्दी. परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार सहित चाहने वालों को इस मुश्किल समय में धैर्य और हिम्मत दें."
डॉ. कश्मीर सिंह सोहल जी के निधन की ख़बर बेहद दुखद है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 27, 2025
प्रभु उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार को इस मुश्किल समय में हिम्मत दे। https://t.co/8cENJFB4gx
राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी जताया दुख
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी डॉक्टर कश्मीर सिंह सोहल के निधन पर दुख प्रकट किया है. X के जरिए उन्होंने लिखा कि "डॉ. कश्मीर सिंह सोहल के निधन की खबर बेहद दुखद है. प्रभु उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार को इस मुश्किल समय में हिम्मत दे."
आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई ने भी शोक व्यक्त किया
आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए अपना शोक व्यक्त किया है. पार्टी की तरफ से X पर लिखा गया है कि "तरनतारन से आप विधायक डॉ. कश्मीर सिंह सोहल के निधन पर पूरी पार्टी शोक व्यक्त करती है. हम गुरु पातशाह जी के चरणों में प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा परिवार के सदस्यों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें."
ਤਰਨਤਾਰਨ ਤੋਂ 'ਆਪ' ਵਿਧਾਇਕ ਡਾ. ਕਸ਼ਮੀਰ ਸਿੰਘ ਸੋਹਲ ਜੀ ਦੇ ਅਕਾਲ ਚਲਾਣੇ 'ਤੇ ਪੂਰੀ ਪਾਰਟੀ ਉਹਨਾਂ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰ ਅਤੇ ਸਮਰਥਕਾਂ ਨਾਲ਼ ਦੁੱਖ ਸਾਂਝਾ ਕਰਦੀ ਹੈ। ਗੁਰੂ ਪਾਤਸ਼ਾਹ ਜੀ ਦੇ ਚਰਨਾਂ 'ਚ ਅਰਦਾਸ ਹੈ ਕਿ ਉਹ ਵਿੱਛੜੀ ਰੂਹ ਨੂੰ ਆਪਣੇ ਚਰਨਾਂ 'ਚ ਸਦੀਵੀ ਨਿਵਾਸ ਬਖ਼ਸ਼ਿਸ਼ ਕਰਨ ਅਤੇ ਪਰਿਵਾਰਕ ਮੈਂਬਰਾਂ ਨੂੰ ਭਾਣਾ ਮੰਨਣ ਦਾ ਬਲ ਬਖ਼ਸ਼ਣ। pic.twitter.com/ygBRbsRXd9
— AAP Punjab (@AAPPunjab) June 27, 2025
कौन थे डॉक्टर कश्मीर सिंह सोहल?
बता दें कि डॉक्टर कश्मीर सिंह सोहल पंजाब की राजनीति में काफी लंबे समय से सक्रिय थे. वह पेशे से चिकित्सक थे और 2022 के विधानसभा चुनाव में पहली बार विधायक बने थे. उनकी गिनती प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं में होती थी. वह सिर्फ राजनीति ही नहीं, बल्कि सामाजिक मुद्दों से भी जुड़े थे. अपने क्षेत्र में विकास हो, अन्य कोई कार्य व जनता से जुड़ी हर एक समस्या का समाधान करने में हमेशा आगे रहते थे. ऐसे में आम आदमी पार्टी को पंजाब में एक वरिष्ठ नेता की कमी कहीं ना कहीं खलने वाली है. पंजाब के मुख्यमंत्री ने भी माना है कि वह एक मेहनती और संघर्षशील नेता थे. उनके निधन से सिर्फ पंजाब ही नहीं बल्कि देश भर में आम आदमी पार्टी ने शोक व्यक्त किया है. कार्यकर्ताओं से लेकर स्थानीय लोगों ने भी उनके योगदान को याद किया है.
खाली हुई सीट पर जल्द होगा चुनाव
बता दें कि डॉक्टर कश्मीर सिंह सोहल के निधन के बाद अब तरन तारन सीट खाली हो गई है. उम्मीद है कि अगले 2 से 3 महीने के अंदर निर्वाचन आयोग इस सीट पर चुनाव का ऐलान कर सकता है. वहीं अभी हाल ही में पंजाब के लुधियाना पश्चिम सीट पर भी उपचुनाव हुए थे. जहां पार्टी के उम्मीदवार संजय अरोड़ा की जीत हुई थी.