प्रशांत किशोर के साथ गए नीतीश के 'राम', बिहार चुनाव से पहले RCP सिंह की पार्टी का हुआ जन सुराज में विलय, आखिर क्या है वजह
रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि 'मैंने अपनी पार्टी आसा यानी आप सब की आवाज का विलय जन सुराज में कर दिया है. मैं जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर का आभार जताता हूं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि अपनी पार्टी का विलय जनसुराज में करूंगा. लेकिन ऊपरवाले को यही मंजूर था.
Follow Us:
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 'राम' कहलाने वाले रामचंद्र प्रसाद सिंह उर्फ RCP सिंह ने अब प्रशांत किशोर का हाथ पकड़ लिया है. हाल ही में उन्होंने भाजपा का साथ छोड़कर अपनी नई पार्टी बनाई थी, लेकिन रविवार को उन्होंने अपनी पार्टी का विलय प्रशांत किशोर की जन सुराज में कर दिया. बता दें कि भाजपा में आने से पहले वह जदयू के कोटे से केंद्र में मंत्री थे. वह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
प्रशांत किशोर के साथ क्यों आए आरसीपी सिंह?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नीतीश की मर्जी के खिलाफ और पीएम मोदी के साथ जाने पर जदयू ने (आरसीपी) रामचंद प्रसाद सिंह से नाता तोड़ लिया था, लेकिन नीतीश कुमार जब से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में वापस आए हैं. उसके बाद से ही आरसीपी सिंह का भाजपा में रहना बेकार साबित हो रहा था. वह काफी अलग-थलग पड़े दिखाई दे रहे थे. ऐसे में प्रशांत किशोर ने मौका पाते ही उन्हें अपने साथ बुला लिया. आरसीपी सिंह ने जनता दल यूनाइटेड को खड़ा करने में बड़ी भूमिका निभाई थी. बिहार चुनाव से पहले उनका किशोर के साथ आना नीतीश के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है. आरसीपी सिंह बिहार की राजनीति के मंझे और अनुभवी खिलाड़ी हैं. उनका अनुभव प्रशांत किशोर के काम आएगा.
भाजपा से अलग होकर बनाई थी खुद की पार्टी
बता दें कि जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और रामचंद प्रसाद सिंह ने पिछले साल 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती पर अपनी नई पार्टी बनाई थी. इसका नाम उन्होंने 'आसा' रखा था. जिसका पूरा नाम 'आप सबकी आवाज' है. उस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद दिया था. अपनी पार्टी के दौरान उन्होंने यह भी दावा किया था कि '140 लोग अभी से ही हमारी पार्टी से चुनाव लड़ने को तैयार हैं . हमारा संगठन प्रखंड स्तर से लेकर जिला, राज्य स्तर तक होगा.
आरसीपी सिंह की पार्टी का जनसुराज में विलय
रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि 'मैंने अपनी पार्टी (आसा) यानी 'आप सब की आवाज' का विलय जन सुराज में कर दिया है. मैं जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर का आभार जताता हूं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि अपनी पार्टी का विलय जनसुराज में करूंगा. लेकिन ऊपरवाले को यही मंजूर था. जनता दल यूनाईटेड के नेताओं से मेरी अपील है कि जो लोग सीएम नीतीश कुमार की असली सोच से जुड़े थे. वह अब हमारे साथ आ जाएं. क्योंकि अब जदयू में राजनीति और जनसेवा जैसी कोई चीज नहीं बची है.'
आरसीपी सिंह के आने पर प्रशांत किशोर ने क्या कहा
जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का अपनी पार्टी जनसुराज में विलय हो जाने पर पार्टी प्रमुख प्रशांत किशोर ने कहा कि 'हम आरसीपी सिंह का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं. उनके आने से पार्टी को काफी फायदा होगा. इससे उन लोगों की सोच को भी फायदा होगा, जो चाहते हैं कि बिहार में अलग राजनीतिक व्यवस्था बने. बिहार फिर से जंगलराज की ओर न लौटे.'
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें