एमपी के सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने मौलाना सज्जाद नोमानी के बयान को बताया विघटनकारी
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना सज्जाद नोमानी के बयान को विघटनकारी बताते हुए मध्य प्रदेश के सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि देश का माहौल और निजाम दोनों बदला है. अब इस तरह की बयानबाजी नहीं चलेगी.
Follow Us:
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना सज्जाद नोमानी ने एक बयान दिया है, जिसकी चौतरफा निंदा हो रही है. इसको लेकर अब मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि सज्जाद मियां किसी गलतफहमी में न रहें. अब देश का निजाम भी बदला है और माहौल भी बदला है. ज्यादा बयानबाजी करेंगे तो ठीक कर दिए जाएंगे.
विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर बोला हमला
विश्वास सारंग ने कहा कि भारत में अब नेहरू परिवार की तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों की सरकार नहीं है. यही लोग मुस्लिमों के सबसे बड़े दुश्मन हैं. जो मुसलमानों को बरगलाने का काम करते हैं. इस देश में जितनी अच्छी मुसलमानों की स्थिति है, उतनी अच्छी दुनिया में कहीं नहीं है. पाकिस्तान तक में नहीं, जो अपने को मुस्लिम देश कहता है.
उन्होंने कहा कि इस तरह की बात से देश का माहौल अब बिगड़ने नहीं दिया जाएगा. तुष्टिकरण की राजनीति को आगे नहीं बढ़ने दिया जाएगा. इस तरह व्यवस्था के खिलाफ बातें करके अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने और अपने मंसूबे पूरे करने की कोशिश है, लेकिन अब यह देश में चलेगा नहीं.
राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर कसा तंज
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर विश्वास सारंग ने तंज कसते हुए कहा कि वह सीरियस व्यक्ति नहीं हैं, उनसे अपेक्षा नहीं की जा सकती है. राहुल गांधी केवल नेशनल हेराल्ड जैसे भ्रष्टाचार करके ऐशो-आराम करने के लिए राजनीति कर रहे हैं. कांग्रेस के करोड़ों कार्यकर्ताओं के पसीने पर चलकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं. उन्हें न तो बिहार से मतलब है और न ही चुनाव व कांग्रेस से. चुनाव में सक्रिय नहीं रहते और जब चुनाव हार जाते हैं तो आयोग पर सवाल उठाते हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement