Advertisement

3 घर, लग्जरी कार, व्यापारियों को ब्याज पर देता है कर्ज, इंदौर के करोड़पति भिखारी पर चला पुलिस का डंडा

इंदौर का विकलांग भिखारी मांगीलाल करोड़पति निकला. लग्जरी कार पर्सनल ड्राइवर रखने के साथ-साथ वह व्यापारियों को ब्याज पर कर्ज भी देता है.

Author
19 Jan 2026
( Updated: 19 Jan 2026
06:40 PM )
3 घर, लग्जरी कार, व्यापारियों को ब्याज पर देता है कर्ज, इंदौर के करोड़पति भिखारी पर चला पुलिस का डंडा

Indore Millionaire beggar: भिखारी का जिक्र होता है जेहन में एक ही तस्वीर आती है. फटे-पुराने कपड़े, बेबसी भरा चेहरा, शरीर से लाचार एक चेहरा, लेकिन इंदौर में एक करोड़पति भिखारी सामने आया है. जिसे देख प्रशासन भी हैरान रह गया. इस भिखारी के पास तीन मकान, लग्जरी कार और ऑटो हैं. 

दरअसल, इंदौर को भिखारी मुक्त बनाने का अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान के दौरान प्रशासन के सामने चौंकाने वाला मामला सामने आया है. ऐसे भिखारी को पता चला है जो करोड़पति है. नाम है मांगीलाल. मांगीलाल के पास इतने पैसे हैं कि वह इंदौर के सर्राफा व्यापार में व्यापारियों को ब्याज पर कर्जा भी देता है. जबकि वह सर्राफा बाजार में ही भीख भी मांगता है. भीख मांगते हुए प्रशासन ने मांगीलाल को रेस्क्यू किया. 

लग्जरी कार के लिए रखता है ड्राइवर

बताया जा रहा है मांगीलाल के पास जो लग्जरी कार है उसके लिए उसने ड्राइवर भी रखा हुआ है. तीन पक्के मकानों के साथ-साथ मांगीलाल के पास एक सरकारी सहायता प्राप्त घर भी है. जो उसे विकलांगता के आधार पर मिला है. जबकि मार्केट में उसके दो ऑटो चलते हैं. 

मामले पर इंदौर के कलेक्टर शिवम वर्मा ने बताया, शहर में भीख मांगना और भीख देना दोनों अपराध हैं. ऐसे में भिखारियों को हटाया जा रहा है. अभियान के दौरान मांगीलाल की जानकारी मिली. मामले की जांच की जा रही है. जरूरत पड़ी तो मांगीलाल के खिलाफ FIR भी की जाएगी. प्रशासन की टीम ने मांगीलाल को उज्जैन के राहत केंद्र भेजा है. जहां उसकी गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है. साथ ही साथ यह भी पता लगाया जा रहा है कि मांगीलाल की इनकम का साधन कुछ और तो नहीं है. इनकम सोर्स क्या हैं. मांगीलाल कई सालों से सर्राफा इलाके में भीख मांग रहा है. 

भिखारी की जानकारी देने वालों को मिलेगा ईनाम 

इंदौर को भिखारी मुक्त बनाने के लिए प्रशासन कई दिनों से एक्टिव है. भिखारियों की जानकारी देने वालों के लिए 1000 का ईनाम देने की घोषणा भी की गई है. यानी भिखारी के बारे में बताएं और एक हजार का ईनाम पाएं. 

मांगीलाल पर शिकायत के बाद कार्रवाई 

दरअसल, प्रशासन को मांगीलाल के बारे में तब पता चला, जब लोगों ने कई बार प्रशासन से उसकी शिकायत की. बताया गया कि विकलांग भिखारी पटरी पर सर्राफा इलाके में भीख मांगता है. जांच में सामने आया कि मांगीलाल के परिवार के और सदस्य भी भीख मांगते हैं. कई इलाकों में मांगीलाल के लोग एक्टिव हैं. बताया गया कि शहर के अलग-अलग इलाकों में उसके तीन और दो मंजिला मकान हैं. मांगीलाल की कमाई सालाना 15 से 20 लाख बताई जा रही है. 

यह भी पढ़ें- अमरूद खाने पर सिपाही को मिला नोटिस… जवान के जवाब से ‘साहब’ भी हैरान, सोशल मीडिया पर मजेदार लेटर Viral

यह भी पढ़ें

करोड़पति भिखारी का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी इंदौर से ही लखपति-करोड़पति भिखारी सामने आए हैं. ऐसे भिखारियों पर प्रशासन का मानना है कि ऐसे लोग मजबूरी का फायदा उठाकर लोगों को धोखा देते हैं, दया के पात्र बनते हैं. इंदौर को भिखारी मुक्त बनाने की कवायद पिछले साल से ही जारी है. जैसे-जैसे प्रशासन का डंडा भिखारियों पर चल रहा है करोड़पति और लखपति निकलकर सामने आ रहे हैं. जबकि कई भिखारियों को प्रशासन ने भिक्षावृत्ति से निकाला है. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Arunachal पर कब्जा करने की कोशिश करने वाले ‘घुसपैठियों’ को उठाकर फेंक देने की सीधी धमकी | Taro Sonam
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें