दिल्ली के रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की 16 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, राहत और बचाव कार्य जारी
दिल्ली के रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास मौजूद एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. जहां दमकल की 16 गाड़ियां आग बुझाने का कार्य कर रही हैं. खबरों के मुताबिक, यह आग शाम 7:30 बजे लगी है.
Follow Us:
दिल्ली के रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहिणी के सेक्टर 5 में स्थित जिस फैक्ट्री में आग लगी है. वह केमिकल की बताई जा रही है. जहां आग लगी है, वह चार मंजिला इमारत थी. फैक्ट्री के पीछे वाला क्षेत्र खाली होने की वजह से आग ज्यादा दूर तक फैल गई. घटना की सूचना मिलती ही दमकल की 16 गाड़ियां मौके पर पहुंची. रात 11 बजे तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था. इस फैक्ट्री में किसी की मौजूदगी की सूचना सामने नहीं आई है, लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि 2-3 लोग घायल हैं.
VIDEO | Delhi: Efforts underway to control and extinguish the fire that broke out at a chemical factory in Rithala. More details awaited.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 24, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/pL5Qd11wVJ
रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास मौजूद केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास मौजूद एक केमिकल फैक्ट्री में शाम 7 बजकर 25 मिनट पर भीषण आग लग गई. जहां आग की लपटें काफी दूर तक नजर आई. मौके पर 16 गाड़ियां आग बुझाने का काम कर रही हैं. बताया जा रहा कि जहां पर आग लगी है. वहां पर प्लास्टिक और कपड़ों पर प्रिंटिंग का काम होता है. पीछे का क्षेत्र खुला होने की वजह से ऐसी आशंका जताई जा रही थी कि आग की चपेट में आसपास के कई अन्य भवन भी आ सकते हैं, लेकिन फिलहाल आसपास सब सुरक्षित है. जेसीबी की मदद से फैक्ट्री की इमारत की दीवारों को साइड से तोड़ते हुए उसमें छेद किया गया है, ताकि आग बुझाने के लिए पानी को अंदर की तरफ भेजा जा सके.
डिविजनल फायर ऑफिसर ने घटना पर दी जानकारी
#WATCH | Delhi | Divisional Fire Officer, AK Jaiswal says, "...Printing on plastic and clothes is done in this factory. The people here told us that 2-3 people have been taken to the hospital. 15 fire tenders are present at the spot. The fire is under control, but we cannot enter… https://t.co/KtauiAQ3Ph pic.twitter.com/JHJE55Se9y
— ANI (@ANI) June 24, 2025यह भी पढ़ें
दमकल की करीब 16 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने का कार्य कर रही हैं. घटनास्थल पर मौजूद डिविजनल फायर ऑफिसर एके जायसवाल ने बताया है कि 'लोगों ने बताया है कि 2-3 लोग घायल हैं, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है. हालांकि, अधिकृत जानकारी अभी तक सामने नहीं आ पाई है. आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. अभी हम दूसरे और तीसरे मंजिल पर नहीं जा सकते हैं. अंदर जाने के बाद ही पता चलेगा कि कोई हताहत हुआ है या नहीं.'
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें