Advertisement

'राजनीति मेरे खिलाफ करो, भगवान राम के खिलाफ नहीं', खेसारी के राम मंदिर वाले बयान पर निरहुआ का पलटवार

Bihar Election 2025: खेसारी लाल यादव ने हाल ही में राम मंदिर को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसपर काफी बवाल मचा था, अब बीजेपी नेता और भोजपुरी सुपस्टार निरहुआ ने खेसारी पर पलटवार किया है.

'राजनीति मेरे खिलाफ करो, भगवान राम के खिलाफ नहीं', खेसारी के राम मंदिर वाले बयान पर निरहुआ का पलटवार

बीजेपी नेता दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav)और मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने छपरा से राजद प्रत्याशी खेसारी लाल यादव और इंडिया महागठबंधन पर जोरदार हमला बोला है. निरहुआ (Nirahua) ने खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) को अश्लील गानों का गुरु बताया है, जबकि मनोज तिवारी का कहना है कि राजद ने हमेशा से बिहार के संसाधनों का इस्तेमाल किया है और जनता से उनका हक छीना है.

निरहुआ ने खेसारी लाल यादव पर साधा निशाना 

खेसारी लाल यादव के अश्लील गानों वाले बयान पर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने मीडिया से कहा कि "लोगों को समझना चाहिए, अश्लील गानों का असली उस्ताद तो वही है और वे लोग उसी को साथ लेकर घूम रहे हैं. वे हर दिन अपना बयान पलट देते हैं, कभी कहते हैं कि हम लोगों से अश्लील गाने बनाना सीखा है, तो कभी कहते हैं कि इंडस्ट्री में कभी हम लोगों को फॉलो नहीं किया, वे खुद ही अपने बयान पर कायम नहीं रह पा रहे हैं.”

‘खेसारी भागने की तैयारी में हैं’

खेसारी के दिए चैलेंज पर निरहुआ ने कहा कि खेसारी भागने की तैयारी में हैं, क्योंकि वे कह रहे हैं कि सर्टिफिकेट नहीं लेंगे, चुनाव नहीं लड़ेंगे, मतलब छपरा को धोखा देकर वे भागने की फिराक में हैं, लेकिन जाने नहीं देना है. उन्होंने कहा, "मैं भी आजमगढ़ से हार गया हूं, लेकिन आज भी वहां के लिए विकास कार्य कर रहा हूं. मैदान छोड़कर नहीं भागा, ऐसे वे भी छपरा को छोड़कर नहीं भागेंगे.”

 

‘राम मंदिर झांकी हैं, काशी-मथुरा बाकी है’

राम मंदिर को लेकर निरहुआ ने कहा कि हम तो आज भी अपने बयान पर कायम हैं कि राम मंदिर जरूर था और है, लेकिन अभी राम मंदिर झांकी हैं, काशी-मथुरा बाकी है. हम जनता को पहले से शिक्षा-सुरक्षा और रोजगार दे ही रहे हैं, लेकिन अपने धर्म की बात भी कर रहे हैं.

‘राजनीति मेरे खिलाफ करें, भगवान के खिलाफ नहीं’

खेसारी लाल यादव पर निशाना साधते हुए निरहुआ ने आगे कहा, “मेरी उनसे कोई जातिगत लड़ाई नहीं, लेकिन भगवान राम पर बयान देना गलत है, वो सनातनी परंपरा का अपमान कर रहे हैं. राजनीति मनोज जी या मेरे खिलाफ करें, लेकिन भगवान के खिलाफ नहीं.”

‘बोलने से पहले थोड़ा पढ़ लेना चाहिए’

निरहुआ यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे कहा, “खेसारी ने खुद कहा है कि वो गरीब थे और पढ़े-लिखे नहीं हैं, तो अब पैसे होने के बाद उन्हें बोलने से पहले थोड़ा पढ़ लेना चाहिए. जंगलराज के दौर में वे जब बिहार में शो करने आते थे, तो कहा जाता था कि शाम छह बजे के बाद प्रवेश नहीं कर सकते.”

‘राम मंदिर की जगह अस्पताल होना चाहिए था’

बता दें कि खेसारी लाल यादव आरजेडी की सीट पर छपरा से चुनाव लड़ रहे हैं, काफी दिनों से वो अपने बयानों की वजह से चर्चाओं में बने हुए हैं,  हाल ही में खेसारी लाल यादव राम मंदिर पर बयान देकर आलोचनाओं का शिकार हुए थे,  उन्होंने कहा था कि राम मंदिर की जगह अस्पताल होना चाहिए था. जिस पर काफी बवाल हुआ था. 

 ‘राम मंदिर पढ़कर क्या मैं मास्टर बन जाऊंगा?’

इस बयान के बाद उन्होंने राम मंदिर को लेकर एक और बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था, राम मंदिर पढ़कर क्या मैं मास्टर बन जाऊंगा? राम मंदिर में पढ़कर क्या मैं प्रोफेसर या अफसर बन जाऊंगा? आस्था अपनी जगह है, लेकिन देश को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा जरूरी है. आप राम मंदिर बनाइए, मस्जिद बनाइए, सब बनाइए, लेकिन हमारे बच्चों की शिक्षा और भविष्य के लिए भी काम कीजिए.” 

यह भी पढ़ें

खेसारी लाल यादव अपने इस बयान की वजह से भी खूब ट्रोल हो रहे हैं और अब निरहुआ ने खेसारी पर निशाना साधते हुए कह दिया है  राजनीति मेरे खिलाफ करें, लेकिन भगवान के खिलाफ नहीं.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें