Delhi Weather: फिर झुलसाएगी गर्मी, अगले 5 दिन दिल्ली का हाल होगा बेहाल, तापमान में 7 डिग्री तक की बढ़ोतरी संभव
दिल्ली में गर्मी ने बढ़ाई मुश्किलें अगले 5 दिनों में तापमान 7 डिग्री तक बढ़ सकता है. जानें दिल्ली का ताजा मौसम अपडेट, हीटवेव अलर्ट और कब मिलेगी राहत.
Follow Us:
जून की शुरुआती ठंडक और सुहावने मौसम के बाद अब दिल्ली में गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले पांच दिनों में राजधानी में पारा तेजी से चढ़ेगा और अधिकतम तापमान 43 से 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. यही नहीं, रात का भी चैन छिन सकता है क्योंकि न्यूनतम तापमान में भी इजाफा होगा, जिससे नमी और गर्मी का मिश्रण नींद को भी मुश्किल बना सकता है.
धीरे-धीरे बढ़ रहा तापमान
1 जून से 6 जून तक राजधानी में तापमान 40 डिग्री से नीचे रहा, जिससे कुछ राहत महसूस हुई. हालांकि, 5 जून से गर्मी ने फिर करवट ली और अब आसमान पूरी तरह साफ है, जिससे सीधी धूप धरती पर पड़ रही है।
• 3 जून: अधिकतम तापमान 33.1°C
• 4 जून: अधिकतम तापमान 34.6°C
• 6 जून : अधिकतम तापमान 37°C
• 7 जून :
◦ अधिकतम तापमान: 38.2°C (सामान्य से 1.8°C कम)
◦ न्यूनतम तापमान: 25.6°C (सामान्य से 2.6°C कम)
अब मौसम विभाग के अनुसार तापमान में तेजी से उछाल आने वाला है.
प्री-मानसून से मिल सकती है थोड़ी राहत
IMD ने संकेत दिया है कि 12 जून के बाद मौसम कुछ बदलाव दिखा सकता है. प्री-मानसून गतिविधियां उस समय तेज हो सकती हैं, जिससे तापमान में गिरावट की उम्मीद है. ये भी संभव है कि इस साल मानसून दिल्ली में समय से पहले दस्तक दे.
क्या करें इस बढ़ती गर्मी में?
• दोपहर के समय बाहर निकलने से बचें
• पानी की मात्रा बढ़ाएं और हाइड्रेटेड रहें
• हल्के और ढीले कपड़े पहनें
• बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें
दिल्ली के बदलते मौसम और आने वाले मानसून से जुड़ी ताजा जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहें.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement