Advertisement

कांग्रेस विधायक बने 'भैंस'... साथियों ने बजाई बीन, MP विधानसभा के बाहर गजब नौटंकी का VIDEO वायरल

मध्य प्रदेश विधानसभा के बाहर कांग्रेस के दो विधायकों को सांकेतिक रूप से ‘भैंस’ बनाया गया और उनके सामने साथी विदायकों ने बीन बजाई. इसके अलावा वे हाथों में गिरगिट के खिलौने लेकर पहुंचे. कांग्रेस विधायकों ने सरकार पर ओबीसी समुदाय के साथ धोखा करने का आरोप लगाया. देखें वीडियो

मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है. इसी सत्र के दौरान कांग्रेस विधायकों के अनोखे विरोध प्रदर्शन ने सुर्खियां बटोर ली. दरअसल कांग्रेस किसानों की समस्याओं और ओबीसी आरक्षण जैसे अहम मुद्दों को लेकर सरकार पर निशाना साध रही थी. लेकिन जो अंदाज था वो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. यहां प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के दो विधायकों को सांकेतिक रूप से ‘भैंस’ बनाया गया और उनके सामने साथी विदायकों ने बीन बजाई. 

वीडियो में साफ तौर पर आप देख पाएंगे की कांग्रेस के दो विधायक काले कपड़े में भैंस का मुखौटा लागया हुआ है. आस-पास सहयोगी विधायकों के हाथों में बीन है. गेट से चलते हुए कांग्रेस विधायक बीन बजा रहे हैं. लेकिन भैंस बने विधायक कोई प्रतिक्रिया नहीं देते और आगे बढ़ते जाते है. कुछ देर बार भैंस बने दोनों विधायक जमीन पर लेट कर आराम फरमाने लगते हैं और बीन बजाते विधायकों को इग्नोर करते हैं. प्रदर्शन के तीरके को लेकर कांग्रेस का कहना है कि सरकार उनकी बातों को नहीं सुनती. 

कांग्रेस का सरकार पर अनदेखी का आरोप
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आरोप लगाया कि सरकार किसानों की समस्याओं की अनदेखी कर रही है. उन्होंने कहा, “सरकार भैंस की तरह बन गई है, जो हमारी बात नहीं सुनती. इसलिए हमने प्रतीकात्मक रूप से बीन बजाई ताकि यह दिखाया जा सके कि जनता की आवाज भी अब सरकार को नहीं सुनाई देती.” उन्होंने खाद-बीज की कमी, किसानों से जुड़े घोटालों और जवाबदेही की कमी जैसे मुद्दों को भी उठाया.

OBC आरक्षण पर केंद्रित था प्रदर्शन का दूसरा रूप 
प्रदर्शन का दूसरा रूप ओबीसी आरक्षण पर केंद्रित रहा. मानसून सत्र के पहले दिन कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरना दिया. इस दौरान वे हाथों में गिरगिट के खिलौने लेकर पहुंचे. कांग्रेस विधायकों ने सरकार पर ओबीसी समुदाय के साथ धोखा करने का आरोप लगाया.

‘BJP ने वोट के लिए नीतियों को बदला’ 
उमंग सिंघार ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में सरकार चुप रहती है, लेकिन जैसे ही चुनाव पास आते हैं, ओबीसी वोटबैंक को साधने की कोशिशें तेज हो जाती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी सरकार ने गिरगिट की तरह रंग बदलकर सिर्फ वोट के लिए नीतियों को बदलना शुरू कर दिया है. कांग्रेस के इन विरोध प्रदर्शनों ने विधानसभा सत्र की शुरुआत को ही राजनीतिक रूप से गरमा दिया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE