पुणे में इंद्रायणी नदी पर बना पुल टूटा, करीब 6 लोगों की मौत, 25 से 30 लोगों के बहने की आशंका
पुणे जिले की मावल तहसील के कुंदमाला गांव के पास दोपहर 3 बजकर 40 मिनट पर इंद्रयाणी नदी का पुल टूटने से कुछ पर्यटक डूब गए हैं. यह पुल पुणे से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. रविवार यानी वीकेंड होने की वजह से यहां ज्यादा भीड़ थी. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, 20 से 25 लोग डूबे हैं. वहीं करीब 6 लोगों की मौत की आशंका बताई जा रही है. घटना के वक्त करीब 200 पर्यटक मौजूद थे. हादसे के बाद सभी को मौके से हटाया गया है, ताकि रेस्क्यू ऑपरेशन में कोई दिक्कत न आए.

महाराष्ट्र के पुणे जिले की इंद्रायणी नदी पर बना पुल टूट गया है. यह हादसा 15 जून की शाम करीब 3 बजकर 40 मिनट पर हुआ है. इस हादसे में पुल का आधा हिस्सा टूटकर गिर गया है. एक टीवी चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, 20 से 25 लोगों के बहने और 6 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान कई लोग उस पुल पर मौजूद थे. घटना वाली जगह पर 22 से ज्यादा एंबुलेंस लगाए गए हैं. मौके पर कई पुलिस अधिकारी और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद हैं.
पुणे की इंद्रायणी नदी पर बना पुल टूटा 6 की मौत
खबरों के मुताबिक, पुणे जिले के मावल तहसील के कुंदमाला गांव के पास दोपहर 3 बजकर 40 मिनट पर इंद्रयाणी नदी का पुल टूटने से कुछ पर्यटक डूब गए हैं. कई लोग पत्थर पर गिरे हैं, जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं. वहीं, कई लोग नदी की धारा में बह गए हैं. यह पुल पुणे से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. आज रविवार यानी वीकेंड होने की वजह से यहां ज्यादा भीड़ थी. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, 20 से 25 लोग डूबे हैं. वहीं 6 लोगों की मौत हो चुकी है. घटना के वक्त करीब 200 पर्यटक मौजूद थे. हादसे के बाद सभी को मौके से हटाया गया है, ताकि रेस्क्यू ऑपरेशन में कोई दिक्कत न आए.
#WATCH पुणे, महाराष्ट्र: पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस स्टेशन के अंतर्गत कुंदामाला गांव के पास इंद्रायणी नदी पर एक पुल ढह गया। 10 से 15 लोगों के फंसे होने की आशंका है। 5 से 6 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है: पिंपरी चिंचवड़ पुलिस pic.twitter.com/Fl8O2rt6iK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 15, 2025
पहले से ही जर्जर था यह पुल
इंद्रायणी नदी के आसपास रहने वाले लोगों ने बताया है कि यह पुल पहले से ही काफी खराब और जर्जर स्थिति में था. जिस समय हादसा हुआ, उस समय पुल पर क्षमता से अधिक लोग मौजूद थे. पहले भी पुल की स्थिति खराब होने की शिकायतें प्रशासन के पास पहुंची थीं, लेकिन इस पर काम नहीं हुआ. पुल पर काफी जंग लगा हुआ था. सावधानी बरतने के लिए लगातार अनाउंसमेंट किए जा रहे थे. बीते कुछ दिन से पुणे में लगातार बारिश भी हो रही है, जिसकी वजह से इंद्रायणी नदी में बहाव तेज था. कई लोग बाइक और फोर व्हीलर लेकर गुजर रहे थे. जिसकी वजह से पुल भार को ज्यादा सह नहीं सका और आधा हिस्सा टूटकर नदी में जा गिरा.
कई लोग फैमिली संग छुट्टी मनाने गए थे
रविवार को छुट्टी होने की वजह से कई सारे लोग अपने बच्चे संग छुट्टी मनाने गए थे. जिस जगह पर यह हादसा हुआ है. वहां एक मंदिर भी है, जहां दर्शन करने के लिए भारी संख्या में लोग आते हैं. घटना वाली जगह पर NDRF की दो टीमों को लगाया गया है. जो मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई हैं.
महाराष्ट्र सीएम का बयान सामने आया
इंद्रायणी नदी का पुल टूटने की घटना पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का भी बयान सामने आया है. उन्होंने अधिकारियों से बातचीत कर मौके पर हर एक सुविधा देने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि 'पुल टूट गया है और इसमें कुछ लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है. कुछ लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें बचाने के लिए एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच रही है. कुछ लोगों के बह जाने की आशंका है, लेकिन अभी तक इसकी या किसी के हताहत होने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इसलिए, इस समय इस पर कुछ भी कहना उचित नहीं होगा.'