हरियाणा के पंचकूला में 7 लोगों ने गाड़ी में की आत्महत्या, देहरादून से बागेश्वर धाम की कथा में शामिल होने पहुंचा था परिवार
खबरों के मुताबिक, हरियाणा के पंचकूला सेक्टर-27 में एक खाली प्लॉट के सामने खड़ी कार में 7 लोगों ने जहर खाकर जान दे दी है. इनमें प्रवीण मित्तल (42) वर्ष, उनकी पत्नी, 3 बच्चे, इनमें एक बेटा 2 बेटियां और प्रवीण के बुजुर्ग मां-बाप की मौत हुई है.

हरियाणा के पंचकूला में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक ही परिवार के 7 लोगों ने आत्महत्या कर ली. यह परिवार मूल रूप से उत्तराखंड का रहने वाला था. इनमें दंपति उनके 3 बच्चे, 2 बुजुर्ग सहित कुल 7 लोगों ने जहर खाकर अपनी जान दी है. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. सभी को सेक्टर-26 के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इनमें 6 लोगों की इसी अस्पताल में मौत हुई, इसके अलावा एक ने सिविल अस्पताल में दम तोड़ दिया. खबरों के मुताबिक, यह सभी बाबा बागेश्वर धाम की हनुमंत कथा से लौट रहे थे.
एक साथ 7 लोगों ने खाया जहर
खबरों के मुताबिक, हरियाणा के पंचकूला सेक्टर-27 में एक खाली प्लॉट के सामने खड़ी कार में 7 लोगों ने जहर खाकर जान दे दी है. इनमें प्रवीण मित्तल (42) वर्ष, उनकी पत्नी, 3 बच्चे, इनमें एक बेटा 2 बेटियां और प्रवीण के बुजुर्ग मां-बाप की मौत हुई है. यह सभी रात में 12 बजे के आसपास संदिग्ध अवस्था में पाए गए हैं. इस घटना की जानकारी राहगीरों ने दी है. जिसके बाद मौके पर पुलिस और एंबुलेंस ने पहुंचकर अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी ने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि कर्ज से परेशान होकर इन्होंने अपनी जान दी है. घटना वाली जगह से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. इसके अलावा पुलिस को कार से बच्चों के स्कूल बैग, खाने पीने का सामान, कपड़े और कई अन्य चीजें मिली हैं.
भारी कर्ज से परेशान था परिवार
बता दें कि मृतक परिवार भारी कर्ज से परेशान था. वह पंचकूला के एक किराए के मकान में रह रहा थे. कुछ लोगों ने बताया कि मृतक परिवार ने देहरादून में टूर एंड ट्रैवल्स का बिजनेस शुरू किया था. जो बुरी तरीके से घाटे में चला गया था. परिवार मानसिक दबाव में चल रहा था. हालात ऐसे बन गए थे कि घर का खर्च चला पाना भी मुश्किल हो रहा था. ऐसे में कर्ज से परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठाया है.
डीसीपी पंचकूला का आया बयान
पंचकूला की डीसीपी हिमाद्री कौशिक के अनुसार, 'हमें सूचना मिली थी कि 6 लोगों को ओजस अस्पताल लाया गया है. उसके बाद जब यहां पहुंचे तो पता चला कि वह सभी मर चुके हैं. वहीं एक अन्य व्यक्ति जिसे सेक्टर 6 के सिविल अस्पताल लाया गया, उसे भी मृत घोषित कर दिया गया है. प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का लग रहा है. घटना सामने आने के बाद से सभी जांच अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. सभी मृतक एक ही परिवार के सदस्य हैं.' फिलहाल पंचकूला पुलिस ने सभी सातों शवों को पंचकूला के निजी अस्पतालों के शव गृह में रखवाया है. जहां फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर नमूने इक्कठा कर जांच के लिए ले गई है.