Advertisement

दानापुर रैली में फुल फॉर्म में दिखे योगी आदित्यनाथ, कहा- बुर्के में वोट को लेकर शरारत कर रहे RJD और कांग्रेस

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने दानापुर में रैली को संबोधित किया. उन्होंने बिना नाम लिए विपक्ष पर हमला करते हुए 1990-2005 के परिवारवाद और अराजकता के दौर को याद किया और कहा कि एनडीए सरकार ने अब बिहार में कानून और विकास को मजबूत किया है.

16 Oct, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
06:56 PM )
दानापुर रैली में फुल फॉर्म में दिखे योगी आदित्यनाथ, कहा- बुर्के में वोट को लेकर शरारत कर रहे RJD और कांग्रेस
Yogi Adityanath

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में आज से बीजेपी के दिग्गजों की एंट्री हो रही है. गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तीन दिन के बिहार दौरे पर हैं. इस बीच बीजेपी के उम्मीदवारों के बीच सबसे ज़्यादा डिमांड में रहने वाले स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पटना पहुंचे. योगी आदित्यनाथ दानापुर में बीजेपी नेता रामकृपाल यादव के नामांकन में शामिल होने के बाद रैली को संबोधित करते हुए विरोधियों पर जमकर निशाना साधा.

CM योगी ने कौटिल्य आ किया जिक्र 

दानापुर की जनसभा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन की शुरुआत बिहार की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत का स्मरण करते हुए की. उन्होंने कहा कि यह वही भूमि है, जिसने आचार्य कौटिल्य जैसे महान नीति निर्माता, चंद्रगुप्त मौर्य जैसे शक्तिशाली सम्राट और सम्राट अशोक जैसे विश्वविख्यात शासक को जन्म दिया. योगी ने कहा कि बिहार सिर्फ राजनीति का नहीं, बल्कि राष्ट्रनिर्माण का भी केंद्र रहा है. उन्होंने आगे कहा कि यह वही पवित्र भूमि है, जहां गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का जन्म हुआ था. जब वे पटना साहिब से रवाना हुए थे, तो उनका पहला पड़ाव दानापुर में ही पड़ा था. योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार का रिश्ता साझी विरासत और अटूट सांस्कृतिक बंधन का प्रतीक है, जैसे भगवान राम और माता जानकी का संबंध. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि बिहार के विकास को और गति देने के लिए राज्य में एनडीए की डबल इंजन सरकार का बनना ज़रूरी है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लंबे कार्यकाल में हुए विकास कार्यों का ज़िक्र करते हुए कहा कि इन्हीं प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए वे बिहार की जनता से एनडीए को फिर से समर्थन देने की अपील करने आए हैं.

बिना नाम लिए लालू यादव पर बोला हमला 

दानापुर की रैली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन के दौरान विपक्ष पर जमकर हमला बोला. बिना किसी का नाम लिए उन्होंने कहा कि देश जानता है, 1990 से 2005 के बीच बिहार में किस तरह का माहौल था. उस दौर में परिवारवाद और अपराध का बोलबाला था, जिससे कभी ज्ञान की भूमि माने जाने वाले बिहार की छवि धूमिल हो गई थी. योगी ने कहा कि उस समय राज्य में अराजकता इस कदर फैली हुई थी कि गुंडे-माफियाओं को सत्ता का संरक्षण मिलता था और आम जनता भय के माहौल में जीने को मजबूर थी. उन्होंने कहा कि विकास की जगह पलायन की तस्वीरें बिहार की पहचान बन चुकी थीं. मुख्यमंत्री योगी ने यह भी कहा कि बीते दो दशकों में एनडीए की सरकार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में उस अंधेरे दौर को पीछे छोड़ने का काम किया है. आज बिहार में कानून का राज कायम है और विकास की योजनाएं तेज़ी से आगे बढ़ रही हैं. योगी ने आगे यह भी कहा कि केंद्र और राज्य की सरकारों ने मिलकर जिन विकास योजनाओं को आगे बढ़ाया है, उन्हें जनता का समर्थन मिल रहा है. लेकिन, कुछ ताकतें ऐसी हैं जिन्होंने 1990 से 2005 तक बिहार की प्रतिभा और युवाशक्ति को दबाने का काम किया था.

आरजेडी-कांग्रेस कर रही हैं नई सियासी शरारत

दानापुर में चुनावी रैली के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने आरजेडी और कांग्रेस पर बिहार के विकास को पटरी से उतारने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जब पूरा बिहार विकास की बात कर रहा है और नौजवान रोजगार व प्रगति के मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं, तब विपक्ष ने जानबूझकर बुर्का विवाद जैसे मुद्दे उठाकर जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश शुरू कर दी है. योगी ने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस को विकास की नहीं, बल्कि वोट बैंक की राजनीति की चिंता है. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या फर्जी मतदान करने वालों को अधिकार देना चाहिए? क्या विदेशी घुसपैठियों को बिहार आकर यहां के नागरिक अधिकारों पर डाका डालने की छूट मिलनी चाहिए? सीएम योगी ने आरोप लगाया कि विपक्षी दल जनता के असली मुद्दों से ध्यान हटाकर बिहार के माहौल को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार बिहार को आगे बढ़ाने के लिए संकल्पबद्ध है, जबकि आरजेडी और कांग्रेस जैसी पार्टियां सिर्फ सियासी स्वार्थ के लिए नए-नए विवाद खड़े कर रही हैं.

आरजेडी ने बिहार की प्रतिभाओं को कुचला 

सीएम योगी ने आरजेडी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 1990 से 2005 के बीच का दौर बिहार के इतिहास में पिछड़ापन और भ्रष्टाचार का प्रतीक रहा है. उस समय नौजवानों की प्रतिभा को दबाने और उनकी पहचान को कमजोर करने का काम किया गया. योगी ने कहा कि जब बाकी राज्य विकास की ओर बढ़ रहे थे, तब बिहार घोटालों और अव्यवस्था में उलझा रहा. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जिस धन से युवाओं को रोजगार और प्रदेश को विकास मिलना चाहिए था, वह धन चारा घोटाले जैसी भ्रष्ट योजनाओं में खर्च हो गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार ने पिछले दो दशकों में उस अंधेरे दौर से बिहार को निकालने का काम किया है, और अब जनता फिर से विकास के पक्ष में खड़ी है.

दुष्प्रचार का सहारा ले रहा विपक्ष 

सीएम योगी ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ दल चुनावी हार के डर से अब दुष्प्रचार का रास्ता अपना रहे हैं. योगी ने कहा कि पूरी दुनिया में कहीं भी जाएं, अपनी पहचान दिखानी पड़ती है, चेहरा दिखाना पड़ता है, लेकिन कुछ लोग चाहते हैं कि बिना पहचान और सत्यापन के कोई भी व्यक्ति वोट डाल दे. योगी ने आगे कहा कि यही कारण है कि ये लोग ईवीएम मशीन का विरोध करते हैं. उन्हें पारदर्शी चुनाव व्यवस्था पसंद नहीं, क्योंकि पहले वे फर्जी मतदान के जरिए गरीबों के अधिकारों पर डाका डालते थे. मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि अब वही लोग फिर से वैसा ही माहौल बनाने की कोशिश में जुटे हैं.

बताते चलें कि सीएम योगी आदित्यनाथ की इस रैली से बिहार में बीजेपी के चुनाव अभियान ने रफ्तार पकड़ ली है. दानापुर से उन्होंने न केवल विपक्ष पर सीधा हमला बोला, बल्कि एनडीए की विकास नीतियों और डबल इंजन सरकार के लाभों को भी जनता के सामने रखा. अब देखना होगा कि उनके इन बयानों का असर बिहार की सियासी जमीन पर कितना दिखाई देता है.

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें