Advertisement

चुनावी रणीनीतिकार रहे Prashant Kishor ने क्यों कहा- Modi को झेल लोगे Yogi और खतरनाक हैं!

Yogi Adityanath अभी प्रधानमंत्री भी नहीं बने और बिहार चुनाव में खौफ अभी से दिखने लगा है, कभी मोदी के चुनावी रणनीतिकार रहे Prashant Kishor जैसे नेता भी कहने लगे कि 10 साल बाद तुम लोग कहोगे Modi फिर भी बर्दाश्त करने लायक था योगी तो खतरनाक है !

21 Aug, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
05:32 PM )
चुनावी रणीनीतिकार रहे Prashant Kishor ने क्यों कहा- Modi को झेल लोगे Yogi और खतरनाक हैं!

उत्तर प्रदेश की सत्ता संभाल रहे भगवाधारी योगी आदित्यनाथ अभी प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंच भी नहीं पाए… लेकिन जनता में जरूर उन्हें अभी से प्रधानमंत्री पद का तगड़ा उम्मीदवार मान रही है… यकीन नहीं तो आप भी सुन लीजिये…

देश की सत्ता भले ही अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में हो… लेकिन इसके बावजूद जनता योगी को प्रधानमंत्री बनते हुए देखना चाहती है... यही वजह है कि विपक्ष में योगी को लेकर अभी से खौफ देखा जा रहा है... जिसका सबसे बड़ा उदाहरण उस वक्त देखने को मिला जब बिहार में जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर उलेमा के साथ सियासी और समाजी मशवरा कार्यक्रम में मुसलमानों को संबोधित कर रहे थे… इसी दौरान प्रशांत किशोर ने मुस्लिमों को योगी का डर दिखाते हुए कहा…'इस कमरे में जितने लोग बैठे हैं हम आप सभी से पूछेंगे कि मोदी और आडवाणी में से किसी को चुनना होगा तो किसे चुनेंगे ? तो सब कहेंगे आडवाणी चाहे कितना ही बुरा हो आडवाणी को तो बर्दाश्त कर लेंगे लेकिन मोदी बड़ा खतरनाक है'

प्रशांत किशोर की बात सुनते ही तमाम मुस्लिम तालियां बजाने लगे जिस पर प्रशांत किशोर ने टोकते हुए कह दिया अभी ताली मत बजाइये…'लिख लीजिये 10 साल बाद फिर इस बैठक में हम सभी मिलेंगे और आप से पूछूंगा भइया मोदी तो निकल गये अब योगी आ गये, मोदी चाहिये कि योगी चाहिए ? तो आप लोग कहेंगे मोदी कितना ही खराब था लेकिन ठीक था, योगी नहीं बर्दाश्त हो सकता है, ये आपको नहीं समझ में आ रहा है संघ वाले क्या कर रहे हैं, संघ धीरे-धीरे सेंटर लाइन को राइट की तरफ ले जा रहा है, आपके लिए नहीं हिंदू समाज के लिए'

मुसलमानों को योगी का खौफ दिखा रहे प्रशांत किशोर ने अपनी बात को साबित करने के लिए अटल-आडवाणी के दौर में चले गये… और इसी कार्यक्रम में उन्होंने कहा' आज से 15-20 साल पहले हिंदू वाजपेयी को भी मानने को तैयार नहीं थे फिर लोगों ने वाजपेयी को माना, जब लोगों ने वाजपेयी को मान लिया तो संघ वालों ने आडवाणी को सामने किया, फिर लोगों के बीच में आडवाणी की स्वीकार्यता हो गई तो अब मोदी को लाया है और जब मोदी की स्वीकार्यता हिंदू समाज में धीरे-धीरे हो रही है तो अब वो इससे आगे योगी को लेकर आए हैं'

योगी अभी प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठे भी नहीं और उनके नाम का खौफ बिहार में अभी से देखा जा रहा है... प्रशांत किशोर तो मुसलमानों को समझाने में लगे हुए हैं कि ये सब संघ की रणनीति का हिस्सा है… जो मोदी के बाद योगी जैसे हार्डकोर हिंदुत्व वाले नेता को आगे बढ़ा कर सेंटर की लाइन को हिंदुओं के लिए राइट की तरफ ले जाने में लगे हुए हैं... बस यही बात प्रशांत किशोर जैसे नेताओं को बर्दाश्त नहीं हो रही है… इसीलिये मुसलमानों को अब मोदी का नहीं योगी का डर दिखा कर वोट हासिल करने का सपना देख रहे हैं...

कभी मोदी को चमकाया अब खुद लड़ रहे चुनाव !

यह भी पढ़ें

बिहार चुनाव लड़ रहे प्रशांत किशोर के बारे में आपको बता दें… एक वक्त था जब वो चुनावी रणनीतिकार हुआ करते थे… और साल 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी का चेहरा चमकाने में उन्होंने बड़ी भूमिका निभाई थी... मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक प्रशांत किशोर की टीम ने मोदी के लिए जबरदस्त चुनाव प्रचार किया था… जिसने मोदी को देश की सत्ता तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई थी… मोदी की इसी जीत के बाद लोग प्रशांत किशोर को एक जबरदस्त चुनावी रणनीतिकार के नाम पर जानने लगे… जिसके दम पर उन्हें तमाम सियासी पार्टियों की ओर से फोन आने लगे… अगले ही साल 2015 में उन्होंने लालू यादव के लिए बिहार चुनाव में काम किया और महागठबंधन की सरकार बनाने में बड़ी भूमिका निभाई… इतना ही नहीं कांग्रेस ने भी साल 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी का चेहरा चमकाने के लिए पीके को कॉन्ट्रैक्ट दिया था… लेकिन यहां वो शायद फेल हो गये… क्योंकि दो लड़कों की जोड़ी अखिलेश और राहुल गांधी बुरी तरह चुनाव हार गये… और बीजेपी पहली बार प्रचंड बहुमत के साथ यूपी की सत्ता में आई…. योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री बनकर यूपी की कमान संभाली… और अब वही प्रशांत किशोर मुसलमानों को योगी का डर दिखा कर एक तरह से इस बात पर भी मुहर लगा दी कि भविष्य में योगी प्रधानमंत्री बनने वाले हैं... बहरहाल प्रधानमंत्री बनने से पहले ही विपक्ष में योगी का जो खौफ देखा जा रहा है इस पर आपका क्या कहना है अपनी राय हमें कमेंट कर जरूर बताएं… साथ ही आपको छोड़ जाते हैं योगी के दमदार भाषण के साथ…

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें