‘चाल, चरित्र…’ चिराग पासवान की डिमांड पर ये क्या कह गए जीतन राम मांझी, दे डाली बड़ी नसीहत
सीट बंटवारे को लेकर बयानबाजियां तेज होने लगी हैं. NDA के सहयोगी दलों में भी आपस में खींचतान शुरू हो गई है और इस सियासी वार में केंद्रीय मंत्री के सामने हैं केंद्रीय मंत्री. इनमें पहला नाम चिराग पासवान का है जबकि दूसरे हैं जीवन राम मांझी. सीट बंटवारे को लेकर जीतन राम मांझी ने चिराग पासवान पर बड़ा हमला बोला है.
Follow Us:
जैसे-जैसे बिहार चुनाव की घड़ी नजदीक आ रही है वैसे वैसे सियासी तपिश बढ़ने लगी है. पक्ष हो या विपक्ष सीट बंटवारे को लेकर बयानबाजियां तेज होने लगी हैं. NDA के सहयोगी दलों में भी आपस में खींचतान शुरू हो गई है और इस सियासी वार में केंद्रीय मंत्री के सामने हैं केंद्रीय मंत्री. इनमें पहला नाम चिराग पासवान का है जबकि दूसरे हैं जीवन राम मांझी. सीट बंटवारे को लेकर जीतन राम मांझी ने चिराग पासवान पर बड़ा हमला बोला है.
जीतन राम मांझी ने चिराग पासवान की सीटों की डिमांड को लेकर कहा कि, 'उनका चाल और चरित्र हम 2020 से जानते हैं, इसलिए मैं उनके बारे में ज्यादा नहीं कहूंगा. लेकिन आज बिहार और भारत को मजबूत करने के लिए सबको मिलकर एनडीए को मजबूत करना चाहिए.' दरअसल, चिराग पासवान ने बिहार चुनाव में LJP(R) के लिए 43 सीटों की मांग की थी. जीतन राम मांझी के इस बयान को चिराग पासवान के लिए जवाब माना जा रहा है.
सीट बंटवारे पर जीतन राम मांझी ने क्या कहा?
केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने NDA में सीट बँटवारे को लेकर भी बड़ी बात कही. उन्होंने कहा, NDA में सीट बंटवारे को लेकर कोई विवाद नहीं है. उन्होंने कहा कि जो भी फैसला केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से आएगा, उसको सभी मानेंगे. मांझी ने साफ किया कि, NDA में कोई झमेला नहीं है.
अकेले चुनाव लड़ने की बात से कैसे पलटे जीतन राम मांझी?
दरअसल, कुछ दिन पहले ही जीतन राम मांझी ने बिहार चुनाव में अकेले उतरने की बात कही थी, लेकिन अब इस पर सफाई दी है. उन्होंने कहा, यह बयान उन्होंने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए दिया था. जब गठबंधन में होते हैं तो सभी दल चुनाव लड़ते हैं.
मांझी ने चिराग पासवान को क्या नसीहत दी?
यह भी पढ़ें
दरअसल लोकसभा चुनावों के बाद से ही LJP (R) काफी कॉन्फिडेंट हैं. विधानसभा में चिराग पासवान की डिमांड बढ़ी हुई है. उनकी 43 सीटों की मांग पर जीतन राम मांझी ने कम शब्दों में बड़ा निशाना साध दिया. मांझी ने कहा, 2020 से लोग उनका (चिराग पासवान) चाल और चरित्र' देख रहे हैं. उन्होंने कहा, अभी देश और बिहार को NDA की जरूरत है, इसलिए ऐसा कोई काम नहीं होना चाहिए जिससे गठबंधन कमजोर पड़े.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें