केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली चुनाव के लिए जारी करेंगे संकल्प पत्र का 'तीसरा भाग'
दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार अभियान के क्रम में शनिवार का दिन काफ़ी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को शाम 3 बजे 'संकल्प पत्र' का तीसरा भाग जारी करेंगे।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार अभियान के क्रम में शनिवार का दिन काफ़ी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को शाम 3 बजे 'संकल्प पत्र' का तीसरा भाग जारी करेंगे। इससे फले केंद्रीय मंत्री और पार्टी के अध्यक जेपी नड्डा 17जनवरी को संकल्प पत्र का पहल भाग वही 21 जनवरी को भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने संकल्प पत्र का दूसरा भाग जारी किया था। जिसमें दिल्लीवासियों के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं का एलान किया गया था। गृहमंत्री अमित शाह संकल्प पत्र को जारी करने के बाद दिल्ली में दो चुनावी सभाओं को भी संबोधित करेंगे।
बीजेपी चल सकती है बड़ी चाल
बीजेपी द्वारा शनिवार को जारी किए जा रहे संकल्प पत्र पर दिल्लीवासियों के अलावा आम आदमी पार्टी समेत कांग्रेस की निगाहें भी टिकी होंगी। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी के तरह कांग्रेस और बीजेपी ने भी बहुत सारी फ़्री की योजनाओं के दिल्लीवासियों के लिए एलान किया है। जिसमें फ़्री बिजली, पानी, महिला और छात्र वर्ग का विशेष ध्यान रखा गया है। ऐसे में जब बीजेपी अपने संकल्प पत्र का तीसरा भाग जारी करेगी तो अन्य दलों के लिए भी इससे पार पाने के लिए नए एलान करने पद सकते है। गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को संकल्प पत्र जारी करने के बाद पहली सार्वजनिक सभा आज दोपहर राजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र में होगी, जहां वे पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय निवासियों को संबोधित करेंगे। जनसभा के बाद केंद्रीय मंत्री आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में एक रोड शो में हिस्सा लेंगे। 'केवल पार्क' से 'रामलीला मैदान' तक होने वाले इस रोड शो में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। रोड शो का उद्देश्य दिल्ली की भविष्य को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी के लिए जनता का समर्थन जुटाना है।
विकास का एजेंडा होगा प्रमुख
वही शाम को गृह मंत्री शाह त्रिनगर विधानसभा क्षेत्र के नेताजी सुभाष प्लेस स्थित डीडीए पार्क में दूसरी जनसभा को संबोधित करेंगे। उम्मीद है कि इस दौरान, वह एक बार फिर भाजपा के विकास एजेंडे को प्रमुखता से पेश करेंगे।इससे पहले बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और पार्टी के 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय राजधानी में विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली भाजपा के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को कई टिप्स दिए। पीएम मोदी ने भाजपा के बूथ कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान पार्टी के संदेश और भविष्य के विजन को हर घर तक पहुंचाने का आग्रह किया।
गौरतलब है कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 5 फरवरी को वोटिंग है, वहीं इसके नतीजे 8 फरवरी को सामने आएंगे। तब जाकर यह साफ़ होगा की दिल्ली की सत्ता की चाबी को अपने पास लेने के लिए सियासी दलों द्वारा जनता को दी जा रही मन को लुभाने वाली योजनाओं का असर कैसा होगा और जनता अपना आशीर्वाद किसको देती है।