Advertisement

'रेल लेट, किसान परेशान और धंधा हो गया मंदा…', बिहार चुनाव से पहले तेजस्वी ने व्यंगात्मक अंदाज में साधा नीतीश सरकार पर निशाना

बिहार में चुनावी सरगर्मी तेज होती जा रही है. इसी बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कविता के जरिए नीतीश सरकार पर हमला बोला. उन्होंने बिहार की टूटी सड़कों, मंदे व्यापार, बेरोजगारी और किसानों की परेशानियों को मुद्दा बनाते हुए कहा कि जनता अब बदलाव की पुकार कर रही है.

03 Sep, 2025
( Updated: 03 Dec, 2025
02:45 PM )
'रेल लेट, किसान परेशान और धंधा हो गया मंदा…', बिहार चुनाव से पहले तेजस्वी ने व्यंगात्मक अंदाज में साधा नीतीश सरकार पर निशाना
Tejashwi Yadav (File Photo)

बिहार में चुनावी सरगर्मी दिनोंदिन तेज होती जा रही है. नेताओं के बयान, आरोप-प्रत्यारोप और सोशल मीडिया की बहसें इस चुनावी माहौल को और भी गरम कर रही हैं. इसी बीच, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर सीधा हमला बोला है. इस बार मौजूदा सरकार को घेरने का तेजस्वी का अंदाज कुछ अलग था. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कविता के माध्यम से सरकार की नीतियों और व्यवस्था पर सवाल उठाए.

तेजस्वी यादव ने अपनी कविता में बिहार की मौजूदा स्थिति पर व्यंग कसते हुए लिखा कि गांव की गलियों में अंधेरा है, सड़कें टूटी हुई हैं, व्यापार मंदा पड़ा है और रोजगार का सपना अधूरा है. उन्होंने कहा कि रेलें लेट हैं, किसान परेशान हैं और युवाओं की उम्मीदें टूट चुकी हैं. तेजस्वी का दावा है कि आज बिहार की जनता बदलाव की पुकार कर रही है. उनकी इस कविता ने न केवल विपक्ष के तेवर को उजागर किया बल्कि जनता के बीच भी नई बहस छेड़ दी.

कविता के जरिए भ्रष्टाचार पर वार

तेजस्वी यादव ने अपनी पोस्ट में बिहार में बढ़ते भ्रष्टाचार पर भी गंभीर सवाल उठाए. उनका आरोप है कि प्रखंड से लेकर थाना स्तर तक रिश्वतखोरी आम हो गई है और यह अब संस्थागत रूप ले चुकी है. आरजेडी नेता ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हाल ही में एक बड़े विभाग से जुड़े इंजीनियर के घर से 13 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए. जांच में सामने आया कि यह इंजीनियर 500 करोड़ रुपये की संपत्ति का मालिक है. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि एक अन्य मामले में आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की टीम आठ घंटे तक एक इंजीनियर के घर के बाहर खड़ी रही, और इस दौरान उसने 10 करोड़ रुपये के नोट जला दिए. उन्होंने कहा कि यह भ्रष्टाचार के केवल छोटे उदाहरण हैं, जबकि असलियत कहीं अधिक गहरी है.

चुनावी माहौल में तेज हुए राजनीतिक हमले 

बिहार का चुनावी माहौल हमेशा से ही रोमांचक और गरमागरम रहा है. यहां नेता एक-दूसरे पर तीखे हमले करने से पीछे नहीं हटते. इस बार भी वही तस्वीर देखने को मिल रही है. तेजस्वी यादव की कविता सीधे तौर पर सरकार को घेरने का प्रयास है. उनका कहना है कि गांवों में अंधेरा पसरा हुआ है क्योंकि वहां बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. टूटी सड़कों से लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है. रोजगार की स्थिति इतनी खराब है कि युवा मजबूरी में बाहर पलायन कर रहे हैं. तेजस्वी ने सवाल उठाया कि आखिर राज्य सरकार इन समस्याओं पर खामोश क्यों है. उनका आरोप है कि विकास के दावे केवल भाषणों तक सीमित हैं, जमीनी हकीकत कुछ और ही कहानी कहती है.

सोशल मीडिया बना बड़ा हथियार

बिहार की राजनीति में इस बार सोशल मीडिया अहम भूमिका निभा रहा है. नेता सीधे जनता तक पहुंचने के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. तेजस्वी यादव ने भी कविता जैसी भावनात्मक शैली का सहारा लेकर इस मंच का प्रभावी उपयोग किया. उनकी पोस्ट एक्स पर आते ही वायरल हो गई और लोगों ने खुलकर प्रतिक्रियाएं दीं. कुछ ने तेजस्वी के अंदाज की तारीफ की, तो कुछ ने इसे महज राजनीतिक चाल बताया. लेकिन इतना तय है कि सोशल मीडिया पर इस कविता ने चुनावी माहौल को और भी गर्मा दिया है.

भ्रष्टाचार और ग्लोबल टेंडरिंग पर उठाया सवाल

तेजस्वी यादव ने अपने आरोपों में ग्लोबल टेंडरिंग की नीति पर भी सवाल उठाया. उनका कहना है कि यह कदम बिहार के हित में नहीं है क्योंकि इससे स्थानीय ठेकेदार और व्यवसायी हाशिए पर चले जाते हैं, जबकि बड़ी बाहरी कंपनियां इसका फायदा उठाती हैं. तेजस्वी ने सवाल किया कि क्या बिहार सरकार स्थानीय उद्योग और व्यापार को मजबूत करने की बजाय बाहरी कंपनियों को बढ़ावा दे रही है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर यही हाल रहा तो बिहार विकास की मुख्यधारा से और पीछे छूट जाएगा. राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि इस तरह की भावनात्मक अपील चुनावी समीकरणों को प्रभावित कर सकती है. बिहार में युवाओं की संख्या अधिक है और बेरोजगारी बड़ा मुद्दा है. ऐसे में तेजस्वी द्वारा कविता के जरिए रोजगार और पलायन पर सवाल उठाना राजनीति में दिलचस्पी रखने वालों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

यह भी पढ़ें

बिहार की राजनीति में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, नेताओं के तेवर और भी तीखे हो रहे हैं. तेजस्वी यादव की कविता ने एक अलग अंदाज में सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और विकास जैसे मुद्दों को उठाकर उन्होंने जनता का ध्यान खींचने की कोशिश की है. अब देखना होगा कि जनता उनकी इस कविता और आरोपों को किस नजरिए से देखती है. क्या यह बदलाव की नई शुरुआत साबित होगी या फिर यह केवल चुनावी जुमला बनकर रह जाएगी. इतना तो तय है कि बिहार की राजनीति इस बार भी उतनी ही दिलचस्प रहने वाली है, जितनी हमेशा से रही है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें