‘CM-PM की कोई वैकेंसी नहीं…’, दरभंगा की रैली में अमित शाह ने किया बड़ा ऐलान, विपक्ष का दांव हुआ फेल
बिहार चुनाव में गरमाती सियासत के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दरभंगा की रैली में बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि 'बिहार में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं और दिल्ली में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं,' यानी किसी पद की वैकेंसी नहीं है. शाह ने लालू और सोनिया पर तंज कसते हुए कहा कि वे अपने बेटों को सीएम और पीएम बनाना चाहते हैं, लेकिन जनता ने तय कर लिया है कि एनडीए ही बिहार को आगे बढ़ाएगा.
Follow Us:
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी इन दिनों काफी तेज हो गई है. सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है. विपक्षी इंडिया गठबंधन ने लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया है. इसके बाद से विपक्ष एनडीए पर लगातार निशाना साध रहा था कि बीजेपी चुनाव के बाद नीतीश कुमार को किनारे कर अपना मुख्यमंत्री बनाएगी. इसी बयानबाज़ी के बीच बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दरभंगा की चुनावी जनसभा से नीतीश कुमार के नाम को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है.
लालू-सोनिया पर शाह का तीखा वार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को दरभंगा जिले के अलीनगर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैली के दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने स्पष्ट कहा कि न तो प्रधानमंत्री की कुर्सी खाली है और न ही मुख्यमंत्री की. शाह ने कहा, 'बिहार में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं और दिल्ली में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं.' बीजेपी ने सीएम फेस के लिए भले ही औपचारिक तौर पर कोई ऐलान नहीं किया हो लेकिन अमित शाह द्वारा जनसभा के मंच से कही गई यह बात बताती है कि बिहार में अगर एनडीए की सरकार बनती है तो नीतीश कुमार ही उसके मुखिया होंगे. बता दें कि बीजेपी प्रत्याशी मैथिली ठाकुर के समर्थन में आयोजित इस जनसभा में अमित शाह ने नीतीश कुमार के नाम पर मुहर लगाते हुए विपक्ष को करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव अपने बेटे तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, वहीं सोनिया गांधी राहुल गांधी को प्रधानमंत्री की कुर्सी पर देखना चाहती हैं. लेकिन, देश में न सीएम पद की वैकेंसी है और न पीएम की. अमित शाह ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि पार्टी ने कभी दलित नेता जगजीवन राम को प्रधानमंत्री बनने नहीं दिया था.
जब तक मोदी जी और नीतीश जी हैं, लालू यादव और सोनिया गांधी अपने बेटों के लिए सीएम और पीएम की कुर्सी भूल जाएं। pic.twitter.com/z6TA8OD99S
— Amit Shah (@AmitShah) October 29, 2025
यह चुनाव बिहार को जंगलराज से बचाने की लड़ाई
रोसड़ा के जननायक कर्पूरी स्टेडियम में आयोजित चुनावी सभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह चुनाव सिर्फ विधायक चुनने या मुख्यमंत्री तय करने का नहीं, बल्कि बिहार को एक बार फिर जंगलराज से बचाने का चुनाव है. शाह ने दावा किया कि एनडीए के ‘पांच पांडव’ इस बार भी जीत दर्ज करेंगे और 14 नवंबर को लालू-राहुल गठबंधन का सूपड़ा साफ हो जाएगा. अपने संबोधन में गृह मंत्री ने बिहार में एनडीए सरकार की उपलब्धियों का भी जिक्र किया.उन्होंने बताया कि दरभंगा में एम्स का निर्माण कराया गया, जिससे राज्य के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिली है. साथ ही तीन करोड़ से अधिक बिहारवासियों को पाँच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज देने की योजना लागू की गई है. शाह ने कहा कि मिथिला में आईटी पार्क की स्थापना तेजी से हो रही है, जबकि समस्तीपुर में जल्द ही एक बड़ा औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा. अमित शाह ने अपने भाषण के अंत में कहा कि एनडीए का लक्ष्य बिहार को लगातार विकास की दिशा में आगे बढ़ाना और प्रदेश को समृद्ध बनाना है.
यह भी पढ़ें
बताते चलें कि अमित शाह के इन बयानों के बाद बिहार की सियासत में नई हलचल मच गई है. एनडीए की ओर से नीतीश कुमार के नाम पर मुहर लगने के साथ ही चुनावी मुकाबला और दिलचस्प हो गया है. अब देखना यह होगा कि शाह के इस ऐलान का असर मतदाताओं पर कितना पड़ता है और विपक्ष इस पर क्या रणनीति अपनाता है. बिहार का चुनावी रण अब पूरी तरह गरम हो चुका है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें