विपक्ष को न DNA पता, न बिहार का सम्मान... राहुल-तेजस्वी की वोटर अधिकार यात्रा में रेवंत रेड्डी की एंट्री से बीजेपी हुई आगबबूला
बिहार में विपक्ष वोटर अधिकार यात्रा से माहौल बनाने में जुटा है. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव अलग-अलग जिलों में साथ दिखाई दे रहे हैं. मंगलवार को तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी भी यात्रा में शामिल हुए, जिसके बाद भाजपा ने आरजेडी-कांग्रेस पर हमला तेज कर दिया. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कांग्रेस पर बिहार को नीचा दिखाने का आरोप लगाया. विजय कुमार सिन्हा ने विपक्ष को संस्कृति और डीएनए से कटा बताया. वहीं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस नेतृत्व से बिहार की जनता से माफी मांगने की मांग की.
Follow Us:
बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए अब महज दो से तीन महीने का समय बचा है. ऐसे में सत्ताधारी एनडीए से लेकर विपक्षी इंडिया गठबंधन के दल चुनावी तैयारियों में पूरी ताकत झोंक रहे हैं. सत्ताधारी गठबंधन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद बिहार पहुंचकर चुनावी शंखनाद कर चुके हैं. वहीं विपक्ष की ओर से ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के जरिए एक तीर से दो निशाने साधने की कोशिश हो रही है.
दरअसल, वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव एक ही गाड़ी में सवार होकर अलग-अलग जिलों में पहुंच रहे हैं. दोनों नेता चुनावी माहौल बनाने के साथ-साथ सत्ताधारी दल और चुनाव आयोग पर तीखे हमले कर रहे हैं. इंडिया ब्लॉक इस यात्रा के जरिए अपनी एकजुटता दिखाने पर भी जोर दे रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी इस यात्रा में शामिल होने के लिए बिहार पहुंचे. उनके आगमन के बाद प्रदेश की सियासत और गरमा गई है. बीजेपी नेता लगातार हमलावर रुख अपनाए हुए हैं. उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, सम्राट चौधरी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने आरजेडी-कांग्रेस पर निशाना साधा है.
बिहार को नीचा दिखाना कांग्रेस की सोच: सम्राट चौधरी
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का बिहार को नीचा दिखाने का पुराना रवैया रहा है और रेवंत रेड्डी का बिहार आना इसी सोच को दर्शाता है. चौधरी ने कहा कि बिहार की जनता इसे कभी माफ नहीं करेगी. प्रियंका गांधी जब बिहार आती हैं तो उन्हें बताना चाहिए कि उनकी दादी ने किस तरह बिहार के संसाधनों का शोषण किया. उनके पिता ने आरक्षण का विरोध किया. उनकी दादी के पिता ने भी दलित आरक्षण का विरोध किया और उनकी मां के कार्यकाल में भी बिहार के साथ अन्याय हुआ. चौधरी ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने लालू प्रसाद यादव का बिल फाड़कर उनकी राजनीतिक हैसियत तक को कम कर दिया.
डीएनए तक पहुंची बात
इसी दौरान उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने भी कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ में शामिल होने से साफ है कि विपक्ष को अपने ही राजनीतिक और सांस्कृतिक डीएनए का पता नहीं है. सिन्हा ने कहा कि बिहार अखंड भारत की धुरी है और इसके इतिहास के बिना देश का इतिहास अधूरा माना जाएगा. जिन नेताओं के मन में बिहारियों के लिए नकारात्मक भावनाएं हैं, वे अपनी संस्कृति और संस्कार से कट चुके हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस-आरजेडी से जुड़े नेता बार-बार बिहारियों का अपमान करते हैं और यही उनका असली चेहरा है.
कांग्रेस मांगे बिहार की जनता से माफी
यह भी पढ़ें
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को कांग्रेस नेतृत्व पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को अपनी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को शामिल करने के लिए बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए. प्रधान ने यह बयान भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में दिया. भाजपा के वरिष्ठ नेता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस लगातार बिहार के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाले नेताओं को मंच दे रही है और अब जनता इसका जवाब देगी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें