Advertisement

बिहार में NDA सरकार की कैबिनेट का संभावित फॉर्मूला सामने आया, जानिए बीजेपी, जेडीयू और लोजपा (आर) से कितने मंत्री होंगे

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, NDA दल से कितने मंत्री होंगे, उसको लेकर सभी दलों के बीच सहमति बन गई है. हालांकि, इसमें बदलाव हो सकता है, लेकिन लगभग-लगभग कुछ चेहरे तय हो गए हैं और नाम का ऐलान होना बाकी है.

16 Nov, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
04:20 PM )
बिहार में NDA सरकार की कैबिनेट का संभावित फॉर्मूला सामने आया, जानिए बीजेपी, जेडीयू और लोजपा (आर) से कितने मंत्री होंगे

बिहार विधानसभा चुनाव में NDA भारी बहुमत के साथ फिर से सरकार बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. 202 सीटों पर प्रचंड जीत के साथ NDA ने महागठबंधन को हिला कर रख दिया. पिछले चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी रही, RJD सिर्फ 25 सीटों पर सिमट कर रह गई. वहीं कांग्रेस को सिर्फ 6 सीटों पर जीत मिली है. फिलहाल सरकार गठन की कवायद तेज हो गई है. NDA का नया स्वरूप कैसा होगा और दल में कितने मंत्री होंगे, यह सवाल बिहारवासियों के मन में कौंध रहा है.

क्या है NDA का मंत्री बनाने का फार्मूला? 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, NDA दल से कितने मंत्री होंगे, उसको लेकर सभी दलों के बीच सहमति बन गई है. हालांकि, इसमें बदलाव हो सकता है, लेकिन लगभग-लगभग कुछ चेहरे तय हो गए हैं और नाम का ऐलान होना बाकी है. सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि नीतीश कुमार के अलावा जेडीयू से 14 विधायक मंत्री बन सकते हैं. इसी प्रकार सबसे ज्यादा विधायकों की संख्या को देखते हुए बीजेपी 15 से 16 विधायकों को मंत्री बना सकती है. वहीं चिराग पासवान की पार्टी से 3 विधायक मंत्री बनाए जा सकते हैं 

उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी और मांझी के पुत्र को मंत्री बनाने की चर्चा 

खबरों के मुताबिक, उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेह लता देवी और जीतनराम मांझी के पुत्र संतोष कुमार सुमन को मंत्री बनाया जा सकता है. फिलहाल अभी नाम पर मुहर नहीं लग पाई है.

नीतीश कुमार ही होंगे मुख्यमंत्री 

बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की प्रचंड जीत के बाद नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे. वह 10वीं बार शपथ लेंगे. इसके अलावा बीजेपी की तरफ से 2 और लोजपा (आर) से भी एक विधायक को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है. सम्राट चौधरी फिर से डिप्टी सीएम बन सकते हैं. 

विजय सिन्हा का पत्ता कट सकता है 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, डिप्टी सीएम के तौर पर विजय सिन्हा का पत्ता कट सकता है. जेडीयू से सीएम तो बीजेपी से विधानसभा स्पीकर होंगे, विजय सिन्हा को फिर से इसका जिम्मा मिल सकता है. बता दें कि साल 2020 में भी उन्हें स्पीकर बनाया गया था. 

NDA ने बिहार चुनाव में लहराया परचम 

यह भी पढ़ें

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. बीजेपी ने 89 और जेडीयू ने 85 सीटों पर जीत हासिल की. इसके अलावा चिराग की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 19, मांझी की हम ने 5 और उपेंद्र कुशवाहा की रालोमो ने 4 सीटों पर जीत हासिल की है. महागठबंधन में आरजेडी के 25 विधायक विधानसभा पहुंचे हैं और कांग्रेस के 6 विधायक चुनाव जीतने में कामयाब हुए हैं. इसके अलावा कम्युनिस्ट पार्टी में सीपीएम और माले के एक-एक विधायक ने जीत हासिल की है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने 5 सीटों पर जीत हासिल की है. मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने भी एक सीट जीती है. वहीं महागठबंधन से खुद को मुख्यमंत्री चेहरा बता रहे VIP प्रमुख मुकेश सहनी और प्रशांत किशोर की जन सुराज का खाता भी नहीं खुला है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें