'बिहार के लोग मजदूरी करते रहें, यही चाहती है सरकार...', बेगूसराय में राहुल गांधी का NDA सरकार पर तीखा वार
Bihar Chunav 2025: बेगूसराय में चुनावी सभा के दौरान राहुल गांधी ने केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार के लोग दुनिया में आगे हैं, पर अपने राज्य में पिछड़े हुए हैं. राहुल ने वादा किया कि महागठबंधन की सरकार बनने पर शिक्षा व्यवस्था सुधारी जाएगी और हर वर्ग को सम्मान व मौका मिलेगा.
Follow Us:
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में सियासी सरगर्मी आसमान छू रही है. सत्ता पक्ष के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो विपक्षी महागठबंधन के लिए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी प्रचार की कमान संभाले हुए हैं. रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार के बेगूसराय में एक चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की नीतीश सरकार पर जमकर जुबानी प्रहार किया.
बिहार के लोग दुनिया में आगे, पर यहां पिछड़े: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि 'बिहार के लोग दुनिया भर में आगे हैं, लेकिन अपने राज्य में पिछड़े हुए हैं.' उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की सरकार नहीं चाहती कि बिहार के लोग आगे बढ़ें. 'वे यहां के लोगों की मदद नहीं करते, चाहते हैं कि बिहार के लोग मजदूरी करते रहें.' उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि 'दुबई जैसा शहर बिहार के लोगों ने बनाया है, लेकिन वे अपने राज्य में कुछ नहीं कर पाते.'
शिक्षा और विकास पर दिया वादा
राहुल गांधी ने कहा कि यदि महागठबंधन की सरकार बनती है तो राज्य में बेहतरीन शिक्षा व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने कहा, 'हम ऐसा विश्वविद्यालय बनाएंगे जहां दुनिया के लोग पढ़ने आएंगे। बिहार के लोग दुनिया में मेहनत कर उसे बनाते हैं, अब वक्त है कि वे अपने राज्य को भी बनाएं.' लोगों को भरोसा दिलाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि महागठबंधन की बनने वाली सरकार हर धर्म और हर जाति की सरकार होगी. उन्होंने कहा कि इस सरकार में हर वर्ग के लिए जगह होगी और सभी का सम्मान किया जाएगा.
अतिपिछड़ों के लिए ‘स्पेशल मेनिफेस्टो’
राहुल गांधी ने दावा किया कि कांग्रेस और महागठबंधन ने अतिपिछड़ा वर्ग के लिए एक ‘स्पेशल मेनिफेस्टो’ तैयार किया है. उन्होंने कहा कि, 'हम इसे लागू करेंगे और किसी को पीछे नहीं छोड़ेंगे. हमारी प्राथमिकता छोटे व्यापारियों और युवाओं को रोजगार देना होगी.' राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि गलत तरीके से लागू GST और नोटबंदी ने छोटे व्यापारों को बर्बाद कर दिया. उन्होंने कहा कि उनकी सोच छोटे-छोटे व्यापार शुरू करवाने और लोगों को रोजगार दिलाने की है. राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि 'बिहार में चुनाव आयोग ने महागठबंधन के वोटरों को काटकर बाहर निकाला है.' राहुल ने लोगों से अपील की कि “वोट चोरी रोकने के लिए सतर्क रहें, क्योंकि ये लोग बिहार में भी वोट चोरी करने की कोशिश कर रहे हैं.'
हम बिहार के लोगों के साथ हमेशा रहेंगे
राहुल गांधी ने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि 'चुनाव आते-जाते रहते हैं, कोई जीते या हारे, लेकिन मैं बिहार के लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहूंगा.' उन्होंने कहा कि जब भी बिहार के लोग आवाज देंगे, वे उनके बीच पहुंच जाएंगे.
यह भी पढ़ें
बताते चलें कि बेगूसराय की जनसभा में राहुल गांधी ने महागठबंधन की जीत का भरोसा जताते हुए केंद्र और राज्य सरकार दोनों पर सीधा हमला बोला. उन्होंने रोजगार, शिक्षा और सामाजिक समानता के मुद्दों को उठाकर मतदाताओं को अपने पक्ष में साधने की कोशिश की. अब देखना यह होगा कि उनके ये वादे और हमले आगामी चरणों में बिहार की सियासत पर कितना असर डालते हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें