बिहार चुनाव में दिखा 'बाहुबलियों' का दबदबा, मोकामा से लेकर रघुनाथपुर तक मिली प्रचंड जीत, जानें सभी सीटों का हाल
बिहार विधानसभा की हॉट सीटों में शामिल मोकामा में एक बाहुबली नेता ने दूसरे बाहुबली नेता की पत्नी को हराया है. बता दें कि जेडीयू से प्रत्याशी और बाहुबली नेता अनंत सिंह का मुकाबला सूरजभान की पत्नी वीणा देवी से था, जो आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ रही थीं, लेकिन इस चुनाव में अनंत सिंह ने फिर से बता दिया कि वह इस सीट के राजा हैं.
Follow Us:
बिहार विधानसभा चुनाव की कई सीटों पर NDA और महागठबंधन ने बाहुबलियों व उनके परिवारों के सदस्यों को चुनावी मैदान में उतारा था. ऐसे में जब चुनावी नतीजे सामने आ चुके हैं, तो हर कोई जानना चाहता है कि आखिर जिन सीटों पर बाहुबली चेहरे या उनके परिवारों के सदस्यों को टिकट मिला था. उनमें से किन-किन सीटों पर जीत और हार मिली है. मतलब यह कि आखिर बाहुबली पर जनादेश कितना भारी पड़ा है. इन सभी सीटों में से सबसे ज्यादा चर्चा मोकामा विधानसभा सीट की हो रही है, जहां पर बाहुबली नेता अनंत सिंह ने फिर से अपना परचम लहराया है. तो चलिए जानते हैं कि आखिर बिहार की बाहुबली विधानसभा सीटों पर किस तरह के नतीजे सामने आए हैं.
मोकामा सीट पर बाहुबली अनंत सिंह का दबदबा कायम
बिहार विधानसभा की हॉट सीटों में शामिल मोकामा में एक बाहुबली नेता ने दूसरे बाहुबली नेता की पत्नी को हराया है. बता दें कि जेडीयू से प्रत्याशी और बाहुबली नेता अनंत सिंह का मुकाबला सूरजभान की पत्नी वीणा देवी से था, जो आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ रही थीं, लेकिन इस चुनाव में अनंत सिंह ने फिर से बता दिया कि वह इस सीट के राजा हैं. उन्होंने इस चुनाव में 28,000 से ज्यादा मतों से वीणा देवी को हराया. उन्हें कुल 91,416 वोट मिले, वहीं वीणा देवी को 63,200 वोट मिले. कमाल की बात यह रही कि दुलारचंद यादव हत्याकांड में अनंत सिंह जेल में बंद थे और जेल से रहते हुए ही उन्होंने जीत हासिल की.
दानापुर में बाहुबली चेहरे के सामने बीजेपी को मिली जीत
बिहार की दानापुर विधानसभा सीट पर भी मुकाबला काफी कड़ा और अंत समय तक रोमांचक मोड़ पर चला. यहां रंगदारी मामले में भागलपुर जेल में बंद रीतलाल यादव को बीजेपी के रामकृपाल यादव ने 29,133 वोटों से मात दी. रामकृपाल यादव को 1,19,877 वोट मिले. वहीं रीतलाल को 90,744 मिले. यह सीट चर्चा में ज्यादा थी, क्योंकि खुद लालू प्रसाद यादव ने रीतलाल के जेल में होने की वजह से रोड शो किया था.
लालगंज में बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी को मिली हार
लालगंज विधानसभा सीट पर बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला आरजेडी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरी थीं, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इस सीट पर बीजेपी के संजय कुमार सिंह ने 32,167 वोटों के अंतर से शानदार जीत हासिल की. संजय सिंह को 1,27,650 वोट मिले, वहीं शिवानी को 95,483 वोट मिले. इस सीट पर बीजेपी की यह लगातार दूसरी जीत है. जानकारी के लिए बता दें कि मुन्ना शुक्ला मंत्री बृज बिहारी प्रसाद हत्याकांड में जेल में सजा काट रहे हैं. चुनाव में मिली हार के बाद मुन्ना शुक्ला की बेटी का एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें वह रोती हुई नजर आ रही हैं.
रघुनाथपुर में बाहुबली शहाबुद्दीन के बेटे ने मारी बाजी
मोकामा की तरह बिहार की रघुनाथपुर विधानसभा सीट पर भी बाहुबलियों का ही दबदबा रहा है. इस सीट पर बाहुबली और पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब आरजेडी के टिकट पर चुनावी मैदान में थे. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी यहां प्रचार किया था, इसके अलावा कई अन्य बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने प्रचार में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी, लेकिन सारे पैंतरे फेल हो गए और आरजेडी के ओसामा ने जेडीयू के विकास कुमार सिंह को 9,248 वोटों से हराया. ओसामा को 88,278 वोट मिले, वहीं विकास सिंह को 79,030 वोट हासिल हुए.
नबीनगर में बाहुबली चेतन आनंद के बेटे ने जीत हासिल की
औरंगाबाद जिले की नबीनगर विधानसभा सीट पर पूर्व सांसद और बाहुबली आनंद मोहन सिंह के बेटे चेतन आनंद जेडीयू के टिकट पर चुनावी मैदान में थे. उनका मुकाबला आरजेडी के आमोद कुमार सिंह से था, लेकिन इस कड़े मुकाबले में चेतन आनंद ने 112 वोटो के नजदीकी अंतर से जीत हासिल की, चेतन को कुल 80,380 वोट मिले, वहीं आमोद को 80,268 वोट मिले.
नवादा सीट पर बाहुबली बल्लभ यादव की पत्नी को मिली जीत
बिहार की नवादा विधानसभा सीट पर बाहुबली और पूर्व विधायक राज बल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी चुनावी मैदान में थी, उनका मुकाबला आरजेडी के कौशल यादव से था, लेकिन यादव बाहुल्य इस सीट पर विभा देवी ने शानदार जीत हासिल की, विभा को 87,423 वोट मिले, वहीं आरजेडी के कौशल को कुल 59,829 वोट हासिल हुए.
बाहुबली मनोरंजन सिंह ने एकमा सीट से मारी बाजी
सारण जिले की एकमा विधानसभा सीट से बाहुबली मनोरंजन उर्फ धूमल खुद जेडीयू के टिकट पर चुनावी मैदान में थे, उनका सीधा मुकाबला आरजेडी के श्रीकांत यादव से था. इस चुनाव में उन्होंने 22,000 से ज्यादा मतों से जीत हासिल की. धूमल को 84,077 वोट मिले, वहीं श्रीकांत यादव को 61,369 वोट मिले. जानकारी के लिए बता दें कि 2020 विधानसभा चुनाव में धूमल ने अपनी पत्नी को मैदान में उतारा था, लेकिन उनकी पत्नी को हार का सामना करना पड़ा था.
तरारी सीट पर बाहुबली सुनील पांडे के बेटे ने जीत हासिल की
भोजपुर जिले की तरारी विधानसभा सीट पर बाहुबली सुनील पांडे के बेटे विशाल प्रशांत बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे. उनका मुकाबला महागठबंधन के दलों में शामिल CPI (ML) के मदन सिंह से था. इस चुनाव में विशाल ने 11,000 से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की, उन्हें कुल 96,887 वोट मिले. वहीं मदन सिंह को 85,423 मिले. बता दें कि सुनील पांडे बिहार की सियासत में एक दबंग चेहरे के रूप में जाने जाते हैं. भोजपुर की तरारी विधानसभा सीट से वह 4 बार विधायक रहे हैं.
छातापुर में फायर ब्रांड नीरज बबलू की जीत हुई
छातापुर विधानसभा सीट पर बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और मंत्री नीरज बबलू की जीत हुई है. उन्होंने आरजेडी के विपिन सिंह को 16,178 वोटो से हराया है. बता दें कि यह उनकी छठी जीत है.
ब्रह्मपुर सीट पर बाहुबली नेता हुलास पांडे को मिली हार
बक्सर जिले की ब्रह्मपुर विधानसभा सीट पर बाहुबली और भूमिहार नेता हुलास पांडे लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे. उनका मुकाबला आरजेडी के शंभू नाथ यादव से था, लेकिन करीबी मुकाबले में हुलास पांडे को 3,220 वोटों से हार का सामना करना पड़ा. इस चुनाव में आरजेडी के शंभू नाथ की शानदार जीत हुई.
यह भी पढ़ें
ऐसे में बिहार की 10 विधानसभा सीटों पर बाहुबली और उनके परिवार के सदस्य चुनावी मैदान में थे. इनमें 7 पर जीत मिली है. वहीं 3 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें