Advertisement

राघोपुर सीट से तीसरी बार चुनाव लड़ेंगे तेजस्वी यादव, 15 अक्टूबर को करेंगे नामांकन, महागठबंधन में सीटों का बंटवारा बाकी

बिहार की वैशाली जिले की राघोपुर विधानसभा सीट से तेजस्वी यादव तीसरी बार चुनावी मैदान में उतरने वाले हैं. तेजस्वी ने साल 2015 में पहली बार और दूसरी बार 2020 में इस सीट से जीत दर्ज की थी, ऐसे में वह तीसरी बार इस सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं.

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राघोपुर विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे. वह 15 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे. महागठबंधन का सीएम चेहरा तेजस्वी यादव तीसरी बार इस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. साल 2015 में वह पहली बार इस सीट से विधायक बने थे. दूसरी बार उन्होंने साल 2020 में इसी सीट से जीत दर्ज की थी. बता दें कि राघोपुर विधानसभा वैशाली जिले के अंतर्गत आती है. 

राघोपुर विधानसभा सीट से लड़ेंगे तेजस्वी यादव 

बिहार की वैशाली जिले की राघोपुर विधानसभा सीट से तेजस्वी यादव तीसरी बार चुनावी मैदान में उतरने वाले हैं. तेजस्वी ने साल 2015 में पहली बार और दूसरी बार 2020 में इस सीट से जीत दर्ज की थी, ऐसे में वह तीसरी बार इस सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. पार्टी नेताओं ने बताया कि 15 अक्टूबर को वह नामांकन दाखिल करेंगे, उसके बाद एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. 

महागठबंधन में सीट बंटवारे का ऐलान बाकी 

NDA में सीटों के बंटवारे के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि सोमवार को महागठबंधन की भी सीट बंटवारे की लिस्ट सामने आ जाएगी, लेकिन अभी तक महागठबंधन में सीटों को लेकर कोई भी औपचारिक घोषणा नहीं की गई है. हालांकि , सीटों को लेकर सहमति बन गई है, लेकिन घोषणा करना बाकी है. इससे पहले सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस और आरजेडी की बड़ी बैठक हुई. जिसमें दोनों दलों के बड़े नेता शामिल रहें. 

NDA में सीटों का बंटवारा हुआ

NDA ने रविवार देर शाम बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे का ऐलान कर दिया है. इनमें बीजेपी और जेडीयू को 101-101 सीटें मिली हैं. इसके अलावा चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 29, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी (हम) और उपेंद्र कुशवाहा की (रालोम) को 6-6 सीटें मिली हैं.

जनसुराज ने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की 

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जनसुराज ने अब तक 116 कैंडिडेट के नाम का ऐलान किया है. पार्टी राज्य की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. प्रशांत किशोर की मौजूदगी में पार्टी ने कल के दिन 65 कैंडिडेट की दूसरी लिस्ट जारी की. 

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में होगा. पहला चरण 6 और दूसरा 11 नवंबर को होगा. चुनावी नतीजे 14 नवंबर को आएंगे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →