'बिहार की सभी सीटों पर तेजस्वी यादव लड़ेगा चुनाव'… महागठबंधन में सीट शेयरिंग से पहले तेजस्वी ने बताई अपनी ताकत, बताया असली नेता कौन?
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर के कांटी में जनसभा में जनता से अपील करते हुए इस बार आप बिहार की सभी सीटों पर तेजस्वी को प्रत्याशी मानकर वोट करें. उन्होंने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सिर्फ जुमलों की बारिश हो रही है और उनकी सरकार रोजगार पर काम करेगी.
Follow Us:
विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. महागठबंधन में शामिल सभी दल ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. इसी बीच, आरजेडी नेता और विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को मुजफ्फरपुर के कांटी में आयोजित जनसभा में बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि इस बार वे बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर तेजस्वी यादव चुनाव लड़ेगा.
दरअसल, विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए तेजस्वी यादव लगातार बिहार के अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं. ऐसे में शनिवार को कांटी की ने जनसभा में तेजस्वी ने कहा, 'तेजस्वी संघर्ष करेगा. मेरी आपसे अपील है कि आप मेरे नाम पर वोट करें. तेजस्वी बिहार को आगे ले जाने के लिए काम करेगा. इस सरकार को हटाने के लिए हम सभी को एक साथ काम करना चाहिए.'
सत्ता पक्ष का रहा जुमलों की बारिश: तेजस्वी
राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि केवल जुमलों की बारिश हो रही है. वोट बिहार से और फैक्ट्री गुजरात में, ये अब नहीं चलेगा. हमारी सरकार रोजगार पर काम करेगी. कांटी में तेजस्वी ने प्रखंड मुख्यालय में बने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर स्मारक पार्क और प्रतिमा का अनावरण किया और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह की स्मृति में बने द्वार का उद्घाटन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि जब हमने पेंशन, डोमिसाइल और मुफ्त बिजली की मांग की, तो सरकार को हमारे दबाव में आकर इसे लागू करना पड़ा. उन्होंने सरकार की तुलना करते हुए कहा, 'तेजस्वी आगे-आगे और सरकार पीछे-पीछे चल रही है.' उन्होंने यह भी दावा किया कि वर्तमान सरकार हमारी माई-बहिन मान योजना की नकल कर रही है और सिर्फ 10 हजार रुपये देने की बात कह रही है, जबकि उनकी सरकार बनने पर पांच साल में प्रत्येक महिला को डेढ़ लाख रुपये दिया जाएगा.
एनडीए सरकार पर आरोप
तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर 80 हजार करोड़ रुपये का हिसाब नहीं देने, भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई न करने और जनता के अधिकारों की अनदेखी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'यह चूहों को संरक्षण देने वाली सरकार है. चूहे मजा ले रहे हैं. चूहा पुल काट लेता है तो पुल गिर जाता है. अस्पताल में मरीज की आंख चूहा निकाल लेता है.'
महागठबंधन में सीट बंटवारे का मामला
तेजस्वी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर उहापोह की स्थिति है. साल 2020 के विधानसभा चुनाव में राजद ने 144 सीटों पर चुनाव लड़ा और 75 सीटें जीती थीं. कांग्रेस को 70 सीटें मिली थीं, लेकिन पार्टी महज 19 सीटों पर जीत पाई थी. हाल ही में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस को यह उम्मीद मिली कि उनके संदेश जनता तक मजबूती से पहुंचे हैं. इसके अलावा हेमंत सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा और पशुपति पारस की लोक जनशक्ति पार्टी भी इस बार महागठबंधन के साथ हैं. कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने कहा कि नई पार्टियों को शामिल करने पर हर पार्टी को अपने हिस्से की सीटों में से उन्हें देना पड़ता है. हालाँकि उनके बयान की मुख्य बात यह है कि गठबंधन का कोई भी प्रत्याशी चुनाव में खड़ा हो लेकिन जनता उसे तेजस्वी का चेहरा मानते हुए वोट करें.
यह भी पढ़ें
बताते चलें कि बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मी बढ़ती जा रही है. तेजस्वी यादव के 243 सीटों पर चुनाव लड़ने के बयान ने महागठबंधन के अंदर हलचल पैदा कर दी है. राज्य में रोजगार, महिलाओं के लिए योजनाएँ और भ्रष्टाचार पर लगाम जैसी मुद्दों पर चर्चा तेज हो गई है. अब देखना यह है कि महागठबंधन की रणनीति और सीट बंटवारा इस चुनाव में कितना असर डालता है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें