Advertisement

बिहार चुनाव से पहले तेजस्वी यादव ने दी रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि, लगने लगीं अटकलें, चिराग के लिए संदेश?

वंचितों और सामाजिक न्याय के प्रणेता... बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान के पिता दिवंगत रामविलास पासवान को उनकी पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी है. बिहार में चुनावी मौसम और सीट बंटवारे के बीच NDA के घटक दल LJPR के लिए इसे तेजस्वी के संदेश के तौर पर देखा जा रहा है. वहीं अब सियासी अटकलों का दौर भी शुरू हो गया है.

Created By: केशव झा
08 Oct, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
05:06 PM )
बिहार चुनाव से पहले तेजस्वी यादव ने दी रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि, लगने लगीं अटकलें, चिराग के लिए संदेश?

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है. तमाम दल अपनी गोटी सेट करने में लगे हैं. सभी अपने पत्ते सावधानी से खेल रहे हैं. इसी बीच बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा दांव खेला है. उन्होंने लोजपा के संस्थापक, पूर्व केंद्रीय मंत्री और चिराग पासवान के पिता दिवंगत राम विलास पासवान को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X किए पोस्ट में उन्होंने पासवान को वंचितों और सामाजिक न्याय का प्रणेता बताते हुए बड़ी बात कही है.

तेजस्वी यादव ने दी रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि

बिहार में चल रहे चुनावी घमासान के बीच उन्होंने लिखा: वंचितों के अधिकारों और सामाजिक न्याय के लिए आजीवन संघर्ष करने वाले श्रद्धेय रामविलास पासवान जी को उनकी पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ. आपको बता दें कि पासवान की पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री मोदी सहित देशभर के नेताओं की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है. कई बड़े नेताओं ने इस संबंध में पोस्ट किया है.

पीएम मोदी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें सामाजिक न्याय का प्रतीक और जनसेवा के लिए समर्पित नेता बताया. उन्होंने X पर अपनो पोस्ट में लिखा: सामाजिक न्याय के प्रतीक और जनसेवा के प्रति समर्पित बिहार के लोकप्रिय नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को उनकी पुण्यतिथि पर मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि.

पीएम ने आगे कहा कि रामविलास पासवान ने हमेशा समाज के वंचित और शोषित समुदायों के कल्याण के लिए कार्य किया. राजनीति के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण के लिए उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा. वहीं पीएम के पोस्ट पर आभार जताते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एक्स पोस्ट में लिखा कि अपने खूबसूरत शब्दों में पापा को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु पीएम मोदी आपका हार्दिक आभार.

जेपी नड्डा ने भी दी रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि

पीएम के अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने लिखा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री, पद्म भूषण रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. शोषितों, वंचितों और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के अधिकारों की रक्षा के लिए उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया. सामाजिक न्याय और जनतांत्रिक मूल्यों के प्रति उनके विचार और कार्य अविस्मरणीय हैं.

पिता की पुण्यतिथि पर चिराग का भावुक संदेश

इस मौके पर खुद रामविलास पासवान के सुपुत्र चिराग पासवान ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कीं. चिराग ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पूरे जोश और ताकत के साथ मैदान में उतरेगी, ताकि पिता के सपनों को साकार किया जा सके. उन्होंने कहा कि पापा हमेशा कहा करते थे, जुर्म करो मत, जुर्म सहो मत. जीना है तो मरना सीखो, कदम-कदम पर लड़ना सीखो..

चिराग ने आगे 'एक्स' पर लिखा, "पापा, आपकी पुण्यतिथि पर आपको मेरा नमन. मैं विश्वास दिलाता हूं कि आपके दिखाए मार्ग और आपके विजन “बिहार फर्स्ट, बिहारी फ़र्स्ट” को साकार करने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हूं. बिहार के समग्र और सर्वांगीण विकास का जो सपना आपने देखा था, अब समय आ गया है उसे धरातल पर उतारने का. आपने मेरे कंधों पर जो जिम्मेदारी सौंपी थी, उसे निभाना मेरे जीवन का उद्देश्य और कर्तव्य है.

बिहार चुनाव पर भी चिराग का बड़ा ऐलान

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपने पोस्ट में बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए लिखा कि बिहार में लोकतंत्र का महापर्व शुरू होने जा रहा है. आगामी चुनाव आपके संकल्प को पूरा करने का अवसर है. बिहार को नई दिशा देने, हर बिहारी के सपनों को साकार करने का अवसर है. आपके द्वारा बनाई गई लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कारवां को आगे बढ़ाने के लिए मैं दृढ़ संकल्पित हूं. पार्टी के हर एक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी का सपना है कि आगामी चुनाव में आपके सपनों को पूरा किया जा सके.

बता दें कि 6 अक्टूबर को चुनाव आयोग ने बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया. चुनाव की घोषणा पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है. पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा चरण 11 नवंबर को होना है. परिणाम भी 14 नवंबर को आ जाएंगे. अब समय है बिहार को राष्ट्रपटल के मानचित्र पर नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का. इसके लिए जरूरी है कि हम सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करें और अधिक से अधिक मतदान करें.

आपका एक वोट बिहार के उज्ज्वल भविष्य की दिशा तय करेगा. मैं प्रवासी बिहारियों से भी आग्रह करता हूं कि बिहार के विकास में अपनी अहम भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु आप अपने गृह जिला आएं और अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें.

NDA में क्या है सीट शेयरिंग का फॉर्मूला!

इसी बीच आपको बता दें कि बिहार एनडीए में सीट बंटवारे के फार्मूले पर लगभग सहमति बन गई है. बिहार से सूत्रों के हवाल से सामने आ रही खबरों के मुताबिक कुल 243 सीटों में से 203 सीटें जेडीयू और बीजेपी आपस में बांटेंगी, वहीं बाकी की बची 40 सीटें सहयोगी दलों के खाते में जाएंगी.

लोकसभा चुनाव से इतर विधानसभा चुनाव में जेडीयू बड़े भाई की भूमिका में नजर आएगी और उसे बीजेपी से एक सीट ज्यादा मिलने की संभावना है. कहा जा रहा है कि सीएम नीतीश की अगुवाई में जेडीयू 102 सीटों, जबकि भाजपा 101 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं अगर चिराग पासवान की पार्टी LJPR की बात करें तो उन्हें 24 सीटें दिए जाने की संभावना है. जबकि जीतन राम मांझी की हम पार्टी के खाते में 10 सीटें, और उपेंद्र कुशवाहा की RLM के खाते में 6 सीटें जाने की संभावना है.

सूत्र बताते हैं कि लगभग यही फॉर्मूला है जिसके इर्द-गिर्द ही बात होगी और मुहर भी लगेगी और सरकार बनने के बाद MLC में एडजस्ट करने की बात कही जाएगी. यही कुछ लोकसभा के दौरान भी बात की गई थी जब उपेंद्र कुशवाहा को काराकाट से हार के बाद राज्यसभा भेजा गया वहीं, विनोद तावड़े ने तब 1 MLC सीट भी देने का वादा किया था. 

क्या होगा बिहार NDA में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला?

यह भी पढ़ें

कुल विधानसभा सीटें: 243
जेडीयू 102
बीजेपी 101
LJPR 24
HAM (S) 10
RLM 06

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें