दिल्ली के चुनावी नतीजों पर स्वाती मालीवाल का बयान, 'घमंड किसी का ज्यादा देर तक नहीं टिकता'
दिल्ली चुनाव के नतीजों में सबसे ख़ास बात यह है कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज जैसे पार्टी के दिग्गज नेता को हार का सामना करना पड़ा है। अब इसको लेकर राजनीतिक प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है।

#WATCH दिल्ली: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कहा, "घमंड किसी का ज्यादा देर तक नहीं टिकता। रावण का भी घमंड चूर चूर हो गया था, ये तो अरविंद केजरीवाल है। आज दिल्ली पूरी तरह कूड़ादान बन गई है। सड़कें टूटी पड़ी हैं, लोगों को पानी नहीं मिल रहा।… pic.twitter.com/au7EE0ztbd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2025
#WATCH आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कहा, "हम जनता के फैसले को विनम्रता से स्वीकार करते हैं। मैं भाजपा को इस जीत के लिए बधाई देता हूं। मुझे उम्मीद है कि वे उन उम्मीदों पर खरे उतरेंगे, जिसके साथ लोगों ने उन्हें बहुमत दिया… pic.twitter.com/WOq5p0YvLh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2025