NDA में सस्पेंस खत्म...! CM पद को लेकर मचे शोर के बीच राजनाथ सिंह ने इस नेता के नाम पर लगा दी मुहर
Bihar Election 2025: पहले चरण की वोटिंग के बाद बिहार चुनाव में एनडीए और इंडिया गठबंधन आमने-सामने हैं. इस बीच राजनाथ सिंह ने साफ किया कि चुनाव के बाद भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे. उन्होंने दावा किया कि एनडीए 160 से अधिक सीटें जीतेगा. साथ ही कहा कि प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी का खाता भी नहीं खुलेगा.
Follow Us:
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद अब सभी सियासी दलों ने अपनी पूरी ताकत दूसरे चरण की सीटों पर झोंक दी है. इस चुनाव में सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन की सीधी टक्कर विपक्ष के इंडिया महागठबंधन से है. हालांकि, कुछ नए सियासी दल भी मैदान में हैं जो कई सीटों पर दोनों गठबंधनों का समीकरण बिगाड़ सकते हैं. महागठबंधन ने जहां मुख्यमंत्री पद के चेहरे के रूप में तेजस्वी यादव को आगे कर दिया है, वहीं एनडीए की ओर से इस मुद्दे पर अभी भी भ्रम की स्थिति बनी हुई है. इसी को आधार बनाकर विपक्ष आरोप लगा रहा है कि चुनाव के बाद बीजेपी, नीतीश कुमार को साइडलाइन कर सकती है. इन अटकलों के बीच केंद्रीय रक्षा मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने नीतीश कुमार के नाम को लेकर जारी अटकलों पर फिलहाल विराम लगा दिया है.
राजनाथ सिंह ने साफ की NDA की तस्वीर
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को साफ किया कि चुनाव के बाद बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे. उन्होंने दावा किया कि इस बार एनडीए बिहार विधानसभा की 243 में से 160 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करने जा रहा है. राजनाथ सिंह ने न्यूज18 से बातचीत में एनडीए के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा, 'एनडीए, नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव मैदान में है, और स्वाभाविक रूप से चुनाव के बाद भी मुख्यमंत्री वही बनेंगे.' उन्होंने आगे कहा कि एनडीए की जनसभाओं में जिस तरह का उत्साह देखने को मिल रहा है, उससे यह साफ है कि गठबंधन को दो-तिहाई बहुमत मिलने जा रहा है.
PK की पार्टी का नहीं खुलेगा खाता
राजनाथ सिंह ने बिहार चुनाव में प्रशांत किशोर की भूमिका को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि जन सुराज पार्टी का कोई प्रभाव नहीं दिखेगा और वह एक भी सीट जीतने में सफल नहीं होगी. उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस चुनाव में जनता एनडीए के साथ है. जब उनसे भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा को लेकर सवाल किया गया, तो राजनाथ सिंह ने जवाब दिया कि इसकी घोषणा बिहार चुनाव के बाद की जा सकती है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा का वैचारिक मार्गदर्शन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से अवश्य है, लेकिन संघ कभी भी पार्टी के राजनीतिक निर्णयों में दखल नहीं देता.
NDA की बनी सरकार तो कौन होगा उपमुख्यमंत्री?
एनडीए में उपमुख्यमंत्री पद को लेकर उठ रहे सवालों पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इस पर फैसला आपसी सहमति से लिया जाएगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि जब सभी सहयोगी दल एक साथ बैठेंगे, तभी तय होगा कि आगे क्या व्यवस्था बनेगी. राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि बिहार की महिलाएं महसूस करती हैं कि नीतीश कुमार के शासन में कानून-व्यवस्था मजबूत हुई है, जो आरजेडी के शासनकाल से बिल्कुल अलग है. उन्होंने भरोसा जताया कि जनता इस स्थिरता और सुरक्षा के कारण एक बार फिर एनडीए को मौका देगी.
यह भी पढ़ें
बताते चलें कि बिहार चुनाव के दूसरे चरण से पहले एनडीए ने जहां मुख्यमंत्री पद को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है, वहीं विपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में मैदान में डटा है. अब देखना यह होगा कि नीतीश कुमार के शासन पर जनता का भरोसा एक बार फिर कायम रहता है या महागठबंधन का नया समीकरण कुछ अलग नतीजा लेकर आता है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें