घर-घर बंटेगा 'अधिकार' का पर्चा... वोट अधिकार यात्रा के साथ विपक्ष का एक और मास्टरप्लान, अखिलेश यादव भी पहुंचेंगे बिहार
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन ने वोट अधिकार यात्रा जारी है. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जनता से जुड़ने की कोशिश में जुटे हैं. यात्रा के दौरान कार्यकर्ता घर-घर जाकर अधिकार का पर्चा बांट रहे हैं. गुरुवार को यात्रा शेखपुरा से शुरू होकर मुंगेर में विश्राम करेगी. राहुल गांधी शाम से जुड़ेंगे, जबकि सुबह से तेजस्वी यादव मौजूद रहेंगे. 28 अगस्त को अखिलेश यादव भी इसमें शामिल होंगे.
Follow Us:
बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सियासी पारा तेजी से चढ़ गया है. सत्ताधारी एनडीए को चुनौती देने के लिए इंडिया गठबंधन पूरी ताकत झोंक रहा है. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की जोड़ी अलग-अलग यात्राओं और कार्यक्रमों के जरिए जनता से जुड़ने की कोशिश में जुटी है. इसी रणनीति के तहत गठबंधन ने वोट अधिकार यात्रा शुरू की है. जो अलग-अलग जिलों को कवर कर रही है. इसी के साथ अब इंडिया गठबंधन में शामिल दलों के कार्यकर्ता घर-घर अधिकार का पर्चा भी बटेंगे.
घर-घर पहुंचेगा अधिकार का संदेश
इंडिया गठबंधन की यह यात्रा सिर्फ राजनीतिक दिखावा नहीं बल्कि मतदाताओं तक सीधा संदेश पहुंचाने का प्रयास है. कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों से संवाद कर रहे हैं और अधिकार का पर्चा बांट रहे हैं. इस पर्चे में गठबंधन के सभी प्रमुख नेताओं की तस्वीरें और वादों की झलक शामिल है. इसमें रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक न्याय जैसे मुद्दों को मुख्य एजेंडा बनाया गया है.
यात्रा का सफर और नेताओं की मौजूदगी
गुरुवार को यात्रा अपने पांचवें दिन शेखपुरा से शुरू होगी और दिनभर के कार्यक्रमों के बाद रात्रि विश्राम मुंगेर में होगा. वोटर अधिकार यात्रा को बुधवार को यात्रा को विश्राम दिया गया था. गुरुवार सुबह से ही तेजस्वी यादव और गठबंधन के अन्य वरिष्ठ नेता यात्रा में शामिल हो गए हैं. वहीं राहुल गांधी दिल्ली में उपराष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी गतिविधियों के चलते शाम से यात्रा से जुड़ेंगे.
अखिलेश यादव भी होंगे शामिल
इस यात्रा को और मजबूत बनाने के लिए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी इसमें शामिल होंगे. 28 अगस्त को वे यात्रा से जुड़ेंगे. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि अखिलेश यादव का जुड़ना वोट चोरी के खिलाफ चल रहे इस आंदोलन को और सशक्त करेगा.
वादों से सजा अधिकार पर्चा
गठबंधन द्वारा जारी अधिकार पर्चा चुनावी घोषणा पत्र की झलक पेश करता है. इसमें राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के साथ-साथ माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी और भाकपा के डी राजा जैसे नेताओं को भी जगह दी गई है. इसमें रोजगार, दवाई, पढ़ाई और सामाजिक न्याय से जुड़े वादे समाहित किए गए हैं. माना जा रहा है कि गठबंधन का पूरा घोषणापत्र इन्हीं मुद्दों के इर्द-गिर्द तैयार किया जाएगा.
यह भी पढ़ें
बता दें कि बिहार की राजनीति में यह यात्रा विपक्ष के लिए चुनावी बिगुल साबित हो सकती है. एनडीए को कड़ी टक्कर देने के लिए इंडिया गठबंधन ने जमीनी स्तर पर सक्रियता बढ़ा दी है. आने वाले दिनों में इस यात्रा और इसमें जुड़ने वाले बड़े नेताओं की मौजूदगी चुनावी समीकरणों पर गहरा असर डाल सकती है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें