वोटर अधिकार यात्रा के दौरान काला झंडा दिखा रहे बीजेपी कार्यकर्ता को राहुल गांधी ने थमा दी लॉलीपॉप, आरा में हुआ मजेदार किस्सा, VIDEO वायरल
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा शनिवार को अपने 14वें दिन आरा पहुंची. यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने काले कपड़े और झंडे दिखाकर विरोध जताया, लेकिन पुलिस ने तुरंत स्थिति काबू में कर दी.
Follow Us:
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले महागठबंधन की ओर से निकाली जा रही वोटर अधिकार यात्रा लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. शनिवार को यह यात्रा अपने 14वें दिन आरा पहुंची. यात्रा को लेकर एक तरफ आरजेडी और कांग्रेस के कार्यकर्ता जोश और उत्साह से भरे हुए थे, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने काले कपड़े और काले झंडे दिखाकर विरोध जताया. इस विरोध प्रदर्शन के दौरान पटना में हुई पिछली झड़प जैसी स्थिति दोबारा बन सकती थी, लेकिन पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए स्थिति को काबू में कर लिया.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे
दरअसल, वोटर अधिकार यात्रा के काफिला जब आरा के होटल ग्रांड के पास पहुंचा तो वह भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध करते हुए काला झंडा दिखाया गया और नारेबाज़ी की है. पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभालना और प्रदर्शनकारियों को किनारे कर स्थिति को काबू में लेना पड़ा. विरोध में लोग 'नरेंद्र मोदी जिन्दाबाद' के नारे लगा रहे थे. इस दौरान राहुल गांधी ने विरोध कर रहे बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को कैंडी ऑफ़र कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह घटना बताती है कि बिहार की राजनीति इस बार और भी गर्मजोशी से भरी होने वाली है. बता दें कि बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता शुक्रवार को पटना में आमने-सामने हुए थे इस दौरान भी जमकर लाठी-डंडे चले थे.
#WATCH | Arrah, Bihar: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi offered candies to BJYM workers who showed him black flags and confronted him over the alleged derogatory remarks made against the Prime Minister and his late mother at a Mahagathbandhan event in Darbhanga. pic.twitter.com/dkFXz8WJeB
— ANI (@ANI) August 30, 2025
अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना
वोटर अधिकार यात्रा में आज उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव भी शामिल हुए. यात्रा सुबह छपरा (सारण) के एकमा से शुरू हुई और दोपहर तक आरा पहुंची. आरा के वीर कुंवर सिंह मैदान में आयोजित जनसभा में सभी नेताओं ने एसआईआर (सर्वे ऑफ इंट्री रिवीजन) के मुद्दे पर चुनाव आयोग और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा कि बिहार के चुनाव पर पूरे देश की नजरें हैं. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि जनता का इस्तेमाल करके उसे बर्बाद किया जा रहा है. उन्होंने इसे भाजपा, सरकार और अधिकारियों का "तीन तिगाड़ा" बताया और जोर देकर कहा कि इसे इंडिया गठबंधन ही तोड़ेगा. एसआईआर के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यह केवल वोट का अधिकार ही नहीं, बल्कि राशन और नौकरी जैसे मौलिक अधिकारों को भी प्रभावित कर सकता है.
#WATCH | भोजपुर, बिहार: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 'वोटर अधिकार यात्रा' को संबोधित करते हुए कहा, "...हमें, आपको और सभी को उम्मीद थी कि चुनाव आयोग निष्पक्ष काम करेगा। हमारे वोट के अधिकार का संरक्षण करेगा, संविधान को बचाएगा लेकिन आयोग जिस तरह से भाजपा के साथ मिलकर काम कर रहा है,… pic.twitter.com/ZEpGV4NXEn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 30, 2025
राहुल गांधी ने सभा को संबोधित किया
राहुल गांधी ने आरा के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा और आरएसएस मिलकर अडानी और अंबानी जैसी बड़ी कंपनियों के लिए सरकार चला रहे हैं. इसके चलते पब्लिक सेक्टर के रास्ते छिन गए हैं और गरीबों की आवाज दबाई जा रही है. राहुल गांधी ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र, हरियाणा और लोकसभा में चुनावों में भ्रष्टाचार हुआ, लेकिन बिहार में एक भी वोट चोरी नहीं होने देंगे. बता दें आज की यात्रा में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव और इंडिया गठबंधन के अन्य नेता शामिल रहे. आरा तक की यात्रा में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या भी मौजूद रहीं. भोजपुर जिले में बबुरा से आरा तक करीब 30 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए वोटर अधिकार यात्रा निकाली गई.
#WATCH | आरा, भोजपुर: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "इन्होंने(भाजपा) महाराष्ट्र में चुनाव चोरी किया, हरियाणा में किया, लोकसभा चुनाव में वोट चोरी की लेकिन हम बिहार का चुनाव इन्हें चोरी नहीं करने देंगे।" pic.twitter.com/mb3eJIxzYo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 30, 2025
भोजपुर की दो विधानसभा क्षेत्रों से यात्रा
आज की यात्रा में भोजपुर की दो विधानसभा क्षेत्रों बड़हरा और आरासे गुजरना विशेष रूप से महत्वपूर्ण था. इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में फिलहाल भाजपा का कब्जा है, लेकिन इस बार महागठबंधन ने कांग्रेस के माध्यम से इन पर अपनी दावेदारी जताई है. पिछले चुनावों में बड़हरा में राजद और आरा में सीपीआई माले ने महागठबंधन से चुनाव लड़ा था, इसलिए इस बार राहुल गांधी का दौरा राजनीतिक दृष्टि से अहम माना जा रहा है. वहीं आरा में हुए विरोध ने यह साफ संकेत दिया कि इस यात्रा को लेकर हर वर्ग और राजनीतिक संगठन की प्रतिक्रिया अलग-अलग है. कुछ लोग इसे उत्साहपूर्ण और लोकतंत्र की मजबूती के रूप में देख रहे हैं, जबकि विरोध करने वाले इसे राजनीतिक माहौल को प्रभावित करने का प्रयास मान रहे हैं. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है.
समापन की ओर यात्रा
वोटर अधिकार यात्रा के 14वें दिन की आरा में समाप्ति के बाद कल यानी रविवार को यात्रा का ब्रेक रहेगा. इसके बाद सोमवार, 1 सितंबर को पटना में इस यात्रा का समापन होगा. पहले गांधी मैदान में जनसभा का आयोजन होना था, लेकिन प्रशासनिक मंजूरी न मिलने के कारण राहुल-तेजस्वी शहर में मार्च करके इस यात्रा का अंत करेंगे.
यह भी पढ़ें
इस यात्रा से यह भी साफ हो गया है कि बिहार की राजनीति इस बार और भी नाटकीय मोड़ ले सकती है. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यह यात्रा महागठबंधन की मजबूती को दिखाने के साथ-साथ जनता के बीच जागरूकता फैलाने का एक प्रयास भी है. आरा से पटना तक की यात्रा में जनता की सक्रियता और नेताओं की अपील से यह साफ बताती है कि इस चुनाव में बिहार की जनता अपनी आवाज को मजबूती से उठाएगी और अपने अधिकारों के लिए सजग रहेगी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें