बिहार चुनाव के 'प्रचार युद्ध' में राहुल-प्रियंका की एंट्री... कांग्रेस ने चुनावी मैदान में झोंकी पूरी ताकत, 10 दिनों में होंगी 11 रैलियां
Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में अब कांग्रेस भी पूरी ताकत से उतरने की तैयारी में है. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और मल्लिकार्जुन खरगे आने वाले दिनों में राज्य के कई जिलों में चुनावी रैलियां करेंगे. पार्टी ने राहुल गांधी की 11, प्रियंका की 6 और खरगे की 3 सभाओं का कार्यक्रम तय किया है. बुधवार को राहुल गांधी तेजस्वी यादव के साथ मुजफ्फरपुर और दरभंगा में पहली चुनावी रैली करेंगे. कांग्रेस का लक्ष्य महागठबंधन के पक्ष में माहौल मजबूत करना है.
Follow Us:
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल अब पूरी तरह तेज हो चुकी है. राज्य में सभी राजनीतिक दल जनता को साधने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं. सत्तारूढ़ एनडीए के तमाम केंद्रीय नेता बिहार में लगातार कैंप कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं जारी हैं. वहीं, विपक्षी INDIA गठबंधन की प्रमुख पार्टी कांग्रेस ने भी अपने प्रचार अभियान को तेज करने की तैयारी पूरी कर ली है. जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आने वाले दिनों में बिहार के विभिन्न जिलों में चुनावी जनसभाएं करेंगे. कांग्रेस का लक्ष्य है कि इन रैलियों के जरिए राज्य में महागठबंधन के पक्ष में माहौल बनाया जा सके.
कांग्रेस पार्टी की क्या है तैयारी?
दरअसल, विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्रियों को बिहार के अलग-अलग इलाकों में प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी है. वहीं, कांग्रेस पार्टी को लेकर सवाल उठ रहे थे कि चुनाव के करीब आने के बावजूद राहुल गांधी मैदान से नदारद क्यों हैं. कुछ महीने पहले उन्होंने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के जरिए बिहार में काफी उत्साह पैदा किया था, जिससे माना जा रहा था कि कांग्रेस में नई ऊर्जा लौट आई है और कार्यकर्ता जोश के साथ चुनावी अभियान में जुट गए हैं. लेकिन जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आया, राहुल गांधी की अनुपस्थिति पर चर्चाएं शुरू हो गईं. अब कांग्रेस ने इस स्थिति को बदलने की पूरी तैयारी कर ली है. पार्टी ने राहुल गांधी सहित अपने शीर्ष नेताओं की प्रचार सभाओं का कार्यक्रम तय कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की 11 जनसभाएं प्रस्तावित हैं. वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की छह और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की तीन सभाएं आयोजित की जाएंगी. जानकारी के अनुसार, बुधवार को राहुल गांधी तेजस्वी यादव के साथ मुजफ्फरपुर और दरभंगा में संयुक्त रैलियां करेंगे. इसके बाद 30 अक्टूबर को बरबीघा और नालंदा, 2 नवंबर को खगड़िया, 4 नवंबर को पूर्णिया और बहादुरगंज, 5 नवंबर को औरंगाबाद और वजीरगंज, तथा 7 नवंबर को फारबिसगंज और बरारी में उनकी सभाएं निर्धारित हैं.
महिलाओं को साधने मैदान में उतरेंगी प्रियंका
कांग्रेस ने प्रियंका गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की सभाओं की भी तैयारी कर रखी है. जानकारी के मुताबिक, प्रियंका गांधी तीन नवंबर को लखीसराय और रोसड़ा में जनसभा करेंगी. इसके बाद छह नवंबर को उनकी सभाएं गोविंदगंज और चनपटिया में, जबकि आठ नवंबर को कदवा और कस्बा में आयोजित होंगी. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की तीन रैलियां प्रस्तावित हैं. 31 अक्टूबर को कुचायकोट में, तीन नवंबर को अमरपुर में और पांच नवंबर को कुटुंबा में. पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी राज्यभर में प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं. गौरतलब है कि प्रियंका गांधी की एक सभा पहले बछवाड़ा में तय थी, लेकिन महागठबंधन के घटक दलों के बीच यह सहमति बनी है कि जहां सीटों पर दोस्ताना मुकाबला है, वहां शीर्ष नेता प्रचार नहीं करेंगे. इसी वजह से बछवाड़ा की प्रियंका गांधी की सभा को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है.
राहुल गांधी की आज पहली रैली
राहुल गांधी बुधवार को बिहार में अपनी पहली चुनावी रैली करेंगे. यह जनसभा मुजफ्फरपुर के सकरा विधानसभा क्षेत्र के मझौलिया मैदान में सुबह 11 बजे शुरू होगी. इस कार्यक्रम में उनके साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और महागठबंधन के अन्य वरिष्ठ नेता भी मंच साझा करेंगे. इसके बाद राहुल गांधी दोपहर करीब एक बजे दरभंगा जिले के सरथ प्रखंड के लोआम गांव में दूसरी सभा को संबोधित करेंगे. कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने बताया कि सकरा में राहुल गांधी की रैली के लिए प्रशासन से आवश्यक अनुमति मिल चुकी है और सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
यह भी पढ़ें
गौरतलब है कि राज्य की 243 विधानसभा सीटों के लिए मतदान दो चरणों में होगा. पहले चरण के 121 सीटों पर 6 नवंबर को मतदान होंगे, जबकि दूसरे चरण की 122 सीटों पर 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी, तब जाकर यह स्पष्ट होगा कि चुनाव से पहले तमाम सियासी दलों द्वारा अपनाए जा रहे विभिन्न हथकंडों और चुनावी रैलीयों के बावजूद जनता का आशीर्वाद किसे मिलता है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें