Advertisement

दिल्ली विधानसभा चुनाव में हुई 'पूर्वांचल की एंट्री' , केजरीवाल के ख़िलाफ़ BJP ने जारी किया पोस्टर

दिल्ली के चुनावी माहौल में पोस्टर वार की एंट्री भी हो गई है। भारतीय जनता पार्टी ने सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी पर पूर्वांचलियों के अपमान का आरोप लगाते हुए एक पोस्टर जारी किया है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में हुई 'पूर्वांचल की एंट्री' , केजरीवाल के ख़िलाफ़ BJP ने जारी किया पोस्टर
देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने में अब एक महीने से भी काम का वक्त बचा है। इसको लेकर सियासी पार्टियों के नेताओं के बीच जुबानी जंग लगातार बढ़ती जा रही है वहीं दूसरी तरफ अब इस चुनावी माहौल में पोस्टर वार की एंट्री भी हो गई है। भारतीय जनता पार्टी ने सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी पर पूर्वांचलियों के अपमान का आरोप लगाते हुए एक पोस्टर जारी किया है। 


दरअसल, आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों पर की गई टिप्पणी के बीजेपी पूरी तरह से आम आदमी पार्टी पर हमलावर दिखाई दे रही है। दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के मुताबिक अरविंद केजरीवाल समय-समय पर पूर्वांचल के लोगों का अपमान करते रहे हैं उनके मन में हमेशा से ही उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के लिए नफरत भरी हुई है। कभी वह यूपी बिहार के लोगों को शिक्षा व्यवस्था पर बोझ बताया। और आज पूर्वांचल के लोगों को नकली वाटर तक कह दिया है जबकि यूपी और बिहार के लोगों ने दिल्ली के विकास में सबसे बड़ी भूमिका निभाई है। केजरीवाल की यह टिप्पणी पर दिल्ली की जनता खास तौर से यूपी बिहार के प्रवासी दिल्ली वासी वोट के जरिए अपने अपमान का बदला जरूर लेंगे। 


पूर्वांचल विरोधी केजरीवाल

केजरीवाल के बयान के बाद उन्हें गिरते हुए दिल्ली बीजेपी ने बकायदे एक पोस्टर जारी कर केजरीवाल पर हमला बोला है। सोशल मीडिया एप्स पर पोस्ट करते हुए दिल्ली बीजेपी ने लिखा "केजरीवाल जी, आपकी हिम्मत कैसे हुई पूरे पूर्वांचल समाज को फर्जी वोटर बोलने की। ऐसा पहली बार नहीं है जब AAP ने पूर्वांचली नागरिकों के खिलाफ जहर उगला है। अब यही पूर्वांचली समाज और दिल्ली के जनता 5 फरवरी को AAP को अच्छे से सबक सिखाएगी !"


गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग द्वारा मतदान की तारीख का ऐलान किया गया था। जिसके मुताबिक दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग अगले महीने  5 फरवरी को होगी जबकि वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी। तब जाकर यह साफ होगा की जनता को लुभाने के लिए ताबड़तोड़ वादों की बौछार करने वाले राजनीतिक दलों में जनता का आशीर्वाद किसे प्राप्त होता है।
Advertisement

Related articles

Advertisement