Advertisement

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज, भभुआ सीट से आरजेडी विधायक भरत बिंद ने दिया इस्तीफा

भभुआ से आरजेडी विधायक भरत बिंद ने विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. मार्च 2024 में वे आरजेडी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. भरत बिंद ने कहा कि यह फैसला जनता की बेहतर सेवा और विकास की राजनीति के लिए लिया गया है.

09 Oct, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
08:56 PM )
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज, भभुआ सीट से आरजेडी विधायक भरत बिंद ने दिया इस्तीफा
Bharat Bind (File Photo)

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सियासी हलचल अपने चरम पर है. गठबंधन की बैठकों और सीट बंटवारे की चर्चाओं के बीच अब आरजेडी को एक बड़ा झटका लगा है. कैमूर जिले की भभुआ विधानसभा सीट से आरजेडी विधायक भरत बिंद ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस इस्तीफे के साथ ही बिहार की राजनीति में एक बार फिर नए समीकरण बनने की संभावना तेज हो गई है.

बीजेपी से चुनाव लड़ सकते हैं भरत बिंद 

बिहार की राजनीतिक सूत्रों के अनुसार, भरत बिंद जल्द ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के टिकट पर आगामी विधानसभा चुनाव मैदान में उतर सकते हैं. गौरतलब है कि भरत बिंद ने मार्च 2024 में ही आरजेडी से अलग होकर बीजेपी का दामन थाम लिया था. अब उन्होंने औपचारिक रूप से विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया है, जिससे यह संकेत साफ हो गया है कि वे एनडीए खेमे से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं.

जनता की सेवा को बताया इस्तीफे का कारण

इस्तीफा देने के बाद भरत बिंद ने कहा कि उनका यह कदम जनता की सेवा को समर्पित है. उन्होंने कहा, 'मैंने हमेशा विकास की राजनीति की है. भभुआ की जनता ने मुझे बहुत प्यार दिया है. अब समय आ गया है कि उनके विश्वास को और मजबूत करने के लिए मैं नया रास्ता अपनाऊं.' उनके इस बयान से साफ झलकता है कि वे अब राजनीतिक तौर पर नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं.

भरत बिंद का राजनीतिक सफर रहा उतार-चढ़ाव भरा

भरत बिंद का राजनीतिक सफर भी काफी रोचक रहा है. कैमूर जिले के चांद थाना क्षेत्र के सिलौटा गांव के रहने वाले भरत बिंद ने 2010 में जिला परिषद चुनाव जीतकर राजनीति में कदम रखा था. इसके बाद उन्होंने 2015 में बहुजन समाज पार्टी से भभुआ सीट पर चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. वर्ष 2020 में उन्होंने आरजेडी के टिकट पर चुनाव जीतकर विधानसभा तक पहुंच बनाई.

सीट बंटवारे को लेकर बिहार की सियासत में हलचल

वहीं दूसरी ओर बिहार की सियासत में अभी भी सीट बंटवारे को लेकर हलचल जारी है. एनडीए और महागठबंधन दोनों खेमों में अभी तक अंतिम सहमति नहीं बन पाई है. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पटना में आपात बैठक बुलाई है. जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी राजधानी में सुबह 10 बजे पार्टी नेताओं के साथ मंथन करेंगे. इसी बीच प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी भी 100 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करने जा रही है.

राजनीतिक समीकरणों में तेजी से हो रहा बदलाव

यह भी पढ़ें

बिहार की राजनीति में भरत बिंद के इस्तीफे के साथ यह साफ हो गया है कि आगामी चुनाव में सियासी जोड़-तोड़ और दल बदल का दौर और तेज होगा. अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि बीजेपी कब उन्हें आधिकारिक रूप से उम्मीदवार घोषित करती है और आरजेडी इस झटके से कैसे उबरती है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें