पटना झड़प को लेकर बिगड़े पप्पू यादव के बोल, बीजेपी पर हमलावर होते हुए कहा- कर दूंगा श्राद्ध
बिहार में चुनावी सरगर्मी के बीच कांग्रेस समर्थक सांसद पप्पू यादव ने बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने एक्स पर लिखा कि “वोट चोर पार्टी बीजेपी का डबल गुंडाराज, कांग्रेस कार्यालय पर हमला, बिहार में बीजेपी का राजनीतिक श्राद्ध कांग्रेस ही करेगी.” यह बयान उस विवाद के बाद आया, जब कांग्रेस के एक नेता द्वारा पीएम मोदी की मां को कथित गाली देने पर हंगामा हुआ और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शिकायत दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी कराई.
Follow Us:
बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप अपने चरम पर पहुंच गए हैं. इस बीच शुक्रवार को राजधानी पटना से आइ कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं की झड़प की खबर ने पूरी सियासी माहौल को गरमा दिया है. इसके बाद अब तमाम नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है. इसी कड़ी में कांग्रेस समर्थक और पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने गुरुवार को बीजेपी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखते हुए कहा, "वोट चोर पार्टी बीजेपी का डबल गुंडाराज, सदाकत आश्रम कांग्रेस कार्यालय पर हमला. इस बेड़ा गर्क पार्टी का बिहार में बोरिया-बिस्तर बंधना तय है. इस बार बिहार में बीजेपी का राजनीतिक श्राद्ध कांग्रेसी ही करेंगे."
विवाद से शुरू हुआ टकराव
यह बयान उस घटना के बाद सामने आया जब कांग्रेस के एक नेता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां को कथित तौर पर गाली देने का आरोप लगा. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इसकी शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के तुरंत बाद दोनों दलों के बीच तनाव और बढ़ गया. पप्पू यादव ने इस गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी पर हमला बोला और दावा किया कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पटना स्थित सदाकत आश्रम, यानी कांग्रेस कार्यालय, पर हमला कर दिया था. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी चुनावी हार के डर से इस तरह की हरकतें कर रही है.
पप्पू यादव ने साधा बीजेपी पर निशाना
पप्पू यादव ने अपने पोस्ट में लिखा कि बीजेपी की यह बौखलाहट साफ दिखाती है कि उन्हें अपनी हार का अंदेशा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के अनुयायी अब "बब्बर शेरों की तरह" कांग्रेस के लिए लड़ रहे हैं और इस बार बिहार की जनता बीजेपी को करारा सबक सिखाने के लिए तैयार है. यादव ने यह भी कहा कि जनता अब बदलाव चाहती है और जिस पार्टी ने लोकतंत्र और जनता के अधिकारों को दबाने का काम किया है, उसे माफ नहीं किया जाएगा. इस बार बिहार में बीजेपी का राजनीतिक श्राद्ध कांग्रेसी ही करेंगे.
वोट चोर पार्टी बीजेपी का डबल गुंडाराज
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) August 29, 2025
सदाकत आश्रम कांग्रेस कार्यालय पर हमला
इस बेड़ा गर्क पार्टी का बिहार में बोरिया बिस्तर
बंधना तय हो गया।इसी बौखलाहट में बीजेपी के
गुंडों ने सदाकत आश्रम पर हमला किया है
लेकिन उसे पता नहीं है कांग्रेस राहुल गांधी जी के
अनुयायियों बब्बर…
बीजेपी का पलटवार
पप्पू यादव के बयान पर बीजेपी ने भी जवाबी हमला बोला. बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उनकी पार्टी जानबूझकर अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल कर रही है ताकि जनता का ध्यान असली मुद्दों से भटकाया जा सके. बीजेपी ने कहा कि बिहार की जनता इस तरह की गंदी राजनीति को कभी स्वीकार नहीं करेगी. पार्टी नेताओं का दावा है कि कांग्रेस सिर्फ विवादित बयानों और झगड़ों के सहारे अपनी राजनीतिक जमीन तलाश रही है, जबकि बीजेपी अपने शासनकाल की उपलब्धियों और विकास कार्यों को जनता के सामने रख रही है.
चुनाव से पहले तेज होगी जंग
राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे, इस तरह के तीखे हमले और बढ़ेंगे. एक तरफ बीजेपी अपने शासनकाल की योजनाओं, विकास कार्यों और केंद्रीय नेतृत्व की ताकत पर भरोसा कर रही है. वहीं कांग्रेस और महागठबंधन बेरोजगारी, महंगाई और घोटालों जैसे मुद्दों पर बीजेपी को घेरने की तैयारी में हैं. सुरक्षा एजेंसियों ने भी हालात को देखते हुए पटना स्थित सदाकत आश्रम और अन्य राजनीतिक कार्यालयों की निगरानी बढ़ा दी है. प्रशासन की कोशिश है कि चुनावी गर्मी के बीच किसी तरह की अप्रिय घटना न हो और माहौल नियंत्रण में बना रहे.
बिहार में चुनावी रंग चढ़ा
बिहार की राजनीति इस समय पूरी तरह चुनावी मोड में है. पप्पू यादव का तीखा हमला बीजेपी और कांग्रेस के बीच टकराव को और गहरा कर चुका है. राजनीतिक पंडितों का कहना है कि आने वाले दिनों में बयानबाजी और भी धारदार होगी. जनता के बीच अपनी-अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए दोनों दल हर संभव प्रयास करेंगे. एक तरफ कांग्रेस यह दावा कर रही है कि जनता बदलाव चाहती है और इस बार वह बीजेपी को उखाड़ फेंकेगी. वहीं बीजेपी विश्वास जता रही है कि विकास के मुद्दों पर जनता फिर से उन्हें ही चुनने का मन बना चुकी है.
यह भी पढ़ें
बताते चलें कि बिहार का चुनावी संग्राम इस बार बेहद दिलचस्प होने वाला है. पप्पू यादव के बयानों ने माहौल को और गरमा दिया है. अब देखना यह होगा कि आने वाले दिनों में जनता किस पार्टी के दावों पर भरोसा जताती है. लेकिन इतना तय है कि इस बार का चुनाव सिर्फ सत्ता की लड़ाई नहीं, बल्कि जनता की उम्मीदों और गुस्से की भी परीक्षा बनने जा रहा है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें